मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024

use to about to - एबाउट टू का प्रयोग-

अबाउट टु (about to) का इस्तेमाल फ्यूचर रेफरेंस ( भविष्य में होने वाली स्थिति को सूचित करने के लिए किया जाता है।

 इसके जरिए भविष्य में घटने वाली किसी घटना या कार्य की जानकारी होती है.

इंग्लिश ग्रामर के मौलिक नियम (Basic Rules of English Grammar ) के मुताबिक, ‘about to’ के साथ to be के फॉर्म्स is, am, are, was, were और be का इस्तेमाल किया जाता है (About to Meaning).

अबाउट टु का इस्तेमाल उन वाक्यों में किया जाता है, जिनके आखिर में वाला है, वाली है, वाली हूं, वाला था, को है, को हूं, को थी, को थे, को था आदि शब्द आते हैं. 

इस तरह के वाक्यों से आमतौर पर भविष्य में होने वाली किसी घटना का इशारा मिलता है. जो काम कुछ देर में होने वाला है, उसकी जानकारी के लिए About to का इस्तेमाल किया जाता है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें