आरती-मैं तेरे गुण गाऊँ गजानन ।
पहले तुम्हें मनाऊँ।
____________________
★-टेक-★
मैं तेरे गुण गाऊँ ।
पहले तुम्हें मनाऊँ।
तेरे ही गुण गाऊँ गजानन।
पहले तुम्हें मनाऊँ।
_____________________
★-अन्तरा-★
हरे-हरे गुबरन अँगन लिपाऊँ
मुतियन चौक पुराऊँ।
हरे-हरे गुबरन अँगन लिपाऊँ
मुतियन चौक पुराऊँ।
तेरे ही गुण गाऊँ !
मैं तेरे ही गुण गाऊँ !
पहले तुम्हें मनाऊँ।
_________________________
★-अन्तरा-★
धूप दीप से करूँ आरती
चन्दन तिलक लगाऊँ।
धूप दीप से करूँ आरती
चन्दन तिलक लगाऊँ।
_______
तेरे ही गुण गाऊँ गजानन !
मैं तेरे गुण गाऊँ
पहले तुम्हें मनाऊँ।
मैं तेरे गुण गाऊँ गजानन
पहले तुम्हें मनाऊँ।
_____________________
★-अन्तरा-★
भीर पड़ी तेरे भक्त जनों पर बारम्बार बुलाऊँ।
_____________
भीर पड़ी तेरे भक्त जनों पर बारम्बार बुलाऊँ।
____________________
तेरे ही गुण गाऊँ !
मैं तेरे गुण गाऊँ गजानन
पहले तुम्हें मनाऊँ।
मैं तेरे गुण गाऊँ गजानन
पहले तुम्हें मनाऊँ।
______________
मैं भक्त तेरे चरण को चेरो
चरणन शीश झुकाऊँ।
_____________
मैं भक्त तेरे चरण को चेरो
चरणन शीश झुकाऊँ।
____________________
मैं तेरे गुण गाऊँ !
तेरे ही गुण गाऊँ गजानन
पहले तुम्हें मनाऊँ।
तेरे ही गुण गाऊँ गजानन
पहले तुम्हें मनाऊँ।
___________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें