हरे कृष्णा हरे रामा ~~ रामा रामा हरे - हरे कृष्णा हरे !
हरे रामा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे ..
हरे रामा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे रामा हरे ।
हरि बोल !
__________________________
-मैंने तुझको खोजा ,मगर मिलता नहीं ।
दुनियाँ के ग़मों का बोझ मुझपे झिलता नहीं ।।
मेरे लिए 'मैं जागा रातों रातों प्रभू ..
हर आह में है सज़दा ,अश्कों से बुजू ..
हरे कृष्णा हरे रामा .. रामा रामा हरे हरे कृष्णा हरे ।
हरे रामा~ हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे ।।
हरे रामा हरे कृष्णा हरे ...
'हरि बोल !
_________________________
नवीनत्तम अन्तरा..
कृष्ण का नाम जगत में सबसे न्यारा है ,
न्यारा है भक्तों को ये अति प्यारा है ।
_________________________
वक्त की राहों पर , जीवन का कैसी सफर ।
इसकी 'न कोई मञ्जिल नहीं आखिर घर ।।
आशाओं के पढ़ावो पर यहाँ रुकते सभी ...
बिछुड़े हुए मुसाफिर नहीं मिलते कभी ...
__________________________
हरे कृष्णा हरे रामा रामा रामा हरे हरे कृष्णा हरे हरे कृष्णा हरे ...
हरे रामा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे ।
हरे रामा हरे कृष्णा कृष्णा हरे
हरे रामा हरे ...
'हरि बोल
___________________________
दुनियाँ के झँझटों से कभी छुटकारा 'न मिला ।
तीरथों जाके भी प्रभु का नज़ारा 'न मिला।।
मोह के भँवरों में फूटे जीवन ऐसा बुलबुला ।।
> भगवन् मुझको वह ज्ञान दे , जीने की पहचान दे !
दुनियाँ दारी छोड़ के , परमेश्वर में ध्यान दे ।।
__________________________
हरे कृष्णा हरे रामा ... रामा रामा हरे हरे कृष्णा हरे ...
_____________________
यादव योगेश कुमार 'रोहि'
द्वितीय गीत - गोली चल जाएगी तर्ज
'हरि का भजन करेगा वन्दे !
भक्ति रंग लाएगी ...
हरि का भजन करेगा वन्दे !
भक्ति रंग लाएगी ...
ओ३म् 'हरि बोल , तो शक्ति संग आएगी !
ओ३म् 'हरि बोल , तो शक्ति संग आएगी !
____________________________
ओ३म्'हरि बोल-
जीवन ये पल-पल, पागल यों गुजरता है ।
ईश्वर को भूला ,वो दुनियाँ से डरता है ।।
जीवन ये पल-पल, पागल यों गुजरता है ।
ईश्वर को भूला ,वो दुनियाँ से डरता है ।।
वृथा श्वाँस ये खोई , उमर ढल जाएगी ।।
वृथा श्वाँस ये खोई , उमर ढल जाएगी ।।
ओ३म् 'हरि' बोल भक्ति रंग लाएगी ।
ओ३म् 'हरि' बोल तो शक्ति संग आएगी
__________________________
धन- दौलत भी जोड़ी तूने, शोहरत भी कमाली है ।
दुनियाँ की महफिल से निकला, तो बस खाली है ।
धन- दौलत भी जोड़ी तूने, शोहरत भी कमाली है ।
दुनियाँ की महफिल से निकला, तो बस खाली है ।
साथ कोई 'न जाऐ वन्दे , मौत जब आएगी ।।
साथ कोई 'न जाऐ वन्दे , मौत जब आएगी ।।
ओ३म्'हरि बोल भक्ति रंग लाएगी ।
ओ३म 'हरि बोल तो शक्ति संग आएगी
___________________________
मन की उमंगें दंगे, करने वाली हैं
भूखे नंगे 'लोग' ही बन जाते मबाली हैं ।।
ईमान शराफत की बातें , लगती गाली हैं ।
परोपकार में हमने भी , मुशीबत पाली हैं ।
ये करुणा की बीमारी , कहर बरपाएगी ।
ओ३म् 'हरि बोल , तो शक्ति संग आएगी !
गीत :- यादव योगेश कुमार 'रोहि'
______________________________________
ओ -----आलाप ...
भगवन् तेरे ओ~~~~~~
भगवन् तेरे दर्शन में मन रम गया।
तूने कृपा करदी तो सब ग़म गया।
भगवन् तेरे दर्शन में मन रम गया।
तूने कृपा करदी तो सब ग़म गया।
सब ग़म गया मन रम गया तेरी कृपा भगवन् ~~~
भगवन् तेरे दर्शन में मन रम गया।
तूने कृपा करदी तो सब ग़म गया।
'हरि बोल ....
___________________________
जीवन को सम्बल मिला, मन को अनौखा बल मिला ~~
वक्त की तन्हा राह पर , बन के मुसाफिर 'मैं चला ...
जीवन को सम्बल मिला, मन को अनौखा बल मिला ~~
वक्त की तन्हा राह पर , बन के मुसाफिर 'मैं चला ...
मेरे प्रभू तेरा बजूह ..
समाया है यों ..फूलों में खुशबू !
सब ग़म गया मन रम गया तेरी कृपा भगवन् ~~~
भगवन् तेरे दर्शन में मन रम गया।
तूने कृपा करदी तो सब ग़म गया।
______________
नया पल नया कल नयीं रात है ।
बदला है मन, और एक जज्बात है ।
तेरी शरण जिसने लेली हे प्रभू ...
कभी नहीं बिगड़ती उसकी बात है
सब ग़म गया मन रम गया तेरी कृपा भगवन् !
'हरि बोल ...
___________________________
मधुर-मधुर भक्ति मिली ,
भजनों की सौगात है ।
मन की मलिनता धुल गयी ।
जब भक्तों की संगात है ।
मधुर-मधुर भक्ति मिली ,
भजनों की सौगात है ।
मन की मलिनता धुल गयी ।
जब भक्तों की संगात है ।
मेरे प्रभू बस तू ही तू तुझसे आरजू 'मैं तुझको भजूँ ।
सब ग़म गया मन रम गया तेरी कृपा भगवन् !
भगवन् तेरे दर्शन में मन रम गया।
तूने कृपा करदी तो सब ग़म गया।
भगवन् तेरे दर्शन में मन रम गया।
तूने कृपा करदी तो सब ग़म गया।
_________________________
गीत व स्वर यादव योगेश कुमार'रोहि'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें