Let और Make का प्रयोग ----
Let" चलो आज्ञा देना " होने देना "अनुमति देना "किराए पर देना "छुट्टी देना "पट्टे पर देना ! __________________________________________ 'Let' is one of the commonest words in English.
Its simple meaning is (to allow), (to give permission) and (to give on rent.)
In terms of meaning 'to give on rent', Let is used just like other verbs.
Here we will focus on its usage in terms of meaning 'to allow or "to give permission'".
'Let' इंग्लिश भाषा का एक कॉमन शब्द है ।
इसका साधारण अर्थ है ।
- इजाजत देना, अनुमति देना और भाड़े पर देना ।
'भाड़े पर देना' के तौर पर 'LET' का इस्तेमाल बाकि क्रिया शब्दों की तरह ही होता है ।
यहाँ हम इसके प्रमुख अर्थ - अनुमति देना या इजाजत देना के ऊपर अपने विचार केन्द्रित करेंगें ।
Let, Lets and Let's 'Let' - Let is a verb. 'Lets'- 's' is added with verb Let for using with third person singular subject.
e.g. Teacher let students to go home early.
‘Let’s‘ is a contraction of 'let us'.
e.g. Let us (or Let's) go to see movie.
Use of Let
We use 'Let' to give permission or allow someone to do something.
Don't use 'TO' with 'LET'
'Let' के प्रयोग में 'उसे / मुझे .. यह / वह' करने दो वाले वाक्य होते है ।
'LET' के बाद 'To' का प्रयोग नही करते ।
Word - LET Type of Sentence
Rule Positive Let + Subject + Verb (Ist form)+ Object.
Negative Do Not + Let + Subject + Verb (Ist form) + Object.
Examples मुझे आराम करने दो।
Let me take rest.
अव्यन को पार्क में खेलने दो ।
Let Avyan play in the garden.
उसे मेट्रो में सफर करने दो ।
Let him travel in the Metro.
उनको दोबारा प्रयास करने दो ।
Let them try again.
मुझे तुम्हारे लिये एक ड्रिंक लाने दो ।
Let me get you a drink.
मुझे देखने दो । Let me see.
मुझे चलाने दो । Let me drive.
रहने दो । Let it be.
बच्चों को अपने निर्णय लेने दो ।
Let children take their decisions.
उसे रोड़ पर चलने दो ।
Let him walk on road.
उसे गरीब लोगो की मदद करने दो ।
Let him help the poor people.
उसे रोने मत दो ।
Do not let her weep.
उसे उस पार्क में मत खेलने दो ।
Do not let him play in that park.
उसे घर में मत आने दो ।
Do not let him come in the house.
उन्हें सच मत देखने दो ।
Do not let them see the truth.
TOP Use of Let Us / Let's 'Let us' is used as a polite way of making or responding to a suggestion, giving an instruction, making an offer of help.
'Let us' के प्रयोग में 'आओ हम ..... करें' वाले वाक्य होते है ।
नम्रता से सुझाव देना या जवाब देना, या निर्देश देना या सहायता की पेशकश करना आदि के रूप में प्रयोग होता है ।
Word - LET US Type of Sentence Rule
Positive Let + Us + Verb (Ist form)+ Object.
Examples आओ हम देश की सेवा करें ।
Let us / Let's serve the country.
आओ हम पिक्चर इकट्ठे देखने चलें ।
Let us / Let's go to see a movie together.
आओ हम थोड़ी कॉफी लें ।Let us / Let's get some coffee.
आओ अपने मतभेद एक तरफ करें और नई शुरुआत करें ।
Let us / Let's put our differences aside and make a new start.
हम कल तक का इंतजार करें ।Let us / Let's wait until tomorrow.
चलो, हम उसकी सेहत के बारे में पूछें ।
Come/Come on, let us / let's enquire about his health.
अब हम विषय बदलें ।Let us / Let's change the subject now.
आओ तुम्हारे बेटे की सगाई की बात करें ।Let us / Let's talk about your son's engagement.
हम उस झगड़े में शामिल ना हो ।Let us / Let's not involve in his quarrel.
हम रोड़ पर ना चलें ।Let us / Let's not walk on the road.
आओ बांयी और चलें ।Let usWalk to the left. Other Examples.
कनिका के पापा ने उसे अपने मोबाइल से खेलने दिया Kanika's father let her play with his mobile.
साक्षी के बॉस ने उस दिन उसे जल्दी जाने दिया ।Saakshi's boss let her leave early on that day.
तुम्हें अपना पास जरूर रखना चाहिये जो तुम्हें ट्रेड़ फेर में प्रवेश लेने देता है ।You must keep your pass which lets you enter in the trade fair.
डॉक्टर ने उसकी पत्नी को सलाह दी, "तुम्हारे पति को एक हफ़्ते में दो बार ड्रिंक लेने दो" ।
Doctor advised his wife, "let your husband take a drink twice a week".
यदि वह बाहर जाना चाहता है, उसे जाने दो ।If he wants to walk out, let him!
A और B को क्रमशः X और Y के लिये माने ।Let A and B stand for X and Y respectively.
मुझे बताओ तुम उसके बारे में क्या सोचते हो ?
Let me know what do you think of about him?
अब मुझे देखने दो, तुमने यह कहाँ रखा ? Now let me see, where did you put it?
मुझे तुम्हें बताने दो, मैं बहुत डरा हुआ था ।Let me tell you, I was very scared!
वह बाहर जाना चाहती थी परंतु उसके माता पिता ने उसे नही जाने दिया ।
She wanted to go out but her parents did not let her.
तुम्हारे जूतों को पहनने से पहले पूरा सूख जाने दो
Let your shoes dry completely before putting them on.
तुम्हारी मम्मी को तुम्हारी चिंता करने मत दो ।
Don't let your mom worry about you.
अगर उसे पैसे की जरूरत है, उसे कमाने दो ।
If he needs money, let him earn it!
मैं पुलिस को उसके ऑफिस की तलाशी लेने नही दूंगा ।I won't let the police search his office.
क्या में यह ड़िब्बा इस कमरे से दूसरे में रख दूं ।
नही, इसे यहीं रहने दो ।
Should I move this box from this room to another? No. Let it be here.
TOP Make
'Make' is a useful English verb and it's meaning is to create, manufacture a man made product, give certain properties to something, cause to do or act in a specified manner, cause to happen, formulate, etc.
Here in comparison with the word 'Let', 'Make' means to force someone to do an action without giving them any option.
In other words, they have to do it. Don't use 'TO' with 'MAKE' also 'Make'
एक बहुत उपयोगी क्रिया शब्द है और इसका अर्थ है - सृजन करना, निर्माण करना, उत्पादन करना, तैयार करना, मजबूर करना, खास अंदाज में करने या अभिनय करने का कारण बनाना इत्यादि ।
'Let' शब्द की समानता में 'MAKE' का अर्थ है किसी को कोई कार्य बिना किसी विकल्प के करने का दबाव डालना ।
दूसरे शब्दों में, उनको वह कार्य करना पड़ता है । 'MAKE' के बाद भी 'To' का प्रयोग नही करते । Difference between Let and Make
Difference between Let and Make is that 'Let' gives permission to do something and the other person has an option to do it or not whereas 'Make' forces to do something and the other person has to do it whether he wants to do it or not.
'Let' और 'Make' में अंतर यह है की 'Let' कुछ करने की इजाजत देता है ;और दूसरे व्यक्ति के पास विकल्प होता है की वह कार्य करें या नही |
जबकि 'Make' कुछ करने का दबाव डालता है या प्रवृत करता है और दूसरे व्यक्ति के पास कोई विकल्प नही होता चाहे वह कार्य करना चाहता है या नही, उसे करना पड़ता है |
TOP Word - Make Type of Sentence
Rule Positive Subject + Make/Made/Made + Object ..
Examples वह सबसे अपने असिस्टेंट को भी सलाम करवाता है ।
He makes everybody salute his assistant also.
तुम अपनी लड़की को खाना बनाना सिखवाओ ।
You make your daughter learn cooking also..
अव्यन की मां उसे रोज पूजा के लिये बिठाती है ।Avyan's mother makes him sit for puja daily.
मेरे बॉस ने मुझे लेट रुकवाया ।My boss made me stay late.
मेरे मित्र ने मुझसे यह गलती करवाई ।My friend made me make this mistake.
तुम्हें उससे पढ़ाई करवानी चाहिये ।
You should make him study.
मैने उससे तीन बार माफी मंगवाई ।I made him apologize three times.
जब मैं छोटा था, मेरी मम्मी मुझसे मेरा कमरा साफ करवाया करती थी ।
When I was young, my mammee used to make me clean my room.
मैं शनिवार को ऑफिस में काम नही करना चाहता परंतु मेरा बॉस करवा रहा है ।I
don’t want to work in office on Saturday, but my boss is making me.
बच्चे को बिठाओ ।Make the child sit.
क्या तुम्हारे बॉस ने तुमसे कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवाये ?Did your boss make you sign on blank paper?
उसने तुमसे क्या लिखवाया ?
What did he make you write?
उसने मुझे बेंच पर खड़ा करवाया ।
He made me stand on the bench.
उसने चोर को भगवाया ।
He made the thief run away.
उसने सीमा से पार्टी में गाना गंवाया ।
He made Seema sing in the party.
तुम्हें रजत से वह ऑफिस जॉइन करवाना ही है ।
You have to make Rajat join that office.
किसी भी कीमत पर तुम्हें उसे शादी के लिये तैयार करना है ।
At any cost, you have to make him ready for marriage.
शालिनी की सास उससे रोज 14-15 घण्टे काम करवाती है ।
Shalini's mother-in-law makes her work for 14-15 hours daily.
वह बिस्तर में जाने से पहले अपनी पीठ की मालिश भी करवाती है ।She makes her massage her back also before going to bed.
नही तो वह तुमसे सारी जिंदगी खाना बनवायेगा ।Otherwise, he will make you cook food for whole life.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें