सोमवार, 19 मार्च 2018

द्वे हिते यया सा इति दुहिता---

.   . दो कुलों की हित कारिणी है   
   .   .      दुहिता -----
______________________
महर्षि दयानन्द ने निरुक्त को आधार मान कर
दुहिता शब्द की व्युत्पत्ति- इस प्रकार की  " दूरे हिता इति दुहिता अर्थात् दूर देश में ही जिसका हित सम्भव है वह दुहिता है ।...
परन्तु यह व्युत्पत्ति आनुमानिक तथा काल्पनिक है ,
दुहिता शब्द की वास्तविक व सार्थक व्युत्पत्ति
यादव योगेश कुमार 'रोहि' ने भारोपीय भाषा परिवार के तीन हज़ार शब्दों की व्युत्पत्ति श्रृंखला के सन्दर्भ में की है .......
परन्तु इसका तात्पर्य यह कदापि नहीं है कि हम महर्षि दयानन्द के प्रतिद्वन्द्वी हैं ....
महर्षि दयानन्द के द्वारा आर्य - समाजीय सुधारात्मक प्रयासो के कारण ही आज भारतीय संस्कृति जीवन्त है ---
अन्यथा हम्हें वेदों में भी विज्ञान है।
.... इस विषय पर विचार विश्लेषण करने का अवसर ही नहीं मिलता !!!!!!

"निरूक्त में लिखा है कि कन्या का 'दुहिता' नाम इस कारण से है कि इसका विवाह दूर देश (स्थान) में होने से हितकारी होता है, निकट करने में नहीं |"

~/~ स्वामी दयानन्द सरस्वती ( सत्यार्थ प्रकाश चतुर्थ समुल्लास ) ... 
*******************************************
हमारी  व्युत्पत्ति के अनुसार दुहिता =  द्वे हिते यया सा पितृ गृहेव पति गृहेव च इति दुहिता कथ्यते ..!!!
अर्थात् जिसके द्वारा पति तथा पिता दौनौं के गृहों ( कुलों )का हित सम्पादित  होता है .. वह दुहिता है --- देवर शब्द की व्युत्पत्ति के साम्य पर ...
वास्तव में पुत्री इसी लिए दुहिता संज्ञा से अभिहित की गयी है ।
सामाजिक तथा सांस्कृतिक विश्लेषणों से यह बात पूर्ण रूपेण सार्थक व प्रमाणित भी है ...
अत: प्रत्यक्ष के लिए प्रमाण की आवश्यकता नहीं ....
दुहिता का सबसे अधिक हित भाव पिता के ही प्रति होता है तथा उसके बाद पति के प्रति हित भाव
....समस्त भारत - यूरोपीय भाषाओं में यह शब्द विद्यमान है ।
फारसी में दुख़्तर के रूप में है तो अंग्रेजी में डॉटर (Doughter) ग्रीक में दुग्दर आदि ...

वैकल्पिक रूपों का निरूपण ----
(dafter) दाफ्तर (अप्रचलित)
डूटर (अप्रचलित)
व्युत्पत्ति --
मध्य इंग्लिश में डॉट्टर(doughter) शब्द से, पुरानी अंग्रेज़ी डोह्टर(dōhtor) का रूप, प्रोटो-जर्मनिक * डुहटिर(duhtēr) (गॉथिक (dauhtar) (दौहतर), स्कॉट्स(dochter) डूटर, वेस्टफिशिया (dochter) डचटर, डच(dochter )डचटर, जर्मन (Tochter)टूचटर, स्वीडिश (dotter)डॉटटर) से साम्य प्रोटो-इंडो-यूरोपीय **(dʰugh₂tḗr ) डूघट्टर से ( प्राचीन यूनानी θυγάτηρ (thugátēr), गोलियों duxtīr, tocharian a cakar, tocharian b tkaser, लिथुआनियाई duktė, अर्मेनियाई դուստր (धूल), फारसी دختر (doχtar) दुख़्तर संस्कृत दुहितृ (duhitṛ)) की तुलना करें । समानता पूर्ण रूपेण है ।

Alternative forms
dafter (obsolete)
douȝter (obsolete)
Etymology--
From Middle English doughter, from Old English dōhtor, from Proto-Germanic *duhtēr  (compare Gothic 𐌳𐌰𐌿𐌷𐍄𐌰𐍂 (dauhtar), Scots dochter, West Frisian dochter, Dutch dochter, German Tochter, Swedish dotter), from Proto-Indo-European *dʰugh₂tḗr (compare Ancient Greek θυγάτηρ (thugátēr), Gaulish duxtīr, Tocharian A ckācar, Tocharian B tkācer, Lithuanian duktė̃, Armenian դուստր (dustr), Persian دختر‎ (doχtar), Sanskrit दुहितृ (duhitṛ)).

ज्ञान की गहराईयों में प्रेषित यह महान सन्देश यादव योगेश कुमार 'रोहि' की जानिब से..
सम्पर्क 8077160219.☎...प्रेरणा- श्रोत ..
    श्रद्धेय वीत- राग महामनस्वि स्वामी मुकेशानन्द पिप्पराचार्य
चौदह सौ इक्यावन उपकार- मूर्ति ..वञ्चितो की करते पूर्ति
.............................
आज़ादपुर ग्राम की पावन धरा को अपने स्नेहिल उदार - व्यवहार से कृतार्थ कर रहे हैं ..
समस्त जिज्ञासु भक्तों से निवेदन है कि कृपया ..पूर्व- सूचना देकर ही सम्पर्क करे ...
क्यों कि स्वामी मुकेशानन्द जी नित्य- क्रिया में संलग्न रहते हैं
________________________
   🌴. ........       🌾. ..🌱

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें