Apostrophe- Apo+Strephein=To turn मुड़ना।अक्षर लोप या सम्बन्ध का चिह्न )
Possessive-Case("सम्बन्ध कारक) का प्रयोग कई प्रकार से हो सकता है।"Rule- 1नियम एक- जीवधारियों के साथ. Apo-strophe- s (`s) लगाने से; जैसे-
1-गाय की पूँछ बहुत लम्बी है।
1-The Cow's tail very long.
2- तरुण की कलम खो गयी है।
2-Tarun 's pen has been lost.
3- श्रेया का पति एक अध्यापक है।
3- Shreya's husband is a teacher.
Singular Noun में प्रथम Apostrophe चिन्ह( ') और इसके बाद s लगाया जाता है। और plural में प्रथम sऔर इसके बाद Apostrophe( अक्षर लोप या सम्बन्ध का चिह्न ) चिन्ह लगाया जाता है। यदि इसका Plural 's' पर समाप्त होता है।
जैसे- The boy's book. लड़के की किताब। परन्तु The boys' book. लड़कों की किताब
Boys' School .लड़कों का स्कूल.
१- प्रकृति का नियम
nature's law ।
२- मौत के दरबाजे पर।
at death's door.
३-कर्तव्य की पुकार पर।
at duty's call.
( Time-समय space-विस्तार Weight प्रकट करने वाले Noun-संज्ञा के साथ- जैसे- एक दिन का मार्च A day 's march.एक पोणड भार. A pound 's weight तीन दिन की छुट्टी- Three das's leave. -एक मीटर की लम्बाई- A metre 's length.
उसकी उंगलियों के सिरों पर.
हाथ भर की दूरी।
ends.at arm 's length.
आ( जिन संज्ञाओं के अन्त में Ce या S तथा अन्त में Sake हो तो उनमें सम्बन्ध कारक के अर्थ में Apostrophe ( ' ) का चिन्ह लगाते हैं। s नहीं लगाते है । For Consience' Sake विवेक के लिए( विवेक की खातिर ) कारण ।
न्याय के लिए
for justice ' sake
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें