मंगलवार, 15 जनवरी 2019

Conjunctions के प्रयोग में की जाने वाली गलतियॉं

Conjunctions के प्रयोग में की जाने वाली गलतियॉं Conjunctions के प्रयोग में की जाने वाली गलतियॉं Although/Though के बाद Yet या Comma का प्रयोग किया जाता है जैसे- Although he walked fast yet he missed the train. Both के बाद हमेशा and का प्रयोग होता है न कि else, but या as well as का प्रयोग किया जाता है जैसे- both Rekha and Shila have gone out. Scarcely/Hardly के बाद when या before का प्रयोग होता है जैसे- Scarcely had he gone out of the office when it began to train. Least के बाद हमेशा should का प्रयोग होता है इसके साथ not का प्रयोग नहीं होता है जैसे- work hard lest you should fail. Rather तथा other के बाद हमेशा का than प्रयोग होता है जैसे- she has no other choice than to go there. whether के बाद हमेशा or का प्रयोग होता है ।

जैसे- I don’t care whether they go or stay.

Not only के बाद हमेशा but also का प्रयोग होता है इनके द्वारा हमेशा एक प्रकार के शब्दों (subjects, objects, verbs) आदि को जोडा जाता है
Neither…..nor तथा Either…or का प्रयोग होता है इनके द्वारा भी एक ही प्रकार के शब्दों को जोडा जाता है
Until का प्रयोग समय क्र लिए तथा unless का प्रयोग शर्त के लिए किया जाता है until/unless के साथ Not का प्रयोग नहीं होता है
जैसे- They cannot do well unless they work hard.

Such के बाद सामान्यत: as का प्रयोग किया जाता है जैसे- she is not such a good dancer as we expected. लेकिन such केबाद that का प्रयोग होता है यदि वाक्यों से कारण (cause) या परिणाम (result/effect) का बोध हो
Because, since, As, As soon as के बाद therefore, thus आदि का प्रयोग नहीं होता है
The same के बाद Relative Pronoun thatया as का प्रयोग होता है
जैसे- She is the same girl that met me yesterday.

यदि वाक्य में verb स्पष्ट न हो तो as का प्रयोग किया जाता है
जैसे- This is the same pen as mine.

Else के बाद but का प्रयोग होता है than का नहीं

जैसे- I want nothing else but to meet her.

Not/never के बाद or का प्रयोग होता है nor का नहीं
जैसे- we have never met her or written to her.

So….As का प्रयोग Negative वाक्य में होता है जबकि As…..asका प्रयोग Negative तथा Affirmative दोनों में होता है
जैसे- He is not so good as Avinash., He is as good as Avinash.

No sooner के बाद हमेशा than का प्रयोग होता है when, then, but, that, a आदि का नहीं
जैसे- No sooner had he reached home than she left.

#Conjunctions Rules in Hindi

जो शब्‍द अथवा शब्‍द समूह दो words दो phrases अथवा दो clauses को जोडने का कार्य करें उसे  Conjunction कहते हैं

कुछ महत्‍वपूर्ण कंजक्‍शन और उनका प्रयोग – Some Important Conjunction and Their Use

Either….or/Nither….nor

Either के साथ हमेशा Or का और Nither के साथ हमेशा Nor प्रयोग किया जाता है
जैसे –
Either Tea or Coffee
Nither Mohit Nor his Friends Have Come
Not Either…..Or

Not Either के साथ हमेशा Or का प्रयोग किया जाता है Nor का नहीं
जैसे –
Your House is not Either beautiful or useful.
Both……and

Both के साथ and का प्रयोग किया जाता है और इनके साथ verb हमेशा Plural प्रयोग होता है
जैसे –
Both Mohit and Vinay have come
Sita is both intelligent and laborious .
When/While

जब एक कार्य के समाप्‍त होने के बाद दूसरा कार्य होता है तो Whan का प्रयोग होता है और जब दोनों कार्य एक साथ चल रहे हों तो While का प्रयोग किया जाता है
जैसे –
When the child saw its parents, it became happy.
I met Mr.Rohan While I was Walking in the garden.
Not only…….But also

Not only के साथ हमेशा But/But also का प्रयोग किया जाता है ऐसे वाक्‍यों में Verb हमेशा दूसरे Subject के अनुसान प्रयोग किया जाता है
जैसे –
Not only He But also I have go there.

Tag – ,Learn English Rapidly, Types of Conjunctions, Different types of conjunctions, conjunctions worksheets,

Conjunctions - समुच्चयबोधक
Conjunctions are the words that join and link two or more sentences or two parts of a sentence together.
समुच्चयबोधक शब्द दो वाक्यों को या वाक्यों के दो भाग को जोड़ता है ।
Common Conjunctions are - and, but, or, nor, for, yet, so, although, because, since, unless, when, while, where etc.
Example: He is sitting at the dining table but he is not eating. (The conjunction "but" joins two sentences (1) He is sitting at the dining table. (2) He is not eating.)
वह खाने की टेबल पर बैठा है परंतु खाना नही खा रहा है । (समुच्चयबोधक शब्द "परंतु/but" दो वाक्यों को जोड़ रहा है - (1) वह खाने की टेबल पर बैठा है । (2) वह खाना नही खा रहा है) ।


Types of Conjunctions
There are mainly two types of Conjunctions

Coordinating Conjunction
Subordinate Conjunction

Coordinating Conjunctions
Coordinating conjunctions are used when we want to join two equal parts of a sentence. These parts are similar in importance and level in our speech.
Coordinating conjunction शब्द तब प्रयोग किये जाते हैं जब हम वाक्य के दो बराबर/स्वतंत्र भाग जोड़ना चाहते हैं । ये भाग महत्व और दर्जे में हमारी स्पीच में समान है ।
(e.g. And , Now ,But , Still , So , Only , Therefore , For , However , Hence , Either...or... , Neither... nor... , Both... and , While , Then)
Examples:
He has applied for a job therefore he has joined a coaching class.
I requested him but he did not give his pen.
Everyone has finished their lunch hence they are going to sleep.
He has either purchased a shirt or a pant.
Do not talk over mobile while you are driving.
He is hungry so he is crying.
TOP


उसने नौकरी के लिए आवेदन किया है इसलिए उसने कोचिंग क्लास जॉइन की है ।
मैने उससे रिक्वेस्ट की परंतु उसने अपना पेन नही दिया ।
हर एक ने अपना लंच खत्म कर लिया इसलिए वे सोने जा रहे हैं ।
उसने या तो शर्ट खरीदी है या पेन्ट ।
ड्राइविंग करते हुए मोबाइल पर बात मत करो ।
वह भूखा है इसलिए वह रो रहा है ।

Subordinate Conjunctions
Subordinate/Subordinating conjunctions join subordinate clause with main clause of the sentence. Subordinate clause is a combination of words which requires main clause to complete the meaning and sentence. Subordinate Conjunctions are used to join the words or group of words which are dependent on each other.
Subordinate conjunction शब्द उपवाक्य को मुख्य वाक्य से जोड़ते हैं । उपवाक्य उन शब्दों का समुह है जिसे वाक्य का पूरा अर्थ व्यक्त करने के लिए मुख्य वाक्य की जरूरत होती है । Subordinate Conjunction उन शब्दों या शब्दों के समुह को जोड़ने के लिए प्रयुक्त होते हॆं जो एक दूसरे पर निर्भर हैं ।
(e.g. if, before, how, once, since, till, until, when, where, whether, while, after, although, because, how, provided that, as soon as, even if,



Examples:
Please complete your homework before your paapaa comes.
Please inform me as soon as he reaches.
He will go to London if he gets Visa.
He will not agree to marry her even if they offer him a big flat.
Although he studied hard, he could not qualify the exam.
Since he has crossed the age of 25 years, he could not apply for the job.

तुम्हारे पापा के आने से पहले, अपना होमवर्क पूरा कर लो ।
कृपया जैसे ही वह आए, मुझे सूचित करें ।
वह लंदन जाएगा अगर उसे वीज़ा मिल जाए ।
वे अगर बड़ा फ्लेट देने का ऑफर करें तब भी वह उससे शादी के लिए तैयार नही होगा ।
यध्यपि उसने कड़ी पढ़ाई की, पर वह इग्ज़ैम में पास ना हो सका.
चुंकि वह 25 साल से बड़ा हो गया है, इसलिए वह नौकरी के लिए आवेदन नही कर सका ।


TOP : Home : Essential Grammar : Learning Course : Day To Day English : Vocabulary : Sitemap : Privacy : About:Feedback

All Rights are reserved.

Guess you likex

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें