शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024

निज वाचक सर्वनाम और दृढ़ता सूचक सर्वनाम-

Reflexive pronouns निजवाचक सर्वनाम - 


singularplural
First personmyself-ourselves
Second personyourself-yourselves
Thard person (masculine)himself-themselves
3rd person (feminine)herself-
3rd person (neutral)itself-
यह दर्शाने के लिए कि क्रिया का उद्देश्य(कर्ता) तथा विधेय(कर्म) एक ही है अर्थात् समान व्यक्ति या वस्तु हैं।
वहाँ निजवाचक सर्वनाम का प्रयोग करें। 
उदाहरण के लिए—अगर आप कहते हैं कि
 १-विक्रम  स्वयं को काटता है-  
Vikram cuts himself- 
तो आपका अभिप्राय है। कि विक्रम ने ही काटा  और विक्रम ही काटा गया।

2-We need to protect ourselves from disease.
3-I looked at myself in the mirror.

2-हमें खुद को बीमारी से बचाने की जरूरत है।
3-मैंने खुद को आईने में देखा.

जब आप ऐसी चीजों के बारे में बात कर रहे हों जिन्हें लोग सामान्यतः स्वयं करते हैं जैसे कि नहाना, धोना तथा दाढ़ी बनाना आदि तो आप प्रायः निजवाचक सर्वनाम का प्रयोग नहीं करते।
4-हरिदास ने नहा-धोकर कपड़े पहने, फिर बाहर चला गया।
4-Haridas took bath, wore his clothes, then went out.

Difference between reflexive and emphatic pronouns?

Reflexive and emphatic pronouns-

when self is added to my, your, him, her, it, and -selves to our, your, them, we get what are called compound personal pronouns.


When self is added to my, your, him, her, it,
 And - our our, your your, them, themselves are added to them, then they are called compound personal pronouns.

These are said to occur when the action done by the subject (subject) turns back (reflects) on the subject (subject); As,

1-I hit myself
2-You will kill yourself.
3-He killed himself.

4-We killed ourselves.
5-You will kill yourself.
6-He killed himself.

We see that reflexive pronouns and reflexive pronouns. There are similarities in form.


To find out whether a pronoun is used as a reflexive pronoun. Or is it used as a possessive pronoun?

We should try to understand their work.
A reflexive pronoun answers the question: whom? A strong or emphatic pronoun emphasizes only the subject.

I blamed myself for my failure.

Whom to blame? - To oneself . Hence the word 'swayam' has been used as a reflexive pronoun.

Mohini: Are you sure the cupboard was locked?
Nikita: I have locked it myself.

.(Nobody else, only I closed the cupboard. That's why I know it was closed.) Here the word self is used as a possessive pronoun.

It will be observed that each of these reflexive pronouns is used as the object of the verb (the subject), and refers to the same person or thing that is represented by the subject of the verb (the subject).
,
The word itself is sometimes used as a noun; As,
1-He doesn't care about anything other than himself.

2-She thinks a lot about herself.

In strong pronouns, compound male pronouns are used for emphasis.
For example..I would do it myself.
I myself saw him do this.
We will see it ourselves.
You can take the best decision yourself.
She herself also laughed like this.
He himself cries so much.
He himself admitted his mistake.
The city itself is not very clean.
Pronouns like me, you...,

Are used as the recipient of an action. They blame themselves. I hurt myself. (reflexive pronoun)

The pronoun is used for emphasis. You chose these shoes yourself.
He himself called me..(strong pronoun).


रिफ्लेक्टिव( निज वा चक) और एम्फेटिक( दृढ़ता-सूचक) सर्वनाम के बीच अंतर ?

रिफ्लेक्सिव और एम्फेटिक सर्वनाम-

when self is added to my ,your , him , her , it , and - selves to our , your , them , we  get what are called compound personal pronouns .


जब  मेरे My, आपके your, उसकेhim , उसके her, उसके it में सेल्फ( self)-  स्वयं को जोड़ा जाता है,
 और - हमारे our, आपके your, उन्हें them में स्वयं (selves) को जोड़ा जाता है, तो  संयुक्त व्यक्तिगत सर्वनाम कहा जाता है।

इन्हें तब कहा जाता है जब विषय( कर्ता) द्वारा किया गया कार्य विषय( कर्ता) पर वापस (प्रतिबिंबित).turns back (reflects ) हो जाता है; जैसा,

१-मैंने खुद को मारा
२-तुम अपने आप को मारोगे.
३-उसने खुद को मारा.

४-हमने खुद को मारा.
५-तुम अपने आप को मारोगे.
६-उन्होंने खुद को मारा.

हम देखते हैं कि रिफ्लेक्टिव सर्वनाम और बलवाचक सर्वनाम. के रूप में समानता हैं।

यह पता लगाने के लिए कि क्या किसी सर्वनाम का प्रयोग रिफ्लेक्टिव सर्वनाम के रूप में किया गया है। या बलवाचक सर्वनाम के रूप में किया गया है? 

हमें उनके कार्य को समझने का प्रयास करना चाहिए।
एक रिफ्लेक्टिव सर्वनाम प्रश्न का उत्तर देता है :किसको ? एक सशक्त या बल देने वाला सर्वनाम केवल कर्ता पर जोर देता है।

मैंने अपनी असफलता के लिए स्वयं को दोषी ठहराया।

किसे दोषी ठहराया? - स्वयं को । अतः स्वयं शब्द का प्रयोग रिफ्लेक्टिव सर्वनाम के रूप में किया गया है।

मोहिनी: क्या तुम्हें यकीन है कि अलमारी बंद थी?
निकिता: मैंने खुद ही इसे लॉक किया है।

.(किसी और ने नहीं, केवल मैंने ही अलमारी को बंद किया था। इसलिए मुझे पता है कि यह बंद था।) यहां स्वयं शब्द का प्रयोग एक बलवाचक सर्वनाम के रूप में किया गया है।

यह देखा जाएगा कि इनमें से प्रत्येक रिफ्लेक्टिव सर्वनाम का उपयोग क्रिया के उद्देश्य( कर्ता) के रूप में किया जाता है, और उसी व्यक्ति या वस्तु को संदर्भित करता है जो क्रिया के विषय ( कर्ता) द्वारा दर्शाया जाता है।
_______
स्वयं शब्द का प्रयोग कभी-कभी संज्ञा के रूप में किया जाता है; जैसा,
१-उसे अपने अलावा किसी और चीज़ की परवाह नहीं है।

२-वह अपने बारे में बहुत सोचती है।

बलवाचक सर्वनामों में यौगिक पुरुष वाचक सर्वनामों का प्रयोग जोर देने के लिए किया जाता है।
उदाहरण के लिए..मैं इसे स्वयं करूँगा।
मैंने खुद उसे ऐसा करते देखा.
हम इसे स्वयं देखेंगे।
आप स्वयं ही सर्वोत्तम निर्णय ले सकते हैं।
वह खुद भी इस तरह हंस पड़ीं.
वह खुद ही इतना रोता है.
उन्होंने खुद अपनी गलती मानी.
शहर अपने आप में बहुत साफ़ नहीं है.
मेरे जैसे सर्वनाम, आप..., 

किसी क्रिया के प्राप्तकर्ता के रूप में उपयोग किए जाते हैं। वे स्वयं को दोषी मानते हैं। मैंने अपने आप को चोट पहुंचाई। (प्रतिवर्ती सर्वनाम)

जोर देने के लिए सर्वनाम का प्रयोग किया जाता है। ये जूते आपने खुद चुने हैं.
उन्होंने खुद ही मुझे बुलाया..(जोरदार सर्वनाम)।


जब "Each, Either, Neither का प्रयोग singular noun के just (ठीक) पहले हो तो इसे (distributive adjective) माना जाता है।

लेकिन जब "Each, Either, Neither के just( ठीक) बाद मे noun का प्रयोग ना हो तो इसे distributive pronoun माना जाता है। 

Example

Each boy won a prize.(distributive adjective)
Neither statement is true. (Distributive adjective)
Each of the boys on a prize. (Distributive pronoun)
Either of you can stay.(distributive pronoun)
Each का प्रयोग कब किया जाता हैं ?
(1):-  Each का प्रयोग दो या दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं के लिए किया जाता है। Example

Each of the two boys was honest.(दो छात्रों में से प्रत्येक ईमानदार था।)
Each of the three students was honest.(तीनों छात्रों में से प्रत्येक ईमानदार था।)
(2):- यदि main verb का प्रयोग सेंटेंस में हों तो each का प्रयोग main verb के पहले होता हैं। Example

We each tired our best on win the match.
(3):- यदि each का प्रयोग subject के लिए हो तो each का प्रयोग subject के बाद अर्थात auxiliary verbs के पहले होता है। Example

We each have advised him to give up smoking.
(4):- यदि किसी sentence में object के बाद phrase का प्रयोग हो तो each का प्रयोग object के बाद होता हैं। Example

I gave them each some money.
Pintu sent us each a gift.
He likes each of them.
Either का प्रयोग कब किया जाता है ?
Either का प्रयोग “दो में से किसी एक के” अर्थ में किया जाता है, न की दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं के लिए। Example

Either of these two clothes is red.(इन दोनों कपड़ों में से कोई एक लाल है)
Note:-   Either का प्रयोग करते समय यह ध्यान देने की आवश्यकता है कि जब वाक्य में “दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं में से कोई एक” का बोध हो तो उसके लिए हम Any or anyone का प्रयोग करते हैं न कि Either का। Example

Any/anyone of these three girls can do this sum.
She has bought any/Anyone of the four books.
Neither का प्रयोग कब और कहां किया जाता है
Neither का प्रयोग दो में से कोई भी नहीं  के अर्थ में दो व्यक्तियों या वस्तुओं के लिए होता है न कि दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं के लिए। Example

Neither of these two students is active.
Note:- लेकिन जब वाक्य में दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं में से कोई भी नहीं  के अर्थ का बोध हो तो None का प्रयोग करते हैं। Example

None of the five students is llaborious.
Each of/ Either of/ Neither of का प्रयोग
Each of/ Either of/ Neither of के बाद plural noun or plural pronoun का प्रयोग होता हैं। Example

Each of the friends has a notebook.
Either of us can do it.
Neither of the girls is guilty.
Both का प्रयोग
Both का प्रयोग दोव्यक्तियों के लिए या वस्तुओं के लिए होता है। Example

Both of the two students are careless.
Both of the two boys are intelligent.
All का प्रयोग
All का प्रयोग दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं के लिए होता है। Example

All of the five girls are laborious.
All of the four children are playing in the ground.
Everyone का प्रयोग
Everyone का प्रयोग 2 से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं के लिए होता है न की दो व्यक्तियों या वस्तुओं के लिए। Example

Every one of the five students came to attend the class.
Exercise
Fill in the blanks with the suitable distributive pronoun.

____of the two cows gives 10 litres of milk.(each, everyone)
____of these two boys may stand first.(either, anyone)
____of the two servants told the truth.(Neither, None)
____of the three pictures was good.(None, Neither)
I did not buy ____  of the three pens.(either, anyone)
He was healthier than ____ of his two brothers.(either, anyone)
____of the two pencils will do. (Any, either)
____of the two boys was present. (Neither, None)
___of the three sisters married.(Neither, None)
___of the five teams may win.(any, either)
Answer key
Each
Either
Neither
None
Anyone
Either
Either
Neither
None


सर्वनाम के कितने भेद होते है एवं इसके उदाहरण

स्वागत है आपका आज के इस लेख में हम जानेंगे सर्वनाम के कितने भेद होते है इसके बारें में चर्चा की जाएगी अतः आप से निवेदन है कि यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें.

सर्वनाम किसे कहते हैं –

संज्ञा के स्थान  जिन शब्दों का प्रयोग किया  जाता है, उसे सर्वनाम कहते है। किसी वस्तु, स्थान या जीव के नाम को हम संज्ञा  कहते है। संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले सर्वनाम शब्द जैसे- हम, तुम, वे, वह, उसका, उसके आदि। सर्वनाम का शाब्दिक अर्थ “सबका का नाम” होता है।

सर्वनाम क्या हैं? –

सर्वनाम, जो संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द हैं, उन शब्दों के रूप में परिभाषित किए जाते हैं जो सभी नामों की जगह लेते हैं। सर्वनाम में (मैं, आप, हम, वे, आप, आदि) जैसे शब्द शामिल हैं।

सर्वनाम के कितने भेद होते हैं

सर्वनाम के 6 भेद होते हैं –

  • पुरुषवाचक सर्वनाम
  • निश्चयवाचक सर्वनाम
  • अनिश्चयवाचक सर्वनाम
  • सम्बन्धवाचक सर्वनाम
  • प्रश्नवाचक सर्वनाम
  • निजवाचक सर्वनाम

पुरुषवाचक सर्वनाम-

जो पुरुषों जिसमे (स्त्री और पुरुष ) के नाम के बदले आते हैं, उन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं। यह सर्वनाम तीन प्रकार के होते हैं, उत्तम पुरुष, मध्यम पुरुष, और अन्य पुरुष। वक्ता (बोलने वाले) या लेखक (लिखने वाले) के लिए उत्तम पुरुष का प्रयोग किया जाता हैं।

पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद है

  • उत्तम पुरुष
  • मध्यम पुरुष
  • अन्य पुरुष

उत्तम पुरुष – बोलने वाला व्यक्ति स्वयं अपने लिए जिन सर्वनामों का प्रयोग करता है, उत्तम पुरुष सर्वनाम कहते है  जैसे – मै, मेरा, मुझे, हम, हमारा, हमें आदि ।

उतम पुरुष के उदाहरण –

मैं पढ़ता हूँ।

मैं स्कूल जाऊँगा।

हम पढ़ते हैं।

मैं खाना बना रही हूँ।

मध्यम पुरुष – जो सर्वनाम शब्द सुनने वाले के लिए प्रयुक्त किये जाते है, उन्हें मध्यम पुरुष सर्वनाम कहते है । जैसे – तू, तुम, तेरा, तुझे, आदि।

मध्यम पुरुष के उदाहरण –

तू पढ़ता है।

तुम पढ़ते हो।

तुम खेल रहे हो।

अन्य पुरुष – जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग बोलने वाला व्यक्ति अपने अथवा सुनने वाले व्यक्ति के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति के लिए करता है, उन्हें अन्य पुरुष सर्वनाम कहते है । जैसे – वह, वे, उसे, उनके आदि।

अन्य पुरुष के उदाहरण –

वह क्रिकेट बहुत अच्छा खेलता है।

मैंने आपको कुछ बताया था|

निश्चयवाचक सर्वनाम –

निश्चयवाचक सर्वनाम: जिन सर्वनाम शब्दों से किसी दर के या समीप वस्तु, व्यक्ति प्राणियों, निश्चितता का जिक्र हो, उन शब्दों को निश्चयवाचक सर्वनाम कहा जाता हैं। जैसे- यह, ये, उस, इस, वे आदि।

निश्चयवाचक सर्वनाम के उदाहरण-

वह गाड़ी जो खड़ी है, वह मेरी है।

ये हमारा वाला खाना है और वह तुम्हारा वाला।

अनिश्चयवाचक सर्वनाम: ऐसे शब्द जिनमें स्थान, व्यक्ति, वस्तु आदि के द्वारा निश्चितता का बोध न होता हो अर्थात् वह शब्द जो वस्तु या पदार्थ के निश्चित होने का बोध नहीं करवाता हो, वे शब्द अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। जैसे कुछ, किसी, कोई आदि।

अनिश्चयवाचक सर्वनाम के उदाहरण

  • कोई आया था और आपके लिए कुछ लाया था।
  • कोई कुछ रख कर यहां चला गया है।
  • देखने में कुछ ज्यादा लग रहा है।

सम्बन्धवाचक सर्वनाम –

सम्बन्धवाचक सर्वनाम: जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग किसी वस्तु या व्यक्ति का सम्बन्ध बताने के लिए किया जाए, वे शब्द “सम्बन्धवाचक सर्वनाम” कहलाते हैं।

संबंधवाचक सर्वनाम के उदाहरण –

जो मेहनत करेगा उसको सफलता मिलेगी ।

मेरा वह गिफ्ट कही खो गया जो मुझे जन्मदिन पर मिला था।

निजवाचक सर्वनाम –

जो सर्वनाम तीनों पुरूषों (उत्तम, मध्यम और अन्य) में निजत्व का बोध कराता है, उसे निजवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे- मैं खुद लिख लूँगा। तुम अपने आप चले जाना। वह स्वयं गाडी चला सकती है। उपर्युक्त वाक्यों में खुद, अपने आप और स्वयं शब्द निजवाचक सर्वनाम हैं।

निजवाचक सर्वनाम के उदाहरण –

मैं अपना कार्य स्वयं करता हूं।

मेरी माता भोजन अपने आप बनाती है।

मैं अपनी गाड़ी से जाऊंगा

Also Read-

प्रश्नवाचक सर्वनाम –

जो सर्वनाम संज्ञा शब्दों के स्थान पर तो आते ही हैं किंतु वाक्य को प्रश्नवाचक भी बनाते हैं उन्हें हम प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं।

सरल भाषा में कहें तो जिन भी वाक्य में आपको अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह दिखे उसे हम प्रश्नवाचक कहेंगे।

प्रश्नवाचक सर्वनाम के उदाहरण –

  • तुम यहां क्या कर रहे हो?
  • मुझे अब क्या करना चाहिए?
  • तुम कौन सी किताब पढ़ रहे हो?

FAQ –

Ques- सर्वनाम की सामान्य परिभाषा क्या है।

Ans- सर्वनाम की यह परिभाषा है कि वे शब्द जो संज्ञा के स्थान पर काम आते हैं उन्हें सर्वनाम कहते हैं।

Ques- किसी भी वाक्य में सर्वनाम का क्या मुख्य कार्य होता है?

Ans- किसी वाक्य में सर्वनाम के मुख्य कार्य की बात की जाए तो इसका मुख्य कार्य होता है कि यह संज्ञा के पुनरावृति को रोककर उसके स्थान पर अपना का प्रयोग करें।

Ques- आधुनिक हिंदी में सर्वनामो की संख्या कितनी मानी गई है?

Ans-आधुनिक हिंदी में सर्वनाम ओं की संख्या 11 मानी गई है।

Ques- आधुनिक हिंदी के 11 सर्वनाम कौन कौन से हैं?

Ans-आधुनिक हिंदी के 11 सर्वनाम अधोलिखित हैं : मैं, तुम, आप, यह, वह, कुछ, कोई, जो, सो, कौन, क्या।

Ques- आधुनिक हिंदी में संज्ञा और सर्वनाम में क्या अंतर है?

Ans-संज्ञा का अर्थ किसी व्यक्ति, वस्तु, जाती, स्थान के नाम से होता है


 






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें