•🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱
राधा और कृष्ण वस्तुत कौन थे ? उनके आध्यात्मिक स्वरूप को अभिव्यञ्जित करने वाली यह पावन काव्यात्मक स्तोत्र यादव योगेश कुमार "रोहि" की आध्यात्मिक साधनाओं से प्रादुर्भूत है !
इसका श्रद्धा - प्रवण भाव से गायन करने पर सत्य-ज्ञान की प्राप्ति होती है ।
ऐसी मेरी मान्यता है ।
- 🌷🌹🌷🌹🌷🌷🌹🌷🌹
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
~🌾🐂
राधा एक आराधना है
और कृष्ण आकर्षण घना !
सम्यक् भक्ति का स्वरूप ये .
ज्ञान , कर्म जिससे बना !!
दौनों हैं सम्यक् स्वरूप से .
शब्द-अर्थ की व्यञ्जना !!!
एक सुगन्ध द्वितीय पराग तो .
जैसे विचार और भावना !!
राधा मेरा आराधन है .
मेरे जीवन का सब धन है .
है यही वेद की वेदना !!!
कृष्ण ज्ञान की पावन निधि तो .
राधा कृष्ण की उपासना !!
राध्नोति प्रसीदयति .
राधा भक्ति की गति .
कर्षति आकर्षति सर्वान् ध्यान .
है कृष्ण ज्ञान की आवृत्ति !!!
ओ३म् श्रीभ्याम् च राधा कृष्णाभ्याम् नमस्तुते नमो नमः !💐💐💐💐💐💐......
मंगलवार, 13 नवंबर 2018
राधा कृष्णाभ्याम् नमस्तुते नमो नमः !
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें