(Causative Verbs ---प्रेरणात्ममक क्रियाऐं )
________________________________________
(Causative Verbs )का प्रयोग तब किया जाता है जब किसी कर्ता के द्वारा काम किया नहीं जबकि करवाया जाता है,
मतलब दूसरे शब्दों में किसी तीसरे व्यक्ति के जरिये से काम को करवाया जाता है, वहाँ पर प्रयोग किया जाता है।
Causative Verbs मुख्य रूप से Get और Make हैं,
जिनका प्रयोग कर्म वाच्य में होता है ...
और कर्म वाच्य में क्रिया का तृतीय रूप आता है .
यद्यपि प्रेरणात्मक क्रियायों का प्रयोग ही सकर्मक होता है
आइये इनको ज्यादा उदहारण के द्वारा अच्छे प्रकार से समझे।
_________________________
1. Causative Verbs ( GET )
Get का प्रयोग वाक्य में Get को पहला मुख्य क्रिया ( 1st Main verb ) बनाते हैं।
Get को वाक्य में प्रयोग करते समय हमेशा दूसरे मुख्य क्रिया ( 2nd Main verb ) में क्रिया ( Verb ) का "3rd" Form" प्रयोग होता है।
Get को वाक्य में प्रयोग करते समय ध्यान में रखना चाहिए कि अगर क्रिया 3rd Person Singular हो तो वहां पर Get के साथ "s" लगाते हैं।
वाक्य की रचना
कर्ता ( Subject ) + Get + Object + 2nd Main verb क्रिया का 3rd Form
Note यहाँं पर ध्यान देने वाली बात ये है की जब कभी वाक्य यदि Simple Past Tense में Get की 2nd Form Got होगी, या फिर अन्य किसी और Tense में हो तब Get वहाँ पर Tense के हिसाब से परिवर्तन होगा।
उदाहरण
1. उसने पुस्तक लिखवायी।
1. He got the book written.
2. आप राजू को क्यों बुलवाओगे ?
2. Why (will you get) raju called ?
3. तुमने तुम्हारी साइकिल ठीक करवाई।
3. You got your bicycle repaired.
4. हरीश ने एक पत्र लिखवाया।
4. Harish got a letter written.
5. उसने खाना खिलवाया।
5. He got the food eaten.
6. मैं खाना खिलवाता हूँ।
6. I get the food eaten.
7. मैं खाना खिलवा रहा हूँ।
7. I am getting the food eaten.
8. हिमानी खाना खिलवा रही थी।
8. Himani was getting the food eaten.
9. वह खाना खिलवाती है।
9. She gets the food eaten.
10. मैं घर बनवाता हूँ।
10. I get home built.
11. राजेश घर बनवा चूका है।
11. Rajesh has got home built.
12. सुरेश घर बनवा रहा है।
12. Suresh is getting house built.
13. वह घर बनवायेगा।
13. He will get house built.
14. राकेश पुस्तक लिखवाता है।
14. Rakesh gets the book written.
15. मैं पुस्तक लिखवा रहा हूँ।
15. I am getting the book written.
16. तुम अपने बाल कब कटवाओगे ?
16. When will you get your hair cut ?
यहाँ cut में 3rd form है
17. मैं हर साल अपने घर को रंगवाता हूँ।
17. I get my house painted every year.
18. वह हर साल घर को रंगवा रहा है।
18. He is getting house
painted every year.
19. मैं पुस्तक लिखवा सकता हूँ।
19. I can get the book written.
20. उसे पुस्तक लिखवाना चाहिए।
20. He should get the book written.
_________________________________________
2. Causative Verbs कारण वाचक/ प्रेरणात्ममक क्रियाऐं- ( Make )💥
मेक क्रिया के अंग्रेज़ी में निम्न अर्थ हैं ।
1-बनाना●
2-स्वभाव
3-शक्ल
4-नमूना
5-रूप
6-आकार
7-निर्माण
8-गठन
9-करना●
10-कमाना
11-मचाना
12-विचार करना
13-प्राप्त करना
14-तैयार करना
15-बना लेना
16-कार्य करना
17-जमा करना
18-बना देना
19-बनना
20-हासिल करना
21-उत्पादन करना
22-रचना करना
23-इकट्ठा करना
24-पढ़ाना
25-सिखाना
26-तालीम देना
27-चोराना
28*उपजाना
29-ख़याल करना
30-निर्मिति
31-निर्माण करना
32-प्रकार
Make का प्रयोग वाक्य में Make को पहला मुख्य क्रिया ( 1st Main verb ) बनाते हैं।
Make को वाक्य में प्रयोग करते समय हमेशा दूसरे मुख्य क्रिया (2 nd Main verb)
में क्रिया ( Verb ) का "1st" Form प्रयोग होता है।
Make को वाक्य में प्रयोग करते समय ध्यान में रखना चाहिए कि अगर क्रिया 3rd Person Singular हो तो वहाँ पर Get के साथ "s" लगाते हैं।
वाक्य की रचना---👇
कर्ता [ Subject ] + Make + Object + 2nd + Main verb क्रिया का "1st" Form
Note :- यहां पर ध्यान देने वाली बात ये है की जब कभी वाक्य अगर( Simple Past Tense) में Make का 2nd Form Made होगा, या फिर अन्य किसी और Tense में हो तब Make वहां पर Tense के हिसाब से परिवर्तन होगा।
उदाहरण👇
1. मैं तुमसे खाना पकवाता हूँ।
1. I make you cook the food.
2. वह मुझसे खाना पकवाता है।
2. He makes cook the food by me .
3. आपने उसे मुझसेे पिटवाया।
3. You made me beat by him.
4. उसने मुझसे झूठ बुलवाया।
4. He made me tell a lie.
5. वह मेरे से किताब पढ़वा रहा है।
5. He is making me read the book.
6. राजेश मुझसे लिखवाता है।
6. Rajesh makes me write.
7. जूही मुझसे काम करवाती है।
7. Juhi makes me work.
8. अनिल मुझे बेवकूफ बना रहा है।
8. Anil is making me fool.
9. वह मेरे को आइसक्रीम खिलता है।
9. He makes me eat ice cream.
10. राजू मुझे पानी पिलवा रहा है।
10. Raju is making me drink water.
______________________________________
Learn causative verb Get with Hindi example sentences
कारण वाचक( प्रेरणात्मक )क्रिया Get सीखें हिन्दी उदाहरण सहित वाक्यों के साथ
1-जाना●
2-होना●
3-प्राप्त करना●
4-पहुँचना
5-कमाना
6-सीखना
7-जनना
8-प्रेरित करना
9-उपलब्ध करना
10-हाथ लगाना
11-दिलवाना ●
_________________________________________
जब हम कोई काम third person से करवाते हैं तब हम get causative verb का प्रयोग करते हैं |
________
इस तरह के sentences में हम get के साथ verb के third form का प्रयोग करते हैं |
third person कौन होता है ?–
english में तीन person होते हैं
पहला जो बात करता है | जैसे I, we
दूसरा जो बात सुन रहा होता है | जैसे you
तीसरा जो बात करते वक़्त नहीं है |
या जिसके बारे में हम बात करते है | जैसे he, she
example👇
उसे पिटवाओ |
Get him beaten.
उसे यह सन्देश भेज दो |
Get this message sent to him.
कमरे की मरम्मत करवाओ |
Get the room repaired.
ऊपर दिए sentences को पढ़ के आपको अंदाजा हो गया होगा कि get का causative verb की तरह use कब करते हैं |
तीनों sentences में first person second 'person को किसी third person से काम करवाने के लिए कह रहा है |
जब first person second person से काम करने के लिए कहता है तो हम simple order वाले sentence बनाते है जैसे
बुलाओ उसे |
Call him.
बुलवाओ उसे .
He gets him called
पीटो उसे |
Beat him.
जब first person second person से काम किसी तीसरे से काम करवाने के लिए कहता है तो हम get causative verb use करके sentence बनाते है |
इस तरह के sentences में get के साथ सभी tenses में verb की third form का प्रयोग करते हैं | और tenses के अनुसार सिर्फ get verb में changes होते है |
जैसे
present indefinite में singular subject के साथ get में s या es लगाते हैं |
________________________
Continuous tense में is/am/are और was/were के साथ get में ing लगाते है और verb की third form ही use करते हैं
past indefinite में got प्रयोग करते हैं | और negative और interrogative sentences में did के साथ get प्रयोग करते हैं |
याद रखें tense कोई भी हो causative verb get के साथ हमेशा verb की third form use करते हैं |
Future indefinite tense में will के साथ get causative verb प्रयोग करते हैं और verb की third form.
perfect tenses में has/ have और had के साथ got use करते हैं
Perfect continuous tense में has been / have been / had been के will have been साथ get में ing का प्रयोग करते हैं |
जैसे
present indefinite में singular subject के साथ get में s या es लगाते हैं |
और verb की third form का प्रयोग करते हैं |
वह उसे पिटवाता है |
He gets him beaten.
उसे मत पिटवाओ |
Don’t get him beaten.
उसे मत बुलवाओ |
Don’t get him called.
तुम उसे पिटवाते हो |
You get him beaten.
past indefinite में got use करते हैं |
और negative और interrogative sentences में did के साथ get use करते हैं |
_________________________________________
याद रखें tense कोई भी हो causative verb get के साथ हमेशा verb की third form use करते हैं 🔄
तुमने उसे पिटवाया |
You got him beaten.
क्या तुमने उसे पिटवाया ?
Did you get him beaten?
Future indefinite tense में will के साथ get causative verb use करते हैं और verb की third form.
तुम उसे पिटवाओगे |
You will get him beaten.
Continuous tense में is/am/are और was/were के साथ get में ing लगाते है और verb की third form ही use करते हैं
तुम उसे पिटवा रहे हो |
You are getting him beaten.
तुम उसे पिटवा रहे थे |
You were getting him beaten.
perfect tenses में has/ have और had के साथ got use करते हैं
तुम उसे पिटवा चुके हो |
You have got him beaten.
तुम उसे पिटवा चुके थे |
You had got him beaten.
Perfect continuous tense में has been / have been / had been के साथ get में ing का प्रयोग करते हैं |
तुम उसे दो घंटे से पिटवा रहे हो |
You have been getting him beaten for two hours.
तुम उसे दो घंटे से पिटवा रहे थे |
You had getting him beaten for two hours.
Daily use sentences of Get causative verb with Hindi translation..
हिन्दी में अनुवाद के साथ कारणवाचक क्रिया गेट के दैनिक उपयोग के वाक्य ।।
👇
तुमने यह कहाँ करवाया ?
Where'd you get it done?”
आखरी बार तुमने बाल कब कटवाए थे ?
When was the last time you got a haircut?
Get causative verb के use को सीखकर अपनी English improve करने के लिए आप ऊपर दिए sentences को बोलने की सम्यक् अभ्यास करें |
________________________________________
पूर्वकालिक क्रिया (Absolutive Verb)- जिस वाक्य में मुख्य क्रिया से पहले यदि कोई क्रिया हो जाए, तो वह पूर्वकालिक क्रिया कहलाती हैं।
दूसरे शब्दों में- जब कर्ता एक क्रिया समाप्त कर उसी क्षण दूसरी क्रिया में प्रवृत्त होता है तब पहली क्रिया 'पूर्वकालिक' कहलाती है।
जैसे- भगत ने नहाकर पूजा की
ऋचा ने घर पहुँचकर फोन किया।
उपर्युक्त वाक्यों में पूजा की तथा फोन किया मुख्य क्रियाएँ हैं। इनसे पहले नहाकर, पहुँचकर क्रियाएँ हुई हैं।
अतः ये पूर्वकालिक क्रियाएँ हैं।
पूर्वकालिक का शाब्दिक अर्थ है-पहले समय में हुई।
पूर्वकालिक क्रिया मूल धातु में 'कर' अथवा 'करके' लगाकर बनाई जाती हैं; जैसे-
चोर सामान चुराकर भाग गया।
व्यक्ति ने भागकर बस पकड़ी।
छात्र ने पुस्तक से देखकर उत्तर दिया।
मैंने घर पहुँचकर चैन की साँस ली।
Absolutive (verb form)
In Indic linguistics, the term absolutive is sometimes used as a synonym of converb.
Polysemy
The term absolutive is also used for a grammatical case (see absolutive case).
Synonyms
gerund: this term is more widely used, e.g., by Tikkanen (1987).
conjunctive participle
converb
See converb for more synonyms.
Origin
Schlegel (1820) first called the Sanskrit converb an "absolute participle", apparently to contrast it with the Latin and Greek participium conjunctum, which agrees with an argument of the main clause in gender, number and case, while the Sanskrit converb does not show any agreement. The term absolutive originated around the middle of the 19th century in anti-Boppian German-speaking circles (see Tikkanen 1987:37 and Haspelmath 1995:46 for discussion; Franz Bopp used the term gerund).
___________________
निरपेक्ष या पूर्वकालिक (क्रिया रूप)
भारतीय भाषाविज्ञान में, निरपेक्ष शब्द का उपयोग कभी-कभी अभिसरण के पर्याय के रूप में किया जाता है।
अनेक अर्थों का भाव--
निरपेक्ष शब्द का प्रयोग व्याकरणिक मामले (निरपेक्ष मामले को देखने के लिए) के लिए भी किया जाता है।
इसका समानार्थक शब्द gerund:
यह शब्द अधिक व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है,
उदाहरण।
Tikkanen (1987) द्वारा।
संयुक्त कण (कृदन्त) participle
converb
मूल
श्लेगल के द्वारा(1820) में पहली बार संस्कृत को "पूर्ण रूप से कृदन्त" कहा, जो स्पष्ट रूप से लैटिन और ग्रीक प्रतिभागी कंजंक्टम के साथ इसके लिए विपरीत मत है, जो लिंग, संख्या और मामले में मुख्य खण्ड के एक तर्क से सहमत है।
जबकि संस्कृत अभिसरण नहीं दिखाता है।
अर्थात् कोई भी समझौता।
यह शब्द 19 वीं शताब्दी के मध्य में एण्टी-बोपपियन जर्मन-भाषी हलकों के बीच में उत्पन्न हुआ .
1. Gerund शब्द क्रिया-रूप दिखते हैं।
एक अस (ing )पूर्व कालिक क्रिया की तरह दिखती है लेकिन एक पूर्ण क्रिया की तरह नहीं होती है।
निम्नलिखित वाक्यों में, क्रिया को क्रिया के अलावा किसी अन्य रूपों में भी उसका उपयोग किया जाता
एल कैपिटन पर चढ़ना सवाल से बाहर था।
(संज्ञा और वाक्य का विषय)
तालियों की गड़गड़ाहट से उसके पांव फूल गए।
(विशेषण)
मैं जमे हुए मटर को तुच्छ समझता हूं।
(विशेषण)
उन्होंने कृषि विज्ञान का अध्ययन करने का इरादा किया।
(संज्ञा और प्रत्यक्ष वस्तु)।
क्रिया के तीन प्रकार हैं:
1-Gerunds (-ing रूपों जो संज्ञा के रूप में कार्य करते हैं)
प्रतिभागी (वर्तमान या पूर्व कृदन्त क्रिया क्रिया विशेषण के रूप में कार्य करते हैं)
2-इनफ़िनिटिव (क्रिया के मूल रूप से पहले, यह एक संज्ञा, विशेषण या असतत के रूप में कार्य कर सकता है)
जेरण्ड (Gerund) वाक्यांश संज्ञा हैं।
एक जेरुंड एक क्रियात्मक संज्ञा है जो वास्तव में संज्ञा के रूप में कार्य करती है।
किसी वाक्य के विधेय (क्रिया के भाग) में प्रयुक्त होने वाली कोई भी क्रिया एक सहायक क्रिया के साथ होनी चाहिए जैसे कि, है, या है; एक जेरण्ड Gerund में इस सहायक की कमी है।
नतीजतन, एक जेरण्ड क्रिया के रूप में कभी भी कार्य नहीं कर सकता है,
लेकिन यह कुछ भी कर सकता है जो एक और संज्ञा कर सकती है।
उदाहरण के लिए, निम्नलिखित जैरण्ड वाक्यांश एक वाक्य का विषय है:
लिटिल योसेमाइट घाटी में बैकपैकिंग अविस्मरणीय थी।
यह एक-शब्द जेरुंड एक क्रिया की प्रत्यक्ष वस्तु है:
हाफ डोम से टकराते हुए टॉम ने रैपलिंग को समझाया।
क्रियाओं को जोड़ने के बाद गेरुंड्स को नामांकित किया जा सकता है (सावधान!
नीचे वाक्य की क्रिया है, ठोकर नहीं थी। साहसिक नहीं था, स्वयं, ठोकर! पसंदीदा साहसिक ठोकर का हमारा कार्य था):
हमारे पसंदीदा साहसिक मेंढक तालाब जंगल में गहरी ठोकर खा रहा था।
निम्नलिखित जेरुंड वाक्यांश एक पूर्वसर्ग की वस्तु है:
हम तैरते हुए झरने पर बह जाने से चिंतित थे।
प्रतिभागी वाक्यांश विशेषण हैं।
सहभागी क्रिया - शब्द या वाक्यांश - विशेषण हैं।
वे वर्तमान participle (-ing) या पिछले participle (-ed या -en) क्रिया रूपों की तरह दिखते हैं।
एक वाक्य के विधेय में प्रयुक्त एक पिछले कृदंत क्रिया को एक सहायक क्रिया के साथ होना चाहिए जैसे कि, है, या है; विशेषण के रूप में कार्य करने वाले प्रतिभागियों या सहभागी वाक्यांशों में इस सहायक की कमी होती है।
निम्नलिखित सहभागी वाक्यांश में संज्ञा भालू का वर्णन है:
घुरघुराना और नोच-खसोट करना, भालू हमारे निलंबित खाद्य बैग के लिए टिपटो पर पहुंच गया।
ऊपर, निलंबित एक पिछले कृदंत एक विशेषण के रूप में कार्य कर रहा है। नीचे, जमे हुए और सहभागी वाक्यांश प्रस्तुत करना:
प्रत्याशा में जमे हुए, हमारी मद्धम सांसें कर्कश ध्वनि कर रही हैं, हमने भालू को पेड़ की ओर रस्सियों से चढ़ते हुए देखा।
प्रत्याशा में जमे हुए हम सर्वनाम को संशोधित करते हैं। दूसरी ओर, कर्कश ध्वनि बनाना सांस को संशोधित करता है। Muffled एक सहभागी विशेषण है जो सांस का वर्णन भी करता है।
विभक्ति वाक्यांश संज्ञा, विशेषण या क्रिया विशेषण हैं
OTHER PHRASES: VERBAL, APPOSITIVE, ABSOLUTE
A phrase is a group of words that lacks a subject, a predicate (verb), or both. The English language is full of them: under his supervision, apple trees in blossom, having completed the soccer season. You are probably familiar with prepositional phrases--they begin with prepositions, end with nouns (or pronouns), and they describe, or modify, a particular word in the sentence: along the Yahi Trail, above Salmon Hole.
(For more, see the TIP Sheet "Prepositions and Prepositional Phrases.") But other kinds of phrases also enrich the English language: verbal, appositive, and absolute phrases.
1. Verbals are verb look-alikes.
A verbal looks like a verb but does not act like a verb. In the following sentences, verbals are used as something other than verbs:
Climbing El Capitan was out of the question. (Noun and subject of the sentence)
The applauding crowd rose to its feet. (Adjective)
I despise frozen peas. (Adjective)
He intends to study agricultural science. (Noun and direct object).
There are three kinds of verbals:
1-Gerunds (-ing forms that function as nouns)
2-Participles (present or past participle verb forms that function as adjectives)
3-Infinitives (the root form of a verb preceded by to;
it can function as a noun, adjective, or adverb)
________________________________________
Gerund phrases are nouns.
A gerund is an -ing verb form that actually functions as a noun. Any -ing verb used in the predicate (part of the verb) of a sentence must be accompanied by a helper verb such as is, was, or has been;
a gerund lacks this helper.
As a result, a gerund can never function as a verb, but it can do anything another noun can do. For example, the following gerund phrase is the subject of a sentence:
Backpacking in Little Yosemite Valley was unforgettable.
This one-word gerund is the direct object of an action verb:
Tom explained rappelling as we clambered up Half Dome.
Gerunds can be predicate nominatives after linking verbs (careful! The verb of the sentence below is was, not was stumbling. The adventure was not, itself, stumbling! The favorite adventure was our act of stumbling.):
Our favorite adventure was stumbling upon Frog Pond deep in the forest.
The following gerund phrase is the object of a preposition:
We worried about being swept away over the waterfall as we swam.
Participial phrases are adjectives.
Participial verbals--words or phrases--are adjectives. They look like present participle (-ing) or past participle
(-ed or -en) verb forms. A past participle verb used in the predicate of a sentence must be accompanied by a helper verb such as has, had, or have; participles or participial phrases functioning as adjectives lack this helper.
The following participial phrase describes the noun bear:
Grunting and snuffling noisily, the bear reached on tiptoe for our suspended food bags.
Above, suspended is a past participle form functioning as an adjective. Below, frozen and making introduce participial phrases:
Frozen in anticipation, our muffled breath making scarcely a sound, we watched the bear ascend the tree toward the ropes.
Frozen in anticipation modifies the pronoun we. Making scarcely a sound, on the other hand, modifies breath. Muffled is a participial adjective also describing breath.
Infinitive phrases are nouns, adjectives, or adverb
__________________________________________
This grammatical message is explained by Yadav Yogesh Kumar "Rohi",
so suggestions for Amendment are invited !
यदि कर्तृ वाच्य की क्रिया हो तो तो मेक (Make ) या Cause लगाया जाता है मेक के बाद to नही लगाते है cause के बाद to लगाते हैं
जैसे 1- उसने प्रभु को रिझाया ( He made the god praise . अथवा He caused the god to praise .
यहाँ द्वित्तीय क्रिया में सदैव 1st form ही आती है
नियम 2- यदि क्रिया कर्म वाच्य की हो तो Get या have का प्रयोग होता है कर्म सजीव living हो तो have और निर्जीव हो तो Get का प्रयोग होता है और हमेशा कर्म वाच्य होने से इन दौनों प्रेरणात्मक क्रियायों के साथ past participle भूत कालिक कृदन्त के रूप में क्रिया 3form आती है ...
जैसे 1- मैने एक पत्र लिखवाया ( l got a letter written .
मैंने हरि से यह पत्र लिखवाऊँगा .
l will get this letter written by Hari.
यहाँ मुख्य क्रिया में written में (3form) है
मैं गाड़ी को तेज दौड़ाऊँगा .
lwill make the van run fast .
यहाँ भी Run lllfom है
1-मैने अपना काम करवा लिया है .
I have got my work done .
2-यह काम मोहन से करवाओ .
Get this work done by Mohan.
Have this work done by mohan.
मैने मोहन से काम करवाया .
I got work done by Mohan.
यहाँ got का प्रयोग मुख्य रूप में भूत काल में है
जबकि डन Done तो तृतीय अवस्था के रूप में गेट और हेव के साथ आता ही है .
_______________________________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें