सोमवार, 17 सितंबर 2018

संस्कृत भाषा संसार की प्राचीनत्तम सभ्य व पूर्ण विचार अभिव्यक्ति की भाषा है |

संस्कृत भाषा संसार की प्राचीनत्तम सभ्य व पूर्ण विचार अभिव्यक्ति की भाषा है |
----- प्रायः कुछ अंग्रेजी भाषा का विरोध करने वाले हमारे अल्पज्ञ भ्राता गण डाड   (Dad) को डेड Dead  -- मृत के रूप में स्वीकार कर,  उसका  उपहास  तो करते हैं, परन्तु स्वयं को दादा कहल बाना पसन्द करते हैं |
परन्तु हमारे संज्ञान में ये तथ्य अवश्य होने चाहिए कि डेड dad शब्द संस्कृत के तातः शब्द का तद्भव रूप है
तातः ----- तनोति स्तृणोति कुलादिकम् अर्थात् भारोपीय तन्  Tenere/ tendere धातु से क्त कर्तरिभावे दीर्घश्च में करने पर तातः शब्द बनता है  तातः शब्द का प्रारम्भिक अर्थ "पिता " ही है
ताति पुत्र का वाचक है तातः संस्कृत में कालान्तरण में सम्मान द्योतक शब्द के रूप में व्यवहृत होने लगा है ...
हिन्दी में यह शब्द व्यापक रूपों में अवतरित हुआ है ...जैसे दादा फिर चाचा के रूपमे तथा अन्त में काका शब्द का विकास भी चाचा का अंग्रेजी करण  रूप से हुआ.....
स्त्रीलिंग रूप में दीदी जीजी जैसे शब्द भी विकसित हुए --

   अंग्रेजी भाषा मे देखें ---------            *********************...dad (n.)
recorded from c. 1500, but probably much older, from child's speech, nearly-------- universal and probably prehistoric (compare Welsh tad, Irish daid, Czech, Latin, Greek tata, Lithuanian tete, Sanskrit tatah, all of the same meaning).************************************--------शब्द- स्वरूप - विश्लेषण--योगेश कुमार रोहि ग्राम--- आज़ादपुर पत्रालय--पहाड़ीपुर जनपद अलीगढ़ उ०प्र०;---- सम्पर्क सूत्र व्हाट्सअप 8979503784
दूर-भाष संख्या 4445730852....
🕸🕸🕸🕸🕸🕸🕸🕸🐚🌷🌼🐚🌷🌼🐚🌷🌼🌾🍁🌾🍁🍂🍃🌺🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
अर्थात् भाषा-वैज्ञानिक विश्लेषणों के अनुसार यह शब्द , ध्वनि-अनुकरण मूलक रूप से व्युत्पन्न है |
शिशु अपने अविभावक को ता ता -ता - ता ----कह कर सम्बोधित करता है ...
सायद इन्हीं प्रागैतिहासिक ध्वनि रूपों से तातः शब्द का विकास हुआ है ....प्राचीन फ्रॉञ्च की सहवर्ती वेल्स भाषा में तथा आयरिस ,चेक तथा स्लॉवाकिया की भाषाओं मे इसके अवशेष हैं --- रूसी परिवार की लिथुअॉनियन भाषा में यह शब्द tete टेटे के रूप में है ;--!

***********************
ज्ञान की गहराईयों में प्रेषित यह शब्द- ऐतिहासिक विवरण
योगेश कुमार रोहि की जानिब से...... नाज़रीन की खि़दमत में  ...💥💥💥💥

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें