इन प्रवृत्तियों का पोषण करने के लिए हमारे मन में इच्छाओं का जन्म होता है। और इच्छाओं से कर्म के फल का निश्चय होता है।
_____
चित्त मन का वह हिस्सा होता है जो चेतना से जुड़ा होता है.
चित्त, स्मृति और संस्कार का भंडार होता है.
चित्त, हमेशा चालू रहता है.
चित्त, आपको आपकी चेतना से जोड़ता है.
चित्त, आपको जीवित रखता है.
अनु- सन्धानात्मिकान्तःकरणवृत्तिः । इति वेदान्तः
चित प्राणी के पूर्वजन्म के कर्म कर्म संस्कारों का संचित कोश है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें