सोमवार, 22 जनवरी 2018

महाभारत में सुरुंगा शब्द यूनानीयों का-- तथा बौद्ध कालीन शब्द पाषण्ड

पुरोचनाद् रक्षमाणा : संवत्सरमतन्द्रिता:।
सुरुंगां कारयित्वा तु विदुरेण प्रचोदिता : ।२२।
पुरोचन से रक्षित हो सदा सजग रहकर उन्होंने एक वर्ष तक वहाँ निवास किया ।फिर विदुर की प्रेरणा से पाण्डवों ने एक सुरंग खुदवाई ।
(महाभारत आदि पर्व ६१ वाँ अध्याय )

सुरुंगां विविशुस्तूर्णं मात्रा सार्धम् अरिंदमा: ।१२।
(महाभारत आदि पर्व सम्भव पर्व १४७ वाँ अध्याय)

यदु शिष्यो८सि मे वीर वेतनं दीयताम् मम ।५४।
            (महाभारत में वेतन शब्द प्रयोग)
महाभारत आदि पर्व सम्भव पर्व१३१वाँ अध्याय

त्रि वर्ष कृत यज्ञस्तु गन्धर्वाणामुपप्लवे ।
अर्जुन प्रमुखै: पार्थै: सौवीर : समरे हत:।२०।
न शशाक वशे कर्तुं यं पाण्डुरपि वीर्यवान् ।
सो८र्जुनेन वशं नीतो राजा८८सीद् यवनाधिप: ।२१।
महाभारत आदि पर्व सम्भव पर्व  १३८वाँ अध्याय।
सौवीर देश का राजा , जो गन्धर्वों के उपद्रव के बाद भी तगातार -तीन वर्षों तक यज्ञ करता रहा।
वह युद्ध मे अर्जुन के साथ मारा गया ।पाण्डु भी जिसे न जीत सके
उस यवन देश (यूनान) के राजाको जीत कर अर्जुन ने अपनी अधीन कर लिया ।
यह वर्णन ई०पू० 323 बाद का है ।

चार : सुविहित: कार्य आत्मनश्च परस्य वा ।
पाषण्डांस्तापसादींश्च परराष्ट्रेषु योजयेत् ।६३।
महाभारत आदि पर्व सम्भव पर्व १३८वाँ १४९ अध्याय
( पाषण्ड शब्द अशोक कालीन बौद्धों का पवित्र सम्प्रदाय।
यूनानीयों ने सुरंग शब्द का प्रयोग चौदहवीं शताब्दी से किया है ।
ग्रीक पुरातन कथाओं में सुरंग एक अप्सरोविशेषः है
भाषाविज्ञानी संस्कृत के सुरंग शब्द का विकास ग्रीक भाषा के सिरिंक्स syrinx से ही मानते हैं।
प्राचीन भारोपीय भाषा परिवार की धातु (swer)से बने सिरिंक्स का अर्थ होता है:- ट्यूब, नलिका या पाईप जैसी रचना।
ग्रीक में ही सिरिंक्स का रूपांतर सिरिंग (syringe) में हुआ।
लैटिन में भी इसका यही रूप रहा जिसने अंग्रेजी में सिरिंज Syringe का रूप लिया जिसका मतलब भी पाईप या नलिका होता है।
आधुनिक चिकित्सा में इञ्जेक्शन लगाने के उपकरण को सिरिञ्ज कहा जाता है ; जो एक खोखली, पतली ट्यूब जैसी रचना होती है। ग्रीक भाषा के सिरिंक्स में मूलतः बांस के पोले पाईप का भाव था जिसे फूंक मारकर बजाया जाता है।
किसी नलिका को फूंकने पर वायु तरंगे उसकी दीवारों से टकराती हैं जिससे ध्वनि पैदा होती है।
भाषा विज्ञानियों का मानना है ग्रीक का सिरिंक्स शब्द मूल रूप से हिब्रू से आया है।
हिब्रू में एक धातु है s-r-k या s-r-q जिसमें फुसफुसाने, फूंकने का भाव है जो सीधे सीधे पाईप जैसी संरचना से जुड़ता है।
हिब्रू में मेस्रोकिता और स्रीका जैसे वाद्य हैं जो संस्कृत सुषिर वाद्यों की श्रेणी में आते हैं ।
और फूंक से बजते हैं।स्पष्टत: सिरिंक्स में जो पाईप या नलिका का भाव है । वह हिब्रू मूल से आ रहा है। जल प्रबन्धन प्रणाली के रूप में सिरिंक्स ने ही सेमिटिक परिवार की भाषाओं जैसे सीरियक, अरबी आदि में स्थान बनाया।
ग्रीक भाषा में भी इसकी व्युत्पत्ति- दृष्टव्य है।
__________________________________________
ΕΤΥΜΟΛΟΓΙΑ--
From Greek mythology, as recorded by Ovid.
Syrinx was a nymph,
who when pursued by the god Pan,  fled to the river edge. Calling on help from the river nymphs, she was transformed in a hollow water reed (which were later to become Pan's pipes).
Syringos was therefore the term for a hollow tube and later became used for medical syringes which are also essentially hollow tubes. The spinal cord abnormality, syringomyelia derives from this same root.
Categories: Medical etymology |of
( Medical Dictionary )
syringe (noun.)
"narrow tube for injecting a stream of liquid," early 15th century  (earlier suringa, late 14th century), from Late Latin syringa, from Greek syringa, accusative of syrinx "tube, hole, channel, shepherd's pipe," related to syrizein "to pipe, whistle, hiss," from PIE root *swer- Sanskrit स्वर् (see susurration). Originally a catheter for irrigating wounds; the application to hypodermic needles is from 1884. Related: Syringeal.
susurration (noun)
"a whispering, a murmur," century 1400, from Latin susurrationem (nominative susurratio), from past participle stem of susurrare "to hum, murmur,"  स्वर करना ,भिनभिनाना।
from susurrus "a murmur, whisper," a reduplication of the PIE (Proto-Indo-europian) imitative *swer- "to buzz, whisper"
(source also of Sanskrit (svarati) "sounds, resounds," Greek (syrinx )"flute," Latin (surdus) "dull, mute," Old Church (Slavonic svirati )"to whistle," (Lithuanian surma) "pipe, shawm," German (schwirren) "to buzz," Old English (swearm) "a swarm").
_________________________________________
अर्थात्  ग्रीक पौराणिक कथाओं से सिरिञ्ज का यह सन्दर्भ उद्धृत है ।
जैसा कि  माथॉलिष्ट ओविड द्वारा दर्ज किया गया था।
सिरिंक्स एक अप्सरा थी ;
जिसका भगवान पान द्वारा पीछा किया, वह नदी किनारे से भाग गयी  नदी नालों से सहायता पर पुकारने से, उसे खोखले पानी के रीड (जो बाद में पान की पाइप बनने के लिए प्रयुक्त हुआ) सिरिञ्ज में बदल दिया गया था।
इसलिए सिरिञ्ज एक खोखले ट्यूब के लिए रूढ़ शब्द था । और बाद में मेडिकल सिरिञ्ज के लिए भी उपयोग किया जाता है ;जो कि वास्तव में खोखले ट्यूब हैं ।
रीढ़ की हड्डी की असामान्यता, (syringomyelia) इसी मूल  से निकलाशब्द है ।
श्रेणियाँ: चिकित्सा व्युत्पत्ति |
(चिकित्सा शब्दकोश )
सिरिंज (संज्ञा)
"तरल की एक धारा इंजेक्शन के लिए संकीर्ण ट्यूब," जल्दी 15 वीं सदी (पूर्व स्वरण , देर 14 सदी), ग्रीक सिरिञ्ज से, लैटिन सिरिञ्ज से, सिरिंक्स "ट्यूब, छेद, चैनल, चरवाहा के पाइप" के अनुक्रियात्मक, "पाईप, सीटी, हील, मूल-भारोपीय रूप से" (Susurration )। मूल रूप से सिंचाई के लिए एक कैथेटर;।

सशक्तिकरण (संज्ञा)
"एक फुसफुसाते हुए, एक बड़बड़ाहट," सदी 1400 वीं, लैटिन ससुरात्रेम (नामित संसूर्य) से, पिछले कृत्रिम श्वास से "स्वर सोर , बड़बड़ाहट" के सूसुर "एक बड़बड़ाहट, कानाफूसी" से, मूल-भारोपीय रूप अानुकरणिक * स्वेरेयर "बज़, कानाफूसी" (स्रोत से भी) संस्कृत (svarati)स्वरयति "की आवाज़, (resounds," ग्रीक( syrinx) "बांसुरी," लैटिन (surdus )"सुस्त, मूक," पुराने चर्च स्लाविक श्वेरटी "सीटी," लिथुआनियाई (surma) "पाइप, शाम," जर्मन (schwirren) "buzz करने के लिए," पुराने अंग्रेजी swearm "एक झुंड")।
संस्कृत भाषा में सृ--अङ्गच् नि० (सिँध) सन्धो हला० । २ कैवर्त्तिकायाम् राजनि० ।
सुरङ्गा । 
सीँध इति सुरङ्ग इति च भाषा । 
तत्पर्य्यायः ।  सन्धिला २ सन्धिः ३ ।
इति जटाधरः ॥ 
(यथा महाभारते । १। १४९ । ११। 
ज्ञात्वा तु तद्गृहं सर्व्वमादीप्तं पाण्डु नन्दनाः।
सुरुङ्गां विविशुस्तूर्णं मात्रा सार्द्ध मरिन्दमाः ॥  “
हिन्दी में सुरंग शब्द का अर्थ भूमिगत मार्ग, खोखला स्थान, नाली, आदि होता है। 
सुरंग शब्द का रूढ़ अर्थ भूमिगत मार्ग या मानव निर्मित गुफा-कन्दरा से ही लगाया  लगाया जाता रहा है । जबकि पश्चिमी एशिया में सुरंग एक सुव्यवस्थित और वैज्ञानिक रूप से विकसित जलप्रबंध व्यवस्था का नाम है।
भूमध्यसागरीय देशों में लगभग सभी स्थानों पर यह -व्यवस्था  है।
इसका प्रारम्भ सीरिया से माना जाता है; विद्वानों की एेसी मान्यता है ।
भारत के कर्नाटक में ही सुरंगम् नाम की जलप्रबंध व्यवस्था उसी तरह स्थिर है जैसी पश्चिम एशिया में है।
वैसे राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी कुछ स्थानों पर यह व्यवस्था है।
सुरंग शब्द भारोपीय भाषा परिवार से सम्बद्ध है ।
और सेमिटिक भाषा परिवार में भी है।
विभिन्न भाषा परिवारों में बोली जाने वाली भाषाओं की प्रकृति में चाहे भिन्नता कितनी भी होती हो परन्तु उनमें शब्द निर्माण की प्रकृति और स्थितियां समान होती हैं।
नहर, कैनाल जैसे शब्दों में यह साफ हो चुका है ।
प्राचीन भारोपीय भाषा परिवार की (swer) धातु जिसका संस्कृत रूप है स्वृ जिससे स्वर शब्द बना है।
स्वृ :--शब्द,उपतापयोः
 - स्वरति समो गम्यृछि (1329) तङ्-संस्वरते सवरतिसूति (7244) इति वेट्-स्वरिता स्वर्ता सनीवन्तर्ध (7249) इति सिस्वरिषति सुस्वूर्षति स्वरः शॄस्वृस्निहि (उ0 111) इत्युः-स्वरुर्वज्रम् स्वारयति चुरादौ स्वर आक्षेपे (10251)
अदन्तः [ स्वरयति ] 901
है। बाद में इसमें नाली, पोला स्थान, भूमिगत मार्ग, खदान या गुहा जैसे भाव उद्भूत हुए।
गुफा, सुरंग आदि में संकीर्ण और समानान्तर भित्तियों  के कारण ध्वनि गुञजायमान होती है ।

भाषाविज्ञानी संस्कृत के सुरंग शब्द का विकास ग्रीक भाषा के सिरिंक्स syrinx से भी मानते हैं। प्राचीन भारोपीय भाषा परिवार की धातु swer बने सिरिंक्स का अर्थ होता है ट्यूब, नलिका या पाईप जैसी रचना। ग्रीक में ही सिरिंक्स का रूपांतर सिरिंग syringe में हुआ। लैटिन में भी इसका यही रूप रहा जिसने अंग्रेजी में सिरिंज Syringe का रूप लिया जिसका मतलब भी पाईप या नलिका होता है। आधुनिक चिकित्वा में इंजेक्शन लगाने के उपकरण को सिरिंज कहा जाता है जो एक खोखली, पतली ट्यूब जैसी रचना होती है। ग्रीक भाषा के सिरिंक्स में मूलतः बांस के पोले पाईप का भाव था जिसे फूंक मारकर बजाया जाता है।
किसी नलिका को फूंकने पर वायु तरंगे उसकी दीवारों से टकराती हैं जिससे ध्वनि पैदा होती है।
महाभारत,पुराण रामायण आदि ग्रन्थ इसी काल में लिखे गये।
विचार-विश्लेषण---यादव योगेश कुमार 'रोहि'
ग्राम-आज़ादपुर पत्रालय-पहाड़ीपुर जनपद-अलीगढ़ उ०प्र०।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें