यदुवंश का वर्णन,                      (कार्तवीर्यार्जुन ) 

             सूतजी ने कहा -- 

शतानीक ! राजा ने शौनक से यह जब श्रवण किया था तो वह विस्मित हो गया था और परम प्रीति से पूर्ण चन्द्र की भाँति प्रकाशमान हो गया था ।१ । 

फिर उस राजा ने पूर्ण विधान के साथ शौनक का पूजन किया था। पूजन के उपचारों में बहुमूल्य रत्न , गौ , सुवर्ण और अनेक भाँति के वस्त्र आदि सभी थे ।२ ।

जो भी राजा के द्वारा धन प्रहित किया था उस सबका प्रतिग्रहण करके और ब्राह्मणों को दान करके फिर महर्षि शौनक वहीं पर अन्तर्हित हो गये थे ।३ । 

विशेष- प्रहित= १. प्रेरित। २. फेंका हुआ। क्षिप्त। ३. फटका हुआ। निष्कासित। ४. उपयुक्त। ठीक (को०)। नियुक्त (को०)। आदि अर्थ हैं परन्तु यहाँ प्रसंगानुसार सारयुक्तधन" अर्थ ग्राह्य है।(श्लोक संख्या-३)

ऋषियों ने कहा -

हे भगवन् ! अब हम सब लोग राजा ययाति के वंश का विस्तारपूर्वक श्रवण करना चाहते हैं । आप परमानुकम्पा करके उसका सविस्तृत वर्णन कीजिये जिस समय में वह इस लोक में यदु प्रभृति पुत्रों से समन्वित होकर प्रतिष्ठित हुआ था ।४। 

                श्री सूतजी ने कहा - 

सबसे ज्येष्ठ और उत्तम तेज वाले यदु के वंश का मैं वर्णन करूंगा और विस्तार तथा आनुपूर्वी (क्रमानुसार) के साथ ही कहूंगा । आप लोग तब वक्ता-( कहने वाले) मुझसे सब कुछ समझ लीजिए ।५॥ 

पाँच पुत्रों के नाम:- महाराज यदु के देवताओं के समान पाँच पुत्र सुमुत्पन्न हुए । ये पांचों ही महारथी और महान धुनुर्धर थे इनमें सबसे बड़ा जो था।

सबसे बड़ा सहस्रजित था और सबसे छोटा जो अन्तिम पुत्र था  वह लघु था(सहस्रजित क्रोष्टा नील  अन्तिक और लघुः) । सहस्रजित का दायाद शतजित पार्थिव समुद्भूत हआ था ॥७ ॥

________________


शतजित नाम वाले पुत्र के भी दायाद( पुत्र) परम कीर्ति वाले तीन हुए थे जिनके शुभ नाम १-हैहय - २-हय और ३-वेणुहय थे । हैहय का जो दायाद उत्पन्न हुआ था वह धर्मनेत्र इसशुभ नाम से विख्यात हुआ था । 

धर्मनेत्र का दायाद कुन्ति हुआ और कुन्ति का आत्मज "संहत नाम वाला हुआ था ।६ । 

संहत का पुत्र महिष्मान् नाम वाला पार्थिव हुआ था । महिष्मान् का पुत्र परम प्रतापधारी रुद्रश्रेण्य ने जन्म ग्रहण किया था । १०। 

यह वाराणसी में राजा हुआ था जिसका वर्णन पूर्व में ही किया जा चुका है रुद्रश्रेण्य का पुत्र दुर्दम नाम वाला राजा हुआ था ।११॥ 

फिर इस दुर्दम का पुत्र परम बुद्धिमान और बल वीर्य से संयुक्त कनक नामवाला हुआ था । इस कनक के चार दायाद लोक में परम-प्रसिद्ध हुए थे।१२।  

इन चारों के नाम कृतवीर्य-कृताग्नि-कृतवर्मा और चौथा कृतौजा थे। कृतवीर्य से ही अर्जुन समुत्पन्न हुआ था।१३।

इसके एक संहस्रहाथ थे यह सातों द्वीपोंका राजा हुआ था इस राजा ने दश हजार(सहस्र)वर्ष तक परम दुश्चर तपस्या की थी ।१४

कार्तवीर्य का अत्रि के पुत्र दत्तात्रेय से वरदान प्राप्त करना:-

इस कार्तवीर्य ने अत्रि के पुत्र दत्तात्रेय की समाराधना की थी। हे पुरुषोत्तम ! उसके द्वारा इसको चार वरदान दिये गये थे ।१५ ॥

सबसे प्रथम उस राजश्रेष्ठ ने एक सहस्र बाहु प्राप्त करने का वरदान मांगा था । अधर्म का समाचरण करने वाले का सत्पुरुषों से निवारण करने का वरदान प्राप्त किया था ।१६ । 

युद्ध के द्वारा सम्पूर्ण भूमण्डल पर विजय प्राप्त करके धर्म के ही द्वारा सब पृथिवी का अनुपालन करना प्राप्त किया था । सग्राम में वर्तमान का वध भी हो ती किसी अधिक से ही होवे ।१७ । 

उस सहस्रबाहु ने इस पृथिबी को जो सम्पूर्ण सात द्वीपों से युक्त पर्वतों के सहित और समुद्र से घिरी हुई थी उस सबको क्षात्र -विधि के द्वारा ही जीत लिया था ।१८ । 

उस धीमान् की जैसी इच्छा थी उसी के अनुसार एक सहस्रबाहु समुत्पन्न हो गई थीं । रथ और ध्वज भी समुत्पन्न हुए थे ऐसा ही अनुश्रवण करते हैं ।१९ । 

उस राजा के द्वारा द्वीपों में दश सहस्र यज्ञ निर्गल(अवरोध रहित) होकर उस धीमान् के निवृत्त हुए थे ऐसा भी सुना जाता है।२० । 

उस महान् राजा के सभी यज्ञ अत्यधिक दक्षिणा वाले सम्पन्न हुए थे ।उन सभी यज्ञों में सुवर्ण के युप थे और सभी सुवर्ण की वेदियों वाले थे।२१ ।

सब विमानों में स्थित देवों के साथ प्राप्त हुए गन्धर्व और अप्सराओं से समलंकृत नित्य ही  उपशमित =(जिसका उपशमन कर दिया गया हो अथवा  निवारित)रहा करते थे ।२२ । 

उससे यज्ञ में गन्धर्व तथा नारद ने कातवीर्य राजर्षि की महिमा को देखकर उनकी गाथा का गायन किया था ।२३ ।

निश्चय ही क्षत्रिय गण कातवीर्य की गति को नहीं प्राप्त होंगे जिस प्रकार के इसके यज्ञ - दान - तप विक्रम और श्रुतेन (सुने हुए कथनों के द्वारा)आदि हैं इस तरह के सभी विधान अन्य क्षत्रियों के सर्वथा है ही नहीं ।२४ । 

वह सहस्रबाहु राजा खड्ग धारण करने वाला तथा शरासन ग्रहण किए हुए रथी होकर" सातो द्वीपों में अनुचरण करते हुए योगी होकर तस्करों को देखा करता था ।२५ "वह नराधिपति पिचासी सहस्र वर्षों ( 85 हजार वर्ष)तक सम्पूर्ण रत्नों से सम्पन्न होता हुआ इस भूमण्डल का चक्रवर्ती सम्राट हुआ था ।२६ । वही पशुओं के पालन करने वाला (गोपाल)- हुआ था और वह ही क्षेत्रपाल( कृषक) भी हुआ था । बह वृष्टि के द्वारा पर्जन्य हुआ था और योगी होने के कारण से वही अर्जुन हो गया था।२७ ।

यह सम्राट एकसहस्र(हजार) बाहुओं के द्वारा धनुष की डोरी के घातों से कठिन त्वचा से युक्त हो गया था जैसे शरदकाल का एकसहस्र रश्मियों से सम्पन्न सूर्य हो जाता है।२८। 

महान् मति वाले इसने महिष्मती पुरी में मनुष्यों के मध्य में कर्कोटक के पुत्र नाग को जीतकर उसी पुरी को निवेशित कर दिया था।२६। 

यह प्रावट् काल( वर्षाकाल ) में भी समुद्र के वेग का सेवन किया करता था । यह महामति प्रतिस्रोतों को सुख से (उद्भिन्न) करता हुआ क्रीडा(खेल)करता हुआ विचरण किया करता था।३० । 

खेलते -उछलते उसके द्वारा जल में लहरों से  माला बना दी जाती थीं ।(स्रग्दाममालिनी] (वह माला जिसका दाम(सूत) फूलों का गुच्छा हो ) तब अपनी भृकुटी में भय लेकर नर्मदा चकित होकर राजा के समीप में आ गई  ।३१।
वह अपनी सहस्रबाहुओं से महार्णव( जलसमूह) के अवगाहन करने पर उद्याम वेग वाली नर्मदा को प्रावृड कालीन ( वर्षाकालीन) कर देता है ।३२ ॥ 

उसकी सहस्रबाहुओं से महोदधि के क्षोम्यमान होने पर पाताल में संस्थित महासुर अत्यन्त ही निश्चेष्ट हो जाते है ।३३ । 

सहस्र हाथों में सागर का आलोड़न करता हुआ ही उसके द्वारा तोड़ी हुई महान् तरङ्गों में विलीन मीन ( मछली) और महातिमि( समुद्र में रहनेवाला मछली )के आकार का एक बड़ा भारी जंतु  ) को मारुत से आबिद्ध फेनों के ओघ( धारा) वाला तथा आवर्तो (भवरों )वाली नदी को समक्षिप्त होने से दुःसह करता है । जिस समय में मन्दार पर्वत के क्षोभ से चकित अमृत के उत्पादन को शङ्का वाले महान सर्प निश्चल मुख वाले हो जाते हैं । जिस प्रकार से सायंकाल में निर्वात से स्तिमित ( भीगे हुए) कदली खण्डों की दशा होती है वैसी दशा उन महान जलीय सर्पों की होती थी  ।३४- ३६ ।

विशेष-महातिमि( समुद्र में रहनेवाला मछली )के आकार का एक बड़ा भारी जंतु । विशेष—लोगों का अनुमान है कि यह जंतु ह्वेल है।

एवं बध्वा धनुर्ज्यायामुत्सिक्तं पञ्चभिः शरैः।
लङ्कायां मोहयित्वा तु सबलं रावणं बलात्।३७।
और धनुष् की डोरी मेंबाँधकर पाँच वाणों उत्सिक्त(जिसका उत्सेक हुआ हो)कर लंका में मोहित करके बलवान् रावण को जीत कर बाँधकर महिष्मती नगरी को लाया और उसे वहीं नगर में बाँध दिया। तब वहाँ जाकर पुलस्त्य ने अर्जुन को प्रसन्न किया।
निर्जित्य बध्वा चानीय माहिष्मत्यां बबन्ध च।
ततो गत्वा पुलस्त्यस्तु अर्जुनं संप्रसादयत्।३८।

लङ्कापुरी में बलवान् रावण को बलपूर्वक मोहित करके पांच शरों से उत्सिक्त करके धनुष की ज्या से इस प्रकार से बांध दिया था और उसको जीत करके तथा बाँध करके माहिष्मती अपनी पुरी में ले आया था तथा बाँधकर रख छोड़ा था। इसके अनन्तर पुलस्त्य ऋषि वहाँ आये थे और उन्होने सहस्रार्जुन को प्रसन्न किया था।३७-३८ । 

पुलस्त्य ऋषि ने यहाँ पर सान्त्वना दी थी और फिर पौलस्त्य ( रावण ) को छोड़ दिया था । उसकी सहस्र बाहुओं में ज्यातल का महान शब्द हुआ था ।३९।

यह घोष उसी भांति हुआ था जैसा कि युगान्त के समय में होने वाले सहस्रों मेघों के आस्फोट से अग्नि का घोष हुआ करता है । अहोवत ! (बड़े ही आश्चर्य की बात) कि विधाता की वीरता को भार्गवने छिन्न कर दिया ।४०। 

जिस समय में भार्गव प्रभु ने इसकी ' सहस्रबाहुओं का छेदन हेमताल वन की भांति किया था और जहाँ पर आप प्रभु ने सक्रुद्ध होकर अर्जुन को शाप दिया था-हे अर्जुन ! क्योंकि मेरा परम प्रसिद्ध  वन तुमने जला दिया इसलिए इस दुस्तर किए गये कर्म को अहंकार ही हरण करेगा।४१-४२। 

बलवान तपस्वी और ब्राह्मण भार्गव पहिले वेग के साथ तेरी सहस्रबाहुओं का छेदन करके फिर तेरा वही वध भी कर देंगे।४३ । 

सूतजी ने कहा - उस समय में उसकी मृत्यु शाप के द्वारा राम ही थे । धीमान ने राजर्षि से पहिले ही इस प्रकार का वरदान स्वयं ही वरण कर लिया था ।४४।

उसके एक सौपुत्र हुए थे उनमें पांच तो महारथी थे । ये सब कृतास्त्र-(अस्त्र के प्रयोग में कुशल) बलशाली ,शूरवीर ,धर्मात्मा और महान् बलशाली थे ।४५।

हे विशाम्पते ! शूरसेन,शूर,धृष्ट,क्रोष्टा , जयध्वज,वैकर्ता और अवन्ति ये उनके नाम थे ।४६ ।

जयध्वज का पुत्र महान बलवान तालजंघ हुआ था  उसके भी एकसौ पुत्र थे जो पुत्र थे वो सर्व तालजंघ नाम से प्रसिद्ध थे ।४७ । 

उन हैहय महात्माओं के पांच कुल विख्यात थे । वीतिहोत्र - शरयात - भोज - अवन्ति - कुण्डिकेरा विक्रान्त और तालजंध थे । वीतिहोत्र का पुत्र भी आनर्त नाम वाला महान् वीर्यवान् हुआ था उसका पुत्र दुर्जेय था जो शत्रुओं का कर्शन(दुर्बल) करने वाला था।४८-४६ ।

सद्भावेन महाराज ! प्रजा धर्मेण पालयन्।
कार्तवीर्यार्जुनो नाम राजा बाहुसहस्रवान्।५०

हे महाराज ! कातवीर्यार्जुन नाम वाला राजा एक सहस्रबाहुओं से समन्वित था और सद्भावना से धर्म के साथ प्रजा का परिपालन किया करता था ।५० ।  

_________________

येन सागरपर्यन्ता धनुषा निर्जिता मही।
यस्तस्य कीर्तयेन्नाम कल्यमुत्थाय मानवः।५१।
न तस्य वित्तनाशः स्यान्नष्टञ्च लभते पुनः।
कार्त्तवीर्यस्य यो जन्म कथयेदिह धीमतः।।
यथावत् स्विष्टपूतात्मा स्वर्गलोके महीयते।५२।

वह ऐसा प्रतापी राजा हुआ था जिसने अपने धनुष के द्वारा सागर पर्यन्त भूमि को जीत लिया था । जो मानव प्रात: काल में ही उठकर उसके शुभ नाम का कीर्तन किया करता है उसके वित्त( धन) का कभी भी नाश नहीं होता है और जो किसी का वित्त नष्ट भी हो गया हो तो यह नष्ट हुआ धन पुनः प्राप्त हो जाया करता है । 

परम धीमान् कीर्तवीर्य के जन्म की गाथा को कोई मनुष्य कहता है तो वह मानव यथावत् स्विष्ट पूतात्मा होकर स्वर्गलोक में प्रतिष्ठा को प्राप्त किया करता है।५१-५२।"

इस प्रकार मत्स्य पुराण  के ४३ वाँ अध्यायः के अन्तर्गत "यदुवंशवर्णनम्नामक"  अध्याय समाप्त हुआ

______________    

इसी प्रकार का वर्णन लिंग पुराण में है देखे निम्न श्लोकों को-

श्रीलिंगमहापुराणे पूर्वभागे वंशानुवर्णनंनामाष्टषष्टितमोऽध्यायः।। ६८।

                   सूत उवाच!

यदोर्वंशं प्रवक्ष्यामि ज्येष्ठस्योत्तमतेजसः।।संक्षेपेणानुपूर्व्याच्च गदतो मे निबोधत।१।

यदोः पुत्रा बभूबुर्हि पञ्च देव सुतोपमाः।।सहस्रजित्सुतो ज्येष्ठः क्रोष्टुर्नीलोजको लघुः।२ ।

सहस्रजित्सुतस्तद्वच्छतजिन्नाम पार्थिवः।        सुताः शतजितः ख्यातास्त्रयः परमकीर्तयः।३।

हैहयश्च हयश्चैव राजा वेणुहयश्च यः।              हैहयस्य तु दायादो धर्म इत्यभिविश्रुतः।४।

तस्य पुत्रोभवद्विप्रा धर्म नेत्र इति श्रुतः।।    धर्मनेत्रस्य कीर्तिस्तु संजयस्तस्य चात्मजः।५ ।

सञ्जयस्य तु दायादो महिष्मान्नाम धार्मिकः।।आसीन्माहिष्मतः पुत्रो भद्रश्रेण्यः प्रतापवान्।६ ।

भद्रश्रेण्यस्य दायादो दुर्दमो नाम पार्थिवः।।     दुर्दमस्य सुतो धीमान्धनको नाम विश्रुतः।।७ ।।

धनकस्य तु दायादाश्चत्वारो लोकसंमताः।।कृतवीर्यः कृताग्निश्च कृतवर्मा तथैव च।८ ।

कृतौजाश्च चतुर्थोभूत्कार्तवीर्यस्ततोर्जुनः।        जज्ञे बाहुसहस्रेण सप्तद्वीपेश्वरोत्तमः।६८.९ ।

तस्य रामस्तदा त्वासीन्मृत्युर्नारायणात्मक।        तस्य पुत्रशतान्यासन्पंच तत्र महारथाः।१०।

कृतास्त्रा बलिनः शूरा धर्मात्मानो मनस्विनः।    शूरश्च शूरसेनश्च धृष्टः कृष्णस्तथैव च। ६८.११ ।

जयध्वजश्च राजासीदावन्तीनां विशाम्पतिः।।जयध्वजस्य पुत्रोभूत्तालजंघो महाबलः।१२। 

शतं पुत्रास्तु तस्येह तालजंघाः प्रकीर्तिताः।।      तेषां ज्येष्ठो महावीर्यो वीतिहोत्रोऽभवन्नृपः।१३ ।

वृषप्रभृतयश्चान्ये तत्सुताः पुण्यकर्मणः।।        वृषो वंशकरस्तेषां तस्य पुत्रोभवन्मधुः।१४।

मधोःपुत्रशतं चासीद्वृष्णिस्तस्य तु वंशभाक्।।वृष्णेस्तु वृष्णयःसर्वे माधोर्वै माधवाःस्मृताः।।

यादवा यदुवंशेन निरुच्यन्ते तु हैहयाः।१५।     तेषांपञ्चगणा ह्येते हैहयानां महात्मनाम्।१६ 

वीतिहोत्राश्च हर्याता भोजाश्चावन्तयस्तथा।शूरसेनास्तु विख्यातास्तालजंघास्तथैव च।१७।

शूरश्च शूरसेनश्च वृषः कृष्णस्तथैव च।।      जयध्वजः पंचमस्तु विख्याता हैहयोत्तमाः।१८।

शूरश्च शूरवीरश्च शूरसेनस्य चानघाः।।          शूरसेना इति ख्याता देशास्तेषां महात्मनाम्।१९ ।

वीतिहोत्रसुतश्चापि विश्रुतोऽनर्त इत्युत।।        दुर्जयः कृष्णपुत्रस्तु बभूवामित्रकर्शनः।२० ।

क्रोष्टुश्च श्रृणु राजर्षे वंशमुत्तमपौरुषम्।        यस्यान्वये तु संभूतो विष्णुर्विष्णुकुलोद्वहः।२१।

क्रोष्टोरेकोऽभवत्पुत्रो वृजिनीवान्महायशाः।।     तस्य पुत्रोभवत्स्वाती कुशंकुस्तत्सुतोभवत्।२२ ।

अथ प्रसूतिमिच्छन्वै कुशंकुः सुमहाबलः।।महाक्रतुभिरीजेसौ विविधैराप्तदक्षिणैः।२३। 

जज्ञे चित्ररथस्तस्य पुत्रः कर्मभिरन्वितः।।          अथ चैत्ररथो वीरो यज्वा विपुलदक्षिमः।२४।

शशबिंदुस्तु वै राजा अन्वयाद्व्रतमुत्तमम्।।चक्रवर्ती महासत्त्वो महावीर्यो बहुप्रजाः।२५ ।

शशबिंदोस्तु पुत्राणां सहस्राणामभूच्छतम्।।  शंसंति तस्य पुत्राणामनंतकमनुत्तमम्।२६ ।।

अनंतकात्सुतो यज्ञो यज्ञस्य तनयो धृतिः।।उशनास्तस्य तनयः संप्राप्य तु महीमिमाम्।२७ ।।

आजहाराश्वमेधानां शतमुत्तमधार्मिकः।।स्मृतश्चोशनसः पुत्रः सितेषुर्नाम पार्थिवः।२८ ।।

मरुतस्तस्य तनयो राजर्षिर्वंशवर्धनः।              वीरः कंबलबर्हिस्तु मरुस्तस्यात्मजः स्मृतः।२९ ।

पुत्रस्तु रुक्मकवचो विद्वान्कंबलबर्हिषः।।      निहत्य रुक्मकवचो रीरान्कवचिनो रणे।।३०।

धन्विनो विशितैर्बाणैरवाप श्रियमुत्तमाम्।।      अश्वमेधे तु धर्मात्मा ऋत्विग्भ्यः पृथिवीं ददौ।३१।

जज्ञे तु रुक्मकवचात्परावृत्परवीरहा।।            जज्ञिरे पंच पुत्रास्तु महासत्त्वाः परावृतः।३२ ।।

रुक्मेषुः पृथुरुक्मश्च ज्यामघः परिघं हरिः।     परिघं च हरिं चैव विदेहेषु पिता न्यसत्।३३। 

रुक्मेषुरभवद्राजा पृथुरुक्मस्तदाश्रयात्।।         तैस्तु प्रव्राजितो राजा ज्यामघोऽवसदाश्रमे।३४।

प्रशांतः स वनस्थोपि ब्राह्मणैरेव बोधितः।।     जगाम धनुरादाय देशमन्यं ध्वजी रथी।३५ ।

नर्मदातीरमेकाकी केवलं भार्यया युतः।।      ऋक्षवंतं गिरं गत्वा त्यक्तमन्यैरुवास सः।३६ ।

ज्यामघस्याभवद्भार्या शैब्या शीलवती सती।।    सा चैव तपसोग्रेण शैब्या वै संप्रसूयत।।३७।।

सुतं विदर्भ सुभगा वयःपरिणता सती।।राजपुत्रसुतायां तु विद्वांसौ क्रथकैशिकौ।३८। 

पुत्रौ विदर्भराजस्य शूरौ रणविशारदौ।।रोमपादस्तृतीयश्च बभ्रुस्तस्यात्मजः स्मृतः।३९।।

सुधृतिस्तनयस्तस्य विद्वान्परमधार्मिकः।।कौशिकस्तनयस्तस्मात्तस्माच्चैद्यान्वयः स्मृतः।४०।

क्रथो विदर्भस्य सुतः कुंतिस्तस्यात्मजोऽभवत्।।कुंतेर्वतस्ततो जज्ञे रणधृष्टः प्रतापवान्।४१ ।।

रणधृष्टस्य च सुतो निधृतिः परवीरहा।।          दशार्हो नैधृतो नाम्ना महारिगणसूदनः।४२।

दर्शार्हस्य सुतो व्याप्तो जीमूत इति तत्सुतः।।जीमूतपुत्रो विकृतिस्तस्य भीमरथः सुतः।४३। 

अथ भीमरथस्यासीत्पुत्रो नवरथः किल।।दानधर्मरतो नित्यं सत्यशीलपरायणः।।४४।

तस्य चासीद्दृढरथः शकुनिस्तस्य चात्मजः।।तस्मात्करंभः संभूतो देवरातोऽभवत्ततः।४५। 

देवरातादभूद्राजा देवरातिर्महायशाः।।    देवगर्भोपमो जज्ञे यो देवक्षत्रनामकः।४६ ।

देवक्षत्रसुतः श्रीमान् मधुर्नाम महायशाः।।      मधूनां वंशकृद्राजा मधोस्तु कुरुवंशकः।४७ ।

कुरुवंशादनुस्तस्मात्पुरुत्वात्पुरुषोत्तमः।।    अंशुर्जज्ञे च वैदर्भ्यां भद्रवत्यां पुरुत्वतः।४८ ।।

ऐक्ष्वाकीमवहच्चांशुः सत्त्वस्तस्मादजायत।।सत्त्वात्सर्वगुणोपेतः सात्त्वतः कुलवर्धनः।४९ ।

ज्यामघस्य मया प्रोक्ता सृष्टिर्वै विस्तरेण वः।।       यः पठेच्छृणुयाद्वापि निसृष्टिंज्यामघस्य तु।५० ।

प्रजीवत्येति वै स्वर्गं राज्यं सौख्यं च विंदति।५१।

इति श्रीलिंगमहापुराणे पूर्वभागे वंशानुवर्णनंनामाष्टषष्टितमोऽध्यायः।। ६८।