मंगलवार, 5 सितंबर 2017
(सम्बन्ध सूचक अव्यय विशेष)
Use Of Preposition
Use Of Modals
Use Of Passive Voice
Use Of Much/Many
Use Of Some/Any
Use Of All/Whole
Both/Other/Another
Use Of Each/Every
Use Of Either...Or
Use Of Neither...Nor
Use Of Both...And
Use Of Which
Use Of Since/For
Use Of As/Who
Use Of How/Why
Idioms And Phrases
Preposition
हिंदी वाक्यों मे प्रयुक्त विभिन्न विभक्तियों; जैसे: से, मै,को ,पर ,के इत्यादि को अंग्रेजी भाषा मे Preposition कहा जाता है|
सामान्य रूप से Preposition हिंदी वाक्य मे जिस शब्द के बाद प्रयुक्त होता है अंग्रेजी वाक्य मे वह उस शब्द पूर्व लगता है जैसे :
A-वह मैदान मै दौड़ रहा है | He is running in the field.
B-एक किताब मेज पर रखी है | A book is lying on the table.
वाक्य (A )का Preposition (मै) है जो हिंदी वाक्य मे मैदान के बाद लिखा गया है जबकि अंग्रेजी वाक्य मे in (मे ) field (मैदान ) के पूर्व आया है | इसी प्रकार (b )का Preposition पर है जो हिंदी वाक्य मे मेज के बाद आया है जबकि अंग्रेजी वाक्य मे on (पर ) टेबल के पूर्व आया है
Preposition वाक्य मैं एक ऐसा शब्द होता है जिसका प्रयोग Noun/Pronoun के पूर्व होता है और यह वाक्य मैं प्रयुक्त अन्य शब्दों से Noun/Pronoun का सम्बन्ध व्यक्त करता है |
Preposition is a word placed before a Noun/pronoun, denotes the relation, the person or thing referred by it, has with other words in the sentense.
Use Of In
1-In का अर्थ होता है "में" और इसका प्रयोग हम तब करते हैं जब कोई Noun दूसरे Noun के अंदर पहले से स्थित हो |
We use In, when a Noun is already inside of another noun.
Example-
1- I am sitting in my classroom.
2- He is swimming in the river.
3- He lives in India.
2-In का प्रयोग हम स्थान से पूर्व भी करते हैं यदि किसी वाक्य मैं दो स्थान दिए हों तो छोटे स्थान से पूर्व At एंड बड़े से पूर्व In लगते हैं |
In is used before the name of places also.for small place use "at" and for large place use "In".
Example-
1-I live in Morena.
2-I live at Mahaveer Pura in Morena.
3-In का प्रयोग हम वर्ष,महीने और समय अंतराल के पूर्व भी करते हैं |
Example-
1- I bought a car in 2008.
2- I will go to Gwalior in May.
3- There must be some progress in next quarter.
Use Of Into
Into का अर्थ होता है "में" और इसका प्रयोग हम तब करते हैं जब कोई Noun दूसरे Noun के अंदर पहले से स्थित न हो बल्कि अभी- अभी आया हो |
Example-
1-The teacher entered into the classroom.
2- A coin fell into the water.
3- She Jumped into the river.
Into का प्रयोग हम विभाजन व अवस्था परिवर्तन के लिए भी करते हैं |
Example-
1-The liquid chnaged into solid.
2-He divided his property into three parts.
Use Of On
On का अर्थ होता है "ऊपर" और इसका प्रयोग हम तब करते हैं जब कोई Noun दूसरे Noun के ऊपर संपर्क में पहले से ही हो तब ऊपर शब्द के लिए On का प्रयोग करते हैं |
Example-
1-A cat is sitting on the table
2-They are sitting on chair
Date के पूर्व, दिन के नाम के पूर्व, इलेक्ट्रॉनिक बस्तुओं के पूर्व तथा किसी Topic से पूर्व भी On का प्रयोग करते हैं |
Example-
1-Gandhiji was born on 2nd Oct.
2-I will play circket on Sunday.
3-I heard news on T.V.
4-Write an essay on Wonder Of Science.
Use Of Upon
Upon का अर्थ होता है "ऊपर" और इसका प्रयोग हम तब करते हैं जब कोई Noun दूसरे Noun के ऊपर संपर्क में पहले से न हो बल्कि अभी- अभी आया हो तब ऊपर शब्द के लिए Upon का प्रयोग करते हैं |
Example-
1- A cat jumped upon the table.
2- He jumped upon the bed.
Use of Over
Over का अर्थ होता है "ऊपर" और इसका प्रयोग हम तब करते हैं जब कोई Noun दूसरे Noun के ऊपर तो हो लेकिन संपर्क में नहीं तब ऊपर शब्द के लिए Over का प्रयोग करते हैं |
Example-
1-Fan is moving over us.
2-The birds were flying over the tree.
Use of Above
Above का अर्थ होता है "ऊपर" और इसका प्रयोग हम तब करते हैं जब कोई Noun दूसरे Noun के ऊपर अत्यधिक ऊंचाई पर हो या फैली हुई अवस्था में हो |
Example-
1-The clouds are hovering above us.
2-The stars are twinkling above us.
3-The kites are flying above us.
Use Of Up
Up का अर्थ होता है "ऊपर" और इसका प्रयोग हम उस स्थिति मैं करते हैं जब कोई Noun नीचे से ऊँपर की ओर जाती है |
Example-
1-Stand Up.
2-He is climbing up the tree.
3-His knowledge graph is going up day by day.
Use Of At
At का अर्थ होता है "पर" और इसका प्रयोग हम निश्चित स्थान से पूर्व और यदि दो स्थान दिए हों तो छोटे स्थान से पूर्व, समय (बजे) से पूर्व, किसी व्यक्ति की कला से पूर्व, किसी वाहन की गति से पूर्व, किसी पदार्थ के भाव से पूर्व At का प्रयोग करते हैं |
Morning,Evening से पूर्व In का प्रयोग जबकि Night से पूर्व At का प्रयोग करते हैं |
Example-
1-Gandhiji was born at Porbandar in Gujrat.
2-He is standing at door.
3-He came here at night.
4-I bought 1 kg apple at 100/Kg.
5-My car is running at 80 KM/H.
6-He get up early at 5 AM in the morning.
Use Of Between
Between का अर्थ होता है "बीच में" और इसका प्रयोग हम उस स्थिति में करते हैं जब कोई Noun दो Noun के बीच में स्थित हो |
Example-
1-He is sitting between Ram and Shyam.
2-Put this box between Red and Green box.
3-He devided his property between his two sons
Use Of Among
Among का अर्थ होता है "बीच में" और इसका प्रयोग हम उस स्थिति में करते हैं जब कोई Noun दो से अधिक Noun के बीच में स्थित हो |
Example-
1-He is sitting among Ram,Shyam and Mohan.
2-He distributed his property among poors.
Use Of By
By का अर्थ होता है के द्वारा और इसका प्रयोग हम passive voice मैं subject से पूर्व करते है |
यातायात के साधनो से पूर्व भी By का प्रयोग करते है और By का प्रयोग हम समय पूछ्ने के लिए भी करते है तथा By का प्रयोग हम निश्चित समयावधि मैं तक के अर्थ मैं करते है |
Example-
1- A letter was written by him.
2- The flowers are plueked by Ram.(passive voice मैं subject से पूर्व )
3- She went to gwaliar by bus.( यातायात के साधनो से पूर्व)
4- He goes to mumbai by train.
5- What is the time by your watch.
6- Our course will be finished by end of December.
Use Of "Of"
Of का अर्थ होता है का ,की, के और इसका प्रयोग हम संबंध दर्शाने मैं करते है |
Example-
1- Gold of this ring is pure.
2- Leaves of this tree are green.
Of प्रयोग हम बीमारी के नाम से पूर्व भी करते है यदि मृत्यू का कारण बीमारी है तो उससे पूर्व of का प्रयोग करते है तथा और अन्य कारण है तो from का प्रयोग करते है |
Example-
1- He died of malaria.
2- Many peeple died of cholera.
3- He died from starvation.
Fond के साथ हमेशा of का प्रयोग करते है |
Example-
1- I am fond of teaching.
2- Young Akbar was fond of going on hunting trips.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें