गुरुवार, 26 दिसंबर 2024

★-स्तुति के तीन श्लोक-


"अस्मिन्मायानागरीयां
मूर्च्छा भ्रान्तिश्च बहुर्दुर्दिना:।
अहमोऽनाथ: शून्यपाथ: 

अनुवाद:- इस माया नगरी में मूर्च्छा, भ्रम और बुरे दिन बहुत हैं। मैं एक अनाथ हूं: एक सूने पथ का पथिक  कृष्ण के बिना मेरा कौन गुरु  है ?।१।


अनुवाद:-तुम्हारे द्वारा संपूर्ण संसार की रचना की गयी है। तुम्हारा सबकुछ तुमको ही मैं  समर्पित करता हूं।
हे  मेरी जीवन-नौका के  नाविक (कर्णधार)
मैं आपको करोडों बार नमन करता हूँ।२।


अनुवाद:- पत्ती, फूल, फल  जो कुछ भी है। मैं उसे श्रद्धापूर्वक अर्पित करता हूं. आप मेरी भावना के अनुसार स्वीकार करें 
हे कृष्ण, हे नाथ हे मेरे स्वामी।३।

________
तत् सर्वं भवतः एव, तत् प्रसन्नतया गृहाण।
अनुवाद:-
• हे केशव मैं आपको शत-शत नमन करते हुए, भक्तिभाव से फल, फूल, पत्ते और जल जो भी इस समय अर्पित कर रहा हूँ, वह सब आपका ही है उसे सहर्ष स्वीकार करें।१।

 • 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें