मंगलवार, 15 जनवरी 2019

Would का प्रयोग तथा Who तथा Whom का प्रयोग

WOULD का प्रयोग भूतकाल की आदत (show the habit of past) को दर्शाने किया जाता है ।
_______________________________________
अर्थात्‌ भूतकाल में कोई क्रिया हमेशा या अक्सर होती है तो इसे व्यक्त करने के लिए WOULD का प्रयोग कर सकते हैं । 👇

उदाहरण(Example):
1- मैं सुबह टहलने साइकिल से जाया करता था ।
I would go to walk in the morning by bicycle.

जब मैं कम्पनी में काम करता था तब मुझे दाल बहुत पसन्द थी ।
When I was working the company, I would eat pulse with much interest.

जब मैं गांव में था तब नदी में नहाने में मुझे बहुत रुचि थी ।
When I was in the village, I would bath in the river with much interest.
__________________________________________
अधिक संभावना (probability) व्यक्त करने के लिए WOULD का प्रयोग किया जाता है
उदाहरण-
वह पढ़ रहा होगा  He would be reading.

आज रविवार है तो कार्यालय में छुट्टी ही होगी
It is Sunday today, it would be a leave in the office.

जैसे ही फोन की घण्टी बजी मैंने कहा डेविड होगा । When the telephone rang, he said, " That would be David".
_________________________________________
विनती करते समय WOULD का प्रयोग Will के अधिक सभ्य रूप(polite request) में किया जाता है !
उदाहरण(Example):
क्या मेरी अंग्रेज़ी पढ़ने में मदद करोगे
Would you help me in reading English.

क्या आप टेलीविजन की थोड़ी आवाज़ कम करोगे Would you reduce the volume of television.
__________________________________________
WOULD का प्रयोग भविष्य कालीन
(इच्छा व्यक्त करना -express wish) करने के लिए किया जाता है ।

उदाहरण (Example):
मेरी इच्छा है कि मैं एक अच्छा डॉक्टर बनूं
My wish, that I would be a good doctor.

मेरी इच्छा है कि तुम एक अच्छा इंजीनियर बनो
my wish, that I would be a good engineer.

WOULD का प्रयोग वर्तमान काल के भूतकाल की कोरी कल्पना(imagination) को व्यक्त करने के लिए प्रिंसिपल क्लॉज़ (प्रधान उप वाक्य)- में किया जाता है उदाहरण(Example):

अगर मैं मुंबई में होता, तो मैं एक व्यापारी होता ।
If I were in Mumbai, I would be a businessman.

अगर मैं इंडिया टीम में होता, तो मैं कैप्टन होता
If I were in India team, I would be a captain.
________________________________________
कई बार WOULD का प्रयोग Will के अर्थ में भी किया जाता है ।👇

उदाहरण(Example): मुझे दिल्ली में रहना बहुत अच्छा लगेगा
I would good feeling  to live in Delhi.

तुम यह नहीं मानोगे लेकिन यह सच है You would not believe this, but it is true.
______________________________________
प्राथमिकता या चुनाव दर्शाने(preference/ choice) के लिए WOULD का प्रयोग किया जाता है |👇

उदाहरण(Example):
वह भागने से ज्यादा मरना पसन्द करेगा
He would rather die than flee.

मैं खाना बनाने से अच्छा सोना पसंद करूंगा
I would fine to sleep better than cooking . or I would rather sleep than cook.
________________________________________-
WOULD का प्रयोग सलाह(advice) देने के लिए भी किया जाता है |
उदाहरण(Example):
मैं तुम्हें स्कूल जाने की सलाह दूंगा I would advise to go to school.

मैं तुम्हें यह नौकरी छोड़ने की सलाह दूंगा
I would advise you to leave this job .

WOULD का प्रयोग Will के past form के रूप में इनडायरेक्ट स्पीच ( Indirect Speech) में किया जाता है |
उदाहरण (Example): He said, " He will go to school ."
He said that he would go to school.
__________________________________________
Need not have का प्रयोग (Use of Need not have)

Need not have - जरूरत नहीं थी
तुम्हें इतनी देर तक सुबह में टहलने की जरूरत नहीं थी You did not have to walked in the morning for so long

तुम्हें ऑफिस में इतनी रात तक काम करने की जरूरत नहीं थी
You need not have worked in the office till so long
________________________________________
May have / might have का प्रयोग (Use of May have / might have ) May have / might have - चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे, भविष्य कालिक सम्भावना दर्शाने के लिए might have का प्रयोग-

वह तुम्हारे बारे में जानता होगा ऐसा मुझे लगता है I
I think he might have known about you

डेविड कल मुंबई पहुंच गया होगा ऐसी संभावना है David might have arrived in Mumbai tomorrow
_______________________________________

Ought to have का प्रयोग (Use of Ought to have ) Ought to have - चाहिए था, चाहिए थी, चाहिए थे

तुम्हें अपने अध्यापक से यह बताना चाहिए था
You ought to have told this to your teacher

तुम्हें अपने भाई को स्कूल से साथ में लाना चाहिए था You ought to have brought your brother along with from school

May, Might और Must का सही प्रयोग कब कहां कैसे करें May, Might और Must का सही प्रयोग कब कहां कैसे करें ? May का प्रयोग:👇
__________________________________________

May का प्रयोग अंग्रेजी में सहायक क्रिया (Helping Verb) या मॉडल्स (Modals) के रूप में किया जाता है, May सहायक क्रिया का हिंदी में अर्थ सामान्यत: संभावना व्यक्त करने के लिए किया जाता है ।


Could have का प्रयोग (Use of Could have) Could have - सकता था, सकती थी, सकते थे👇

वह मुझे कॉल कर सकती थी He could have have called me

तुम मेरा इन्तजार कर सकते थे
You could have wait for me.

तुम अपने पड़ोसी की मदद कर सकते थे
You could have helped your neighbor .

वे मुंबई एरोप्लेन से जा सकते थे
They could have gone to Mumbai by Aeroplan .
__________________________________________
Would rather, Rather than, Would prefer to का सही प्रयोग

Would rather, Rather than, Would prefer to का प्रयोग
Would rather का प्रयोग जब किसी एक क्रिया को किसी दूसरी क्रिया से ज्यादा महत्व दिया जाए तो वहां पर Would rather का प्रयोग करते हैं 👇

Would rather वाले वाक्यों में मुख्यता दो क्रियाओं का प्रयोग होता है और यह दोनों क्रियाएं अपने पहले रूप में होती हैं
_________________________________________
Can और Could का सही प्रयोग कब कहां कैसे करें ?
Can का प्रयोग: Can का प्रयोग अंग्रेजी में सहायक क्रिया (Helping Verb) या मॉडल्स (Modals) के रूप में किया जाता है,
Can सहायक क्रिया का हिंदी में अर्थ सामान्यत: सकता है , सकती है , सकते हैं होता है, Can के साथ में सदैव क्रिया का पहला रूप आता है ।

(Use of Would like)
Would like का प्रयोग
अगर हिन्दी वाक्यों वाक्य  के अन्त में इच्छा होना, इच्छा करना चाहना चाहिए होना आदि शब्द आए तो इन शब्दों के अर्थ को व्यक्त करने के लिए अंग्रेजी में Would like का प्रयोग प्रयोग किया जाता है

Should का प्रयोग Should का प्रयोग (Use Of Should)
Should का प्रयोग करना बहुत ही आसान है लेकिन हमने बहुत बार यह देखा है कि विद्यार्थियों को Should के प्रयोग की पूरी जानकारी न होने के कारण कभी कभी Should के प्रयोग करने में गलती हो जाती है अत: हम यहां Should के प्रयोग  दर्शा रहे हैं ।
______________________________________
Would का सही प्रयोग और उदाहरण WOULD का प्रयोग (Use Of Would)

WOULD का प्रयोग भूतकाल की आदत (show the habit of past) को दर्शाने किया जाता है
अर्थात् भूतकाल में कोई क्रिया हमेशा या अक्सर होती है तो इसे व्यक्त करने के लिए WOULD का प्रयोग कर सकते हैं
उदाहरण(Example): मैं सुबह टहलने साइकिल से जाया करता था I would go to walk by bicycles in morning

Had better का प्रयोग Had better का प्रयोग जब किसी कार्य को करना अधिक अच्छा रहेगा , ज्यादा ठीक रहेगा आदि भावों को व्यक्त करना हो तो इसके लिए Had better का प्रयोग करते हैं,

Had better के साथ में मुख्य क्रिया का पहला रूप आता है ।
उदाहरण(Example) अब उसका मीटिंग में जाना ज्यादा ठीक रहेगा
He had better go in meeting .

Ought to का सही प्रयोग कब कहां और कैसे करें ? Ought to का प्रयोग (Use of Ought to)
Ought to का प्रयोग जब हिन्दी वाक्यों में वाक्य के अन्त में करना चाहिए, करनी चाहिए, करने चाहिए आदि शब्द आते हैं और इसके साथ-साथ नैतिक कर्तव्य, नैतिक बाध्यता अथवा सलाह व्यक्त हो तो वहां पर Ought to का प्रयोग किया जाता है
Ought to का प्रयोग नैतिक कर्तव्य(Moral Duty…
__________________________________________
(Use of Will have to) Will have to का प्रयोग (Use of Will have to) Will Have to का प्रयोग जब कोई क्रिया करनी ही पड़ेगी अथवा जब कोई काम करना ही पड़ेगा या करना पड़ेगा भविष्य कालिक अनिवार्यता प्रकट होती हो अर्थात् यह कार्य भविष्य काल(future tense) में हो,
तो हिन्दी वाक्य के इस अर्थ का अनुवाद करने के लिए अंग्रेजी में Will have to का प्रयोग किया जाता है

Must have का प्रयोग (Use of Must have) Must have - लिया होगा, दिया होगा, खाया होगा

उसने मेरी बात तुम्हें जरूर बता दी होगी He must have told you my point .

शीला ने तुम्हारा जरूर इंतजार किया होगा
Sheila must have waited for you.

वह 10:00 बजे ऑफिस चला गया होगा
He must have gone to office at 10:00

वह चेन्नई ट्रेन से गया होगा He must have gone Chennai by  train …

Used to का प्रयोग, उदाहरण Used to का प्रयोग ( Use of used to ) किसी भी भूतकाल की आदत/ अवस्था अथवा भूतकाल में हमेशा होने वाली क्रिया को व्यक्त करने के लिए Used to का प्रयोग क्या जाता है
Would के रूप में इसका प्रयोग वाँछित है ।

अर्थात यदि किसी हिंदी वाक्य में वाक्य के अन्त में करता था, करती थी, करते थे आदि शब्द आएं तो ऐसे वाक्यों की अंग्रेजी बनाते समय इन शब्दों के लिए Used to का प्रयोग किया जाता है…

Will be able to का प्रयोग (Use of Will be able to) Will be able to का प्रयोग कोई व्यक्ति या कर्ता किसी काम को करने योग्य हो जाएगा या कर सकेगा, कर सकेगी, कर सकेंगे इस अर्थ को व्यक्त करने के लिए Will be able to का प्रयोग किया जाता है
Will be able to के साथ में मुख्य क्रिया का पहला रूप(First form …

Be used to का प्रयोग - (Use of Be used to) Be used to का प्रयोग , हिन्दी वाक्य में जब भी आदत प्रदर्शित हो तो वहां पर Be used to का प्रयोग किया जाता है, जब किसी हिन्दी वाक्य में अन्त में की आदत होना , की आदत है , की आदत हो गई है, की आदत हो गई, की आदत हो जाएगी, तो इस तरह के वाक्यों के लिए अंग्रेजी बनाते समय Be used to…

  (Use of Had to) Had to का प्रयोग जब कोई क्रिया करनी ही थी, अथवा जब कोई काम करना ही पड़ा था और यह कार्य भूतकाल (past tense) में पूरा हो चुका हो, तो हिन्दी वाक्य के इस अर्थ का अनुवाद करने के लिए अंग्रेजी में Had to का प्रयोग किया जाता है 👇

be unused to का प्रयोग (use of be unused to / be not used to) be unused to का प्रयोग (use of be unused to / be not used to) जब हिन्दी वाक्यों में वाक्य के अन्त में की आदत नहीं है,
की आदत नहीं हुई. की आदत नहीं हो जाएगी आदि शब्द आते हैं तो ऐसे वाक्यों की अंग्रेजी में बनाते समय be unused to का प्रयोग किया जाता है

be unused to का प्रयोग में be को कॉल के अनुसार परिवर्तन क… Read More Has , Have का प्रयोग और उदाहरण Has , Have का प्रयोग और उदाहरण 1. Has , Have का प्रयोग मुख्यतः इंलिश में Perfect Tense में किया जाता है वह खाना खा चुका है She has eaten. सपना स्कूल जा चुकी है Sapna has gone to school. तुम खेल चुके हो You have played.
2. Has , Have का प्रयोग मालिकाना अधिकार बताने के लि… Read More Must का प्रयोग Must का प्रयोग: Must का प्रयोग अंग्रेजी में सहायक क्रिया (Helping Verb) या मॉडल्स (Modals) के रूप में किया जाता है, Must सहायक क्रिया का हिंदी में अर्थ सामान्यत: चाहिए के रूप में किया जाता है । कोई काम अत्यंत महत्वपूर्ण अथवा बेहद जरूरी है या दर्शाने के लिए Must का प्रयोग किया जाता है अर्थात यदि कोई काम अवश्य हो…

(Use of Dare) Dare का प्रयोग, जब हिन्दी वाक्य से सामान्यत: हिम्मत करना , साहसी होना , हिम्मत है , साहस है आदि शब्द अथवा अर्थ प्रदर्शित हो तो इस तरह के अर्थ का हिन्दी में अनुवाद करने के लिए इंग्लिश में Dare का प्रयोग करते हैं .

Have to / Has to का प्रयोग (Use of Have to / Has to) Have to / Has to का प्रयोग (Use of Have to / Has to) Has to / Have to का प्रयोग जब कोई क्रिया करनी ही हो
अथवा जब कोई काम करना ही हो या करना पड़े और यह कार्य वर्तमान काल(present tense) में हो, तो हिन्दी वाक्य के इस अर्थ का अनुवाद करने के लिए अंग्रेजी में Has to / Have to का प्रयोग किया जाता है

Should have का प्रयोग (Use of Should have) Should have - चाहिए था, चाहिए थी, चाहिए थे

तुम्हें आज बाजार जाना चाहिए था
You should have gone to market today

उसको आज शाम में डिनर पर जाना चाहिए था
He should have gone to dinner this evening.

मुझे कल यह काम कर लेना चाहिए था
I should have done this work yesterday .

Would rather, Rather than, Would prefer to का प्रयोग

Would rather का प्रयोग

जब किसी एक क्रिया को किसी दूसरी क्रिया से ज्यादा महत्व दिया जाए तो वहां पर Would rather का प्रयोग करते हैं Would rather वाले वाक्यों में मुख्यता दो क्रियाओं का प्रयोग होता है और यह दोनों क्रियाएं अपने पहले रूप में होती हैं
उदाहरण(Example)
मुझे क्रिकेट खेलने की जगह मूवी देखना ज्यादा अच्छा लगता है
I would rather watch movies than play cricket

मुझे ऑफिस में काम करने की वजह है अपना बिजनेस करना ज्यादा अच्छा लगेगा
I would rather work in the office  than  do my business

मुझे ट्रेन से यात्रा करने की अपेक्षा बस यात्रा करना ज्यादा अच्छा लगता है
I would rather travel just a little bit more than travel by train

उसको मुंबई जाने की अपेक्षा दिल्ली में ही रहना ज्यादा अच्छा लगेगा
It would rather stay in Delhi than  go to Mumbai.

शीला को रात में सोने की अपेक्षा ऑफिस में काम करना ज्यादा अच्छा लगता है
Sheela would rather work in the office than sleep at night

Rather than का प्रयोग

उदाहरण(Example)

उसको टहलने के बजाय साइकिल चलाना ज्यादा अच्छा लगता है
Rather than walk, she would ride a bicycle

मुझको सोने के बजाय काम करना  अधिक अच्छा लगता है
Rather than sleep, I would work

शीला को मार्केट जाने की अपेक्षा ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा अच्छा लगता है
Rather than go to market, sheela would shop online

Would prefer to का प्रयोग
जब किसी वाक्य में केवल एक ही क्रिया हो और उस क्रिया को अधिक प्रमुख तथा महत्व दिया जाए, तो ऐसे वाक्यों के लिए Would prefer to का प्रयोग किया जाता है ऐसे वाक्यों में प्राया किसी क्रिया करना अधिक पसंद है ऐसा दर्शाया हुआ होता है

उदाहरण(Example)

मुझे काफी अधिक पसंद है
I would prefer to coffee

उसको टहलना अधिक पसंद है
He would prefer to walk

मुझे खेलना अधिक पसंद है
I would prefer to play

Whom "किसे, किससे, किसके, किसकी, किसको" का अंग्रेजी में सही प्रयोग कैसे करें
0 Comments
Advertisements

"Whom " मतलब  'कौन या किसने' का प्रयोग कैसे करें , How to use Whom Hindi to English Translation ,Whom ka prayog  (हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद)

Whom का अर्थ मुख्यता  “किसे, किससे, किसके, किसकी, किसको”  के लिए किया जाता है 
हिंदी से इंग्लिश  अनुवाद करते समय जब किसी वाक्य में  “किसे, किससे, किसके, किसकी,
किसको”  शब्द वाक्य के बीच  में आते हैं  तो उसकी  अंग्रेजी Whom  लिखते हैं

Whom का प्रयोग सामान्यता हिंदी से अंग्रेजी बनाते समय “किसे, किससे, किसके, किसकी, किसको”  के संदर्भ में किया जाता है  अर्थात  Whom  का मतलब “किसे, किससे, किसके, किसकी, किसको” अर्थो में  होता है

Rule
विभिन्न प्रकार के वाक्यों में  "Whom "  के प्रयोग करने का नियम (Rule to use Whom in different types of sentence):
विभिन्न प्रकार के वाक्य में Whom का प्रयोग किस तरह करते हैं उसे हम निम्नलिखित
नियम के अनुसार आसानी से समझ सकते हैं

Whom (प्रश्नवाचक शब्द ) + नाम + सहायक क्रिया "वाक्य के अनुसार" (Helping Verb "According to Sentence") + कर्ता (Subject) +  मुख्य क्रिया (Main Verb) +  कर्म (Object)

अथवा

अधिक सरल रूप निम्नलिखित हो सकता है

Whom (प्रश्नवाचक शब्द ) + नाम + सहायक क्रिया (वाक्य के अनुसार) + कर्ता  + मुख्य क्रिया + कर्म

Examples Of "Whom " (Whom  का उदाहरण) ;

तुमने किससे पूछा ?
Whom did you ask  ?
किससे =>  प्रश्नवाचक शब्द , कर्ता
तुमने =>  कर्ता
पूछा => मुख्य क्रिया

अब उपर्युक्त  Rule से .....
Whom will sing this song?

More Examples Of "Whom " (Whom के प्रमुख उदाहरण) ;

यहां Whome के प्रयोग के महत्वपूर्ण उदाहरण दिए जा रहे हैं जिनको आप अच्छे से समझने की कोशिश करें और ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें ताकि आपको Whom के प्रयोग करने में
कभी कठिनाई न हो

तुमने किससे सुना
Whom did you listen
तुमने किससे पूछा
Whom did you ask
तुमने किसको बताया
Whom did you tell
तुमने किसको पीटा
Whom did you beat
शीला ने किसको पढ़ाया
Whom did Sheela teach
अब हम किससे पूछेंगे
Whom shall we ask
आपने किसकी मदद की
Whom did you help
वह किसे बता रही है
Whom does she telling
हम किसकी सहायता करेंगे
Whom shall we help

Whom और Who प्रश्नवाचक शब्द के प्रयोगमें अंतर(Difference)

Whom के प्रयोग तथा Who प्रश्नवाचक शब्द के प्रयोग अच्छी तरह समझ ले क्योंकि दोनों में बहुत ही थोड़ा अंतर होता है और जरा सी असावधानी आपके पूरे वाक्य को गलत कर सकती है

“किसे, किससे, किसके, किसकी, किसको”  के लिए इंग्लिश में सामान्य शब्द Whom है लेकिन अगर किसी हिंदी वाक्य में यह शब्द “किसे, किससे, किसके, किसकी, किसको”  दिए हो और
उसमें कर्ता गायब हो अर्थात उस वाक्य में कर्ता न दिया हो तो इन शब्दों “किसे, किससे, किसके, किसकी, किसको”  के लिए इंग्लिश में Whom का प्रयोग ही  करते हैं

      1.      तुमने किसे बताया (Whom did you tell?)
      2.      यह किसे अच्छा लगता है (Who likes this ?)

उपर्युक्त उदाहरणों में अंतर आपकी समझ में आ ही गया होगा क्योंकि दूसरे वाक्य में कर्ता 
गायब है  अतः इस वाक्य में “किसे” की अंग्रेजी who होगी तथा पहले वाक्य में कर्ता दिया
हुआ है  और इसमें “किसे” की अंग्रेजी whom होगी , अतः उपर्युक्त उदाहरणों से आपको
who और  whom कहां प्रयोग करना है यह समझ में आ गया होगा

CONTENTS

प्रतियोगी गणित [सभी अध्याय] - All Math Tricks in H...
अंग्रेजी [All Topics] Hindi to English Translation / Grammar हिंदी में
रीजनिंग [सभी अध्याय] - All Reasoning Tricks in Hin...
मैजिक गणित
General Knowledge (111)
Current Affairs (8)
Computer G.K. (4)
Home » English , Hindi to English Translation , Use of Q.W. in English » Who "कौन" का सही प्रयोग इंग्लिश में कब, कहां, कैसे करें
Who "कौन" का सही प्रयोग इंग्लिश में कब, कहां, कैसे करें
0 Comments
Advertisements

"Who " मतलब  'कौन या किसने' का प्रयोग कैसे करें , How to use Who Hindi to English Translation, Who ka prayog  (हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद)

Who का अर्थ मुख्यता  कौन या किसने   के लिए किया जाता है  हिंदी से इंग्लिश  अनुवाद करते समय जब किसी वाक्य में  कौन या किसने  शब्द वाक्य के बीच  में आता हैं  तो उसकी  अंग्रेजी Who लिखते हैं
Who का प्रयोग सामान्यता हिंदी से अंग्रेजी बनाते समय कौन या किसने के संदर्भ में किया जाता है  अर्थात  Who  का मतलब कौन या किसने होता है

Who के वाक्यों में अधिकतर कर्ता नहीं दिया होता है ऐसे वाक्यों में Who को ही कर्ता मान लिया जाता है लेकिन हम यहां यह मान कर चलेंगे कि कर्ता नहीं होता

Who के प्रश्नवाचक वाक्य में कर्ता  न होने का कारण  यह भी है कि कर्ता कौन है यही तो हम पता कर रहे होते हैं क्योंकि हिंदी वाक्यों में जब हम कौन लगाकर प्रश्न करते हैं तो हमें सदैव उत्तर में कर्ता प्राप्त होता है

Rule
विभिन्न प्रकार के वाक्यों में  "Who "  के प्रयोग करने का नियम (Rule to use Who in different types of sentence ): विभिन्न प्रकार के वाक्य में Who का प्रयोग किस तरह करते हैं उसे हम निम्नलिखित नियम के अनुसार आसानी से समझ सकते हैं

Who (प्रश्नवाचक शब्द ) + नाम + सहायक क्रिया "वाक्य के अनुसार" (Helping Verb "According to Sentence") + कर्ता (Subject) +  मुख्य क्रिया (Main Verb) +  कर्म (Object)

अथवा

अधिक सरल रूप निम्नलिखित हो सकता है

Who (प्रश्नवाचक शब्द ) + नाम + सहायक क्रिया (वाक्य के अनुसार) + कर्ता  + मुख्य क्रिया + कर्म

यह गाना कौन गाएगा ?
कौन => प्रश्नवाचक शब्द , कर्ता
यह गाना => कर्म
गाए =>मुख्य क्रिया

अब उपर्युक्त  Rule से .....
Who will sing this song?

More Examples Of "Who " (Who के प्रमुख उदाहरण) ;  यहां Who के प्रयोग के महत्वपूर्ण उदाहरण दिए जा रहे हैं जिनको आप अच्छे से समझने की कोशिश करें और ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें ताकि आपको Why के प्रयोग करने में कभी कठिनाई न हो

यह गाना कौन गाएगा
Who will sing this song

वह काम किसने किया है
Who have done that work

कौन आ रहा है
Who is coming

कौन आया है
Who has come

मुंबई कौन जा रहा है
Who is going to Mumbai

उसकी मदद कौन करेगा
Who will help to that person

उसके पास कौन रहेगा
Who will live to him?

Who और अन्य प्रश्नवाचक शब्दों के प्रयोग में अंतर

who के प्रयोग कथा अन्य प्रश्नवाचक शब्दों के प्रयोग को अच्छी तरह समझ ले क्योंकि दोनों में बहुत ही थोड़ा अंतर होता है और जरा सी असावधानी आपके पूरे वाक्य को गलत कर सकती है

यह गाना कौन गाएगा   (Who will sing this song?)
यह गाना वह कब गाएगा  (When will he sing this song)

उपर्युक्त उदाहरणों में अंतर आपकी समझ में आ ही गया होगा क्योंकि दूसरे वाक्य में will के बाद कर्ता का प्रयोग हुआ है तथा पहले वाक्य में will के बाद मुख्य क्रिया और उसके बाद कर्म का प्रयोग हुआ है

Who का एक और अन्य उदाहरण

तुम किसके साथ आए हो?     (Who did you come with)
तुम किस से बात कर रहे थे?    (Who were you talking to)

ऊपर के दोनों वाक्यों में with और to का प्रयोग वाक्य के अंत में किया गया है क्योंकि
who से पहले संबंध सूचक अव्यय नहीं आता अर्थात with who, to who, का प्रयोग नहीं किया जाता है
वाक्य के आरंभ में With , to का प्रयोग करना हो तो हो के बजाय होम का प्रयोग किया जाता है संबंध सूचक अव्यय का शुरू में प्रयोग करने पर दोनों आज क्यों का इस प्रकार अनुवाद होगा

अब से शुरु होने वाले कुछ सामान्य वर्तमान काल के वाक्य हम देखेंगे इससे पहले को से शुरू होने वाले प्रश्न वाचक वाक्यों के बारे में 1 नियम जान ले

who से शुरू होने वाले सामान्य वर्तमान काल तथा सामान्य भूतकाल के सकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य में do/does/did सहायक क्रिया का प्रयोग नहीं किया जाता है

इस नियम में हमें सकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य में do/does/did का प्रयोग नहीं किया जाता ऐसा कहा इसका अर्थ नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्यों का इस नियम से कोई संबंध नहीं है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें