मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020

गरीबों और वंचितो के हम हिमायती उनके हितों के आप हमारे भाई हो केवल जालिमों से हमारी लड़ाई हो हम यही संकल्प करते हैं

गरीबों और वंचितो के 
हम हिमायती उनके हितों के 
आप हमारे भाई हो 
केवल जालिमों से हमारी लड़ाई हो 
हम यही संकल्प करते हैं 

आप हमारे प्रति आश्वस्त रहें 
पूरे बन्दोवश्त रहें 

अय्याशों  को हम फाड़ेगे 
उनके घमण्ड को झाड़ेगे 
हम शेर नहीं वीरों की पहचान हैं 
हम अहीर गोभक्त और किसान हैं 
गूजर जाट और अहीर 
नहीं मिलेगें एैसे वीर ..

हम जब फाड़ेगे तो क्यों दहाड़गे 
केवल सत्य का झण्डा गाड़ेगे  

वो दिन भी अब दूर नहीं हैं 
हम अब मजबूर नहीं हैं 

नारीयाँ यहाँ की मादर ए वतन 
नहीं होने दे़गे इनका पतन ...

बलात्कार के समर्थको 
जितना बकना है बको 

अरे तुम तो पैदाईश ही बलात्कार की हो 
क्यो ना छाया तुम पे सरकार की हो 

लोक तन्त्र अब रहे न रहे 
पर सम्मान नारी का होगा 
अन्त हर व्यभिचारी का होगा 

________________________
यादव योगेश कुमार "रोहि" 

ये शक्ल पहचान लो और अब हमको जान लो ....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें