शनिवार, 9 अक्तूबर 2021

क्रोध उत्साह और भय


यह स्थाई भाव इन्द्रियों से सम्पूर्ण शक्ति संग्रहीत करके स्वाभिमान का प्रहरी बनकर और प्रतिद्वंद्वीयों के समक्ष तनकर उत्साह नामक स्थाई भाव का जागरण करते हुए वीर रस का भी सृजन करता है ।
युद्ध के मैदान में वीरों का सारथी क्रोध ही है ।
अन्यथा विना क्रोध के वीरता ही समाप्त हो जाऐगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें