बुधवार, 17 जनवरी 2018

तन्हा तू इस पथ पर अकेला !

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰🌾🌾🌾🌾🏞🏞🏞🏞🏞🏞🏞🏞🏔⛰🏔🛣🛣🛣🛣..

~तन्हा तू इस पथ पर अकेला .
     तन्हा इस दुनियाँ से जाना !
फिर बाँधता है क्यों ख़जाना !
....................................
रोहि अब संकल्प ले ले !
अज्ञानता में तूने पहले .
बालकों से खेल खेले .....
क्या अर्जित किया तूने अभी तक.
अरे सब छूट जाते हैं ये मेले !
सब मेल ये तब तक ही प्यारे .
हो पास कौड़ी धेला अाना !
तू तन्हा इस पथ पर अकेला .
तन्हा इस दुनिया से जाना !!
.....................................
संसार की नदिया सनातन !
ये ज़िन्दगी है एक नौका !
तेज प्रवृत्तियों के प्रवाह हैं  ...
वासनाओं का प्रचण्ड झोका ..!
कर्म और ज्ञान की ले पतवारें!!
तैरकर संयम से
              जिसने भी प्रवाह रोका !!
स्वाभाविकता के वेगो में .
             सदीयों से वहता ज़माना .
फिर मञ्जिलें मिलती नहीं हैं
        बस  वहते ही वहते है जाना !!
तन्हा तू इस पथ पर अकेला .
  तन्हा  इस दुनियाँ से जाना !!
  फिर बाँधता है क्यों ख़जाना !!
........................................
हसीन ये खूबसूरत बालाऐं
यही कयामत और ब़लाऐं ..
तितलियों सी रंगीन  रोहि
मुसाफिर भूल जाते हैं राहें !!
ये दोष तो इनका नहीं है ।
अपने मन को ही क्यों न समझाऐं
इच्छाओं के पढ़ावों पर ही
क्यों ढूँढ़ते हो तुम  ठिकाना !
यह पढ़ाब है एक मुसाफिर खाना ..!
तन्हा तू इस पथ पर अकेला .
तन्हा इस दुनिया से जाना ..
फिर बाँधता है क्यों खजाना ..
..................................
आत्मा मरती नहीं ये
मरता तो केवल ये तन है .
कर्म से संसार रोहि  ..
कर्म एक परिवर्तन है !
काल परिवर्तन कर्म मय
दुःख-सुख इस संसार की लय .
मुग्ध होकर यह ना जाना  !!
तन्हा तू इस पथ पर अकेला .
तन्हा इस दुनियाँ से जाना
फिर बाँधता है क्यों ख़जाना.
🏌🏌🏌🏌🏌🏌🏌🏌🏌🏌🏌🏌🏌🏌🏌🏌🏌🏌🏌🏌🏌
जीवन  की यात्रा अनन्त है
इसकी मञ्जिल भी  न कोई !!
आशाओं के पढ़ाब बहुत हैं .
वहीं ठहर जाते है बटोही !!
ये दुनियाँ आशाओं
            का अनन्त सागर !
यहाँ डूब जाता है
                अक्सर हर कोई !!
किनारों को वही पाते हैं केवल
जो संयम से तैर पाते हैं रोहि !!
________________________________________
............आध्यात्मिक विचारक --- यादव योगेश कुमार रोहि ..✍✍✍✍✍✍.8077160219.☎☎

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें