________________________________________
हसबेण्ड (Husband) कुछ पत्नी भोगी सज्जनों के अनुसार " पति वह बेण्ड band है | जो उनकी पत्नीयो के द्वारा हँस हँस कर बजाया जाता है | 🎷🎷🎷🎷🎺🎼🎧🎺🚶🏽🚶🏽💃🏻💃🏻💃🏻 _________________________________________
कुछ भाषा विदों के मतानुसार संस्कृत भाषा के सहबन्ध से ही पूर्व वर्ण विपर्यय रूप में हसबण्ड husband शब्द बना है ... क्यों ताउम्र पति पत्नी के पल्लू से बँधा रहता है ... अत: साथ बँधा रहने के कारण वह सहबन्ध है .... कुछ भाषा तत्व - वेत्ता जिन्होंने पत्नी को केवल सन्तान उत्पन्न करने बाला चलता - फिरता खेत माना और स्वयं को कृषक ( किसान) उनकी मान्यता है कि स्त्री क्षेत्र ( खेत ) और हम उसके किसान प्राचीन यूनान में हसवबण्डरी Husbandry शब्द कृषि के अर्थ में रूढ़ था वे भारतीय आर्यों लोग सन्तान न होने बाली स्त्री के लिए "---- बन्ध्या -- बाँझ शब्द का प्रयोग करते थे --- बन्ध्याजिर --- बँजर बन गया -- अर्थात् वह खेत जिसमें कोई फसल ( फलस्) न हो ---- वस्तुत मैथुन क्रिया इनकी दृष्टि में -- स्त्री रूपी खेत में हल चलाना ही था और लिंग ( लांगल) हल का फाला ही था ------ और वीर्य शब्द जो बीज के रूप में प्रतीक रूप में विद्यमान है वस्तुत यह सांगोपांग उपमा है संस्कृत भाषा में , हर्षबन्त ---- हल चलाने बाला यद्यपि यह तथ्य किसी को अश्लील शैली में लग सकते हैं परन्तु यथार्थ यही हैं जो यूरोपीय भाषा तत्व वेत्ता हसबेण्ड Husband ---- शब्द का विकास ( आवास - बन्ध) House band अर्थात् जो घर -गृहस्ती में बँधा हुआ व्यक्ति------ ******************************************
शब्द-विश्लेषण - योगेश कुमार रोहि ग्राम आज़ादपुर पत्रालय पहाड़ीपुर जनपद अलीगढ़ ..8077160219 ☎☎☎☎☎ पुरानी फारसी भाषा में पति के लिए हख़ाविन्द / खा़विन्द जैसे शब्द भी हैं ।
------ जो संस्कृत भाषा के हर्षवन्त मूलक हैं वास्तव में भारतीय संस्कृति में पति आजीवन पत्नी का हाथ पकडे़ रहने बाला भी है पत्नी समर्पित भक्त है जो जीवन भर उसका भरण करता है अथवा उसके हाथ की रोटी( Bread ) खाता है अतः व्राइड bride -- दुलहन इसी लिए पत्नी को कहते हैं !
_________________________________________
वह पत्नी को दोलिका ( डौली ) में वहन करके लाता है इस लिए पत्नी दोलवाहिनीय दुलहन है और स्वयं दोलिका में बैठकर वह दूल्हा बनता है दूल्हा को दुर्लभ शब्द से तद्भूत मानना ऐैतिहासिक विश्लेषणों की असंगति ही है क्यो कि पत्नी के लिए युद्ध हुआ करते थे नकि पति के लिए सपत्नीक शब्द आज भी संस्कृत भाषा में शत्रु का वाचक है हमने देखा है कि कन्या कभी अविवाहित नहीं रहती परन्तु लड़के बहुत से कुँवारे रह गये हैं हसबेंड ( अर्थात पति की उत्पत्ति) हसबेंड्री शब्द से नहीं अपितु संस्कृत हस्त + बंध से हुयी है ज्यादा सार्थक होती है आपको मालूम है कि विवाह के समय दुल्हन का हाथ दूल्हे के हाथ में रखा जाता है !
¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢¢
इसी हस्तबन्धन से हसबेण्ड शब्द बना है भारतीयता में नारी को खेती नहीं समझा जाता , उसका दर्जा शक्ति का है / अंग्रेजी बहुत गरीब भाषा है , _________________________________________
विचार विश्लेषक-- योगेश कुमार रोहि ग्राम आज़ादपुर पत्रालय पहाड़ीपुर जनपद अलीगढ़
Yogesh Rohi
26 नवंबर 2016 को 8:07 AM बजे ·
__________________________
हसबेण्ड Husband
कुछ पत्नी भोगी सज्जनों के अनुसार " पति वह बेण्ड band है | जो उनकी पत्नीयो के द्वारा हँस हँस कर बजाया जाता है |
🎷🎷🎷🎷🎺🎼🎧🎺🚶🏽🚶🏽💃🏻💃🏻💃🏻
___________________
कुछ भाषा विदों के मतानुसार
संस्कृत भाषा के सहबन्ध से ही पूर्व वर्ण विपर्यय रूप में हसबण्ड husband शब्द बना है ...
क्यों ताउम्र पति पत्नी के पल्लू से बँधा रहता है ...
अत: साथ बँधा रहने के कारण वह सहबन्ध है ....
कुछ भाषा तत्व - वेत्ता जिन्होंने पत्नी को केवल सन्तान उत्पन्न करने बाला चलता - फिरता खेत माना और स्वयं को कृषक ( किसान) उनकी मान्यता है कि स्त्री क्षेत्र ( खेत ) और हम उसके किसान
प्राचीन यूनान में हसवबण्डरी Husbandry शब्द कृषि के अर्थ में रूढ़ था
वे भारतीय आर्यों लोग सन्तान न होने बाली स्त्री के लिए "---- बन्ध्या -- बाँझ शब्द का प्रयोग करते थे --- बन्ध्याजिर --- बँजर बन गया -- अर्थात् वह खेत जिसमें कोई फसल ( फलस्) न हो ---- वस्तुत मैथुन क्रिया इनकी दृष्टि में -- स्त्री रूपी खेत में हल चलाना ही था और लिंग ( लांगल) हल का फाला ही था ------
और वीर्य शब्द जो बीज के रूप में प्रतीक रूप में विद्यमान है
वस्तुत यह सांगोपांग उपमा है
संस्कृत भाषा में , हर्षबन्त ---- हल चलाने बाला
यद्यपि यह तथ्य किसी को अश्लील शैली में लग सकते हैं परन्तु यथार्थ यही हैं
जो यूरोपीय भाषा तत्व वेत्ता हसबेण्ड Husband ----
शब्द का विकास
( आवास - बन्ध) House band अर्थात् जो घर -गृहस्ती
में बँधा हुआ व्यक्ति------
गुरुवार, 29 नवंबर 2018
हसबेण्ड ---
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें