बुधवार, 12 मई 2021

घोष आभीर और गुर्जर ....

आचाराधेन तत्साम्याद्- आभीराश्च स्मृता इमे ।।
आभीरा: शूरजातीया गोमहिषादि वृत्तय: ।।
घोषादि शब्द पर्याया: पूर्वतो न्यूनतां गता: ।।९।।

भाषानुवाद–आचरण में आभीर भी वैश्यों के समान जाने जाते हैं । ये शूर जातीया होते हैं ।
तथा गाय भैस के पालन द्वारा अपना जीवन निर्वाह करते हैं ।
 इन्हें घोष भी कहा जाता है ये पूर्व कथित वैश्यों से कुछ नयून माने जाते हैं ।९।।

किञ्चिद् अभीर तो न्यूनाश्च छागादि पशुवृत्तय:।
गोष्ठप्रान्त कृतावासा: पुष्टांगा गुर्जरा: महाबला: स्मृता :।।१०।

भाषानुवाद – अहीरों से कुछ हीन बकरी आदि पशुओं को पालन करने वाले  तथा गोष्ठ की सीमा पर वास करने वाले गोप ही गुर्जर कहलाते हैं
ये भी प्राय हृष्ट-पुष्टांग वाले महाबली होते हैं ।१०।

वास्तव में उपर्युक्त रूप में वर्णित तथ्य की अहीर और गुर्जरों के यदुवंश से उत्पन्न होकर भी वैश्य और शूर वीर होने के हैं ।
गोपालन करने से ये  से ही वैश्य होने के तथ्य
शास्त्र सम्मत व युक्ति- युक्त नहीं हैं । 

क्योंकि गाय तो राजा महाराजा और ऋषि मुनि भी पालते रहे हैं।
______________
सन्दर्भ ग्रन्थ -: वैष्णव ग्रन्थ श्रीश्रीराधागणोद्श्यदीपिका"
गोपाल चम्पू , श्री वृन्दावन चम्पू आदि-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें