रविवार, 16 अप्रैल 2017
वाक्य प्रकरण....
वाक्य
वाक्य-परिवर्तन
सरल वाक्य से मिश्र वाक्य
सरल वाक्य	मिश्र वाक्य
मैं तुम्हारे साथ खेलना चाहता हूं ।	मैं चाहता हूं कि तुम्हारे साथ खेलूँ ।
उसके बैठने की जगह कहां है ?	वह जगह कहां है जहां वह बैठे ?
यह किसी बुरे आदमी का काम है ।	वह कोई बुरा आदमी है जिसने यह काम किया है ।
सरल वाक्य से संयुक्त वाक्य
सरल वाक्य	संयुक्त वाक्य
पानी बरसता हुआ देखकर बच्चे ने एक मकान में शरण ली ।	बच्चे ने पानी बरसता हुआ देखा और एक मकान में शरण ली ।
वह खाना खाकर सो गया ।	उसने खाना खाया और सो गया ।
परिश्रम करके सफलता हासिल करो ।	परिश्रम करो और सफलता हासिल करो ।
संयुक्त वाक्य से सरल वाक्य
संयुक्त वाक्य	सरल वाक्य
जल्दी करो, नहीं तो ट्रेन चली जाएगी ।	जल्दी नहीं करने पर ट्रेन छूट जाएगी ।
वह अमीर है फिर भी सुखी नहीं है ।	वह अमीर होने पर भी सुखी नहीं है ।
न रहेगा बाँस, न बजेगी बाँसूरी ।	बाँस और बाँसूरी दोनों नहीं रहेंगे ।
मिश्र वाक्य से सरल वाक्य
मिश्र वाक्य	सरल वाक्य
ज्यों ही मैं वहां पहुंचा त्यों ही वह भागा ।	मेरे वहां पहुंचते ही वह भागा ।
तुम्हारे लौटकर आने पर मैं ऑफिस जाऊँगा ।	जब तुम लौटकर आओगे तब मैं ऑफिस जाऊँगा ।
अगर मानसून नहीं बरसा तो फसल चौपट हो जाएगी ।	मानसून नहीं बरसने से फसल चौपट हो जाएगी ।
मिश्र वाक्य से संयुक्त वाक्य
मिश्र वाक्य	संयुक्त वाक्य
मुझे यकीन है कि गलती तुम्हारी है ।	गलती तुम्हारी है और इसका मुझे यकीन है ।
मुझे वह कलम मिल गई जो गुम हो गई थी ।	वह कलम खो गई थी लेकिन मुझे मिल गई ।
जैसा बोओगे, वैसा काटोगे ।	जो जैसा बोएगा वैसा ही काटेगा ।
संयुक्त वाक्य से मिश्र वाक्य
संयुक्त वाक्य	मिश्र वाक्य
काम पूरा करो नहीं तो वेतन कटेगा ।	अगर काम पूरा नहीं करोगे तो वेतन कटेगा ।
रमेश या तो स्वयं आएगा या फिर चिट्ठी भेजेगा ।	यदि रमेश स्वयं नहीं आया तो चिट्ठी भेजेगा ।
वक्त निकल जाता है पर बात याद रहती है ।	भले ही वक्त निकल जाता है लेकिन बात याद रहती है ।
विधि वाक्य से निषेध वाक्य
विधि वाक्य	निषेध वाक्य
तुम सफल हो जाओगे ।	तुम्हारी सफलता में कोई संदेह नहीं है ।
यह प्रस्ताव सभी को मान्य है ।	इस प्रस्ताव पर कोई विरोधाभास नहीं है ।
शिवाजी एक बहादुर बादशाह थे ।	शिवाजी से बहादुर कोई बादशाह नहीं था ।
निश्चयवाचक वाक्य से प्रश्नवाचक
निश्चय वाचक	प्रश्नवाचक
सुभाषचंद्र बोस का नाम सबने सुना होगा ।	सुभाषचंद्र बोस का नाम किसने नहीं सुना ?
तुम्हारी चीजें मेरे पास नहीं हैं ।	तुम्हारी चीजें मेरे पास कहां हैं ? `
विस्मयादि बोधक वाक्य से विधि वाक्य
विस्मयादि बोधक	विधि वाक्य
काश ! उसके दिल में मैरे लिए प्यार होता ।	मैं चाहता हूं कि उसके दिल में मेरे लिए प्यार हो ।
कितना सुंदर नजारा है !	बहुत ही सुंदर नजारा है ! `
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें