सोमवार, 31 दिसंबर 2018

समुच्चयबोधक की परिभाषा, भेद और उदाहरण

समुच्चयबोधक  (Conjunction) की परिभाषा,
भेद और उनके उदाहरण
_________________________________________
प्रश्न- Conjunction का अर्थ समुच्चयबोधक होता है।
समुच्चयबोधक क्या होता है ?
उत्तर- जिन शब्दों की वजह से दो या दो से अधिक वाक्य , शब्द , या वाक्यांश जुड़ते हैं उन्हें समुच्चयबोधक कहा जाता है।

जहाँ पर तब , और , वरना , किन्तु , परन्तु , इसीलिए , बल्कि , ताकि , क्योंकि , या , अथवा , एवं , तथा , अन्यथा आदि शब्द जुड़ते हैं वहाँ पर ये ही शब्द  समुच्चयबोधक होते हैं।
इन समुच्चयबोधक शब्दों को योजक
(जोड़ने वाला )भी कहा जाता है। कुछ शब्द जब भेद प्रकट करते हैं तब भी शब्दों और वाक्यांशों को जोड़ते हैं। इसे अव्यय का एक भाग माना जाता है इसी वजह से इसे समुच्चयबोधक अव्यय भी कहा जाता है।
जैसे :-
(i) राम ने खाना खाया और सो गया।
(ii) उसने बहुत समझाया लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं मानी।
(iii) अगर तुम बुलाते तो मैं जरुर आता।
(iv) श्रुति और गुंजन पढ़ रहे हैं।
(v) सीता ने बहुत मेहनत की फिर भी सफल नहीं हुई। (vi) मुझे टेपरिकार्डर या घड़ी चाहिए।
(vii) राम और श्याम आपस में बातें कर रहे हैं।
(viii) क्या हुआ वह धनवान है लेकिन कंजूस है।
__________________________________________
समुच्चय बोधक के भेद :-
1. समानाधिकरण समुच्चयबोधक
Co-ordinator conjunction
2. व्यधिकरण समुच्चयबोधक
Bureaucratic conglomerate
1. समानाधिकरण समुच्चयबोधक :- जो पद या अव्यय मुख्य वाक्यों को जोड़ते हैं उन्हें समानाधिकरण समुच्चयबोधक कहते हैं।
जहाँ पर और , तो आते हैं वहाँ पर समानाधिकरण समुच्चयबोधक होता है। जैसे :-
(i) सुनन्दा खड़ी थी और अलका बैठी थी।
(ii) ऋतेश गायेगा तो ऋतु तबला बजाएगी। समानाधिकरण समुच्चयबोधक के उपभेद :-
__________________________________________

(1) संयोजक समानाधिकरण समुच्चयबोधक
(2) विभाजक समानाधिकरण समुच्चयबोधक
(3) विकल्पसूचक समानाधिकरण समुच्चयबोधक
(4) विरोधदर्शक समानाधिकरण समुच्चयबोधक
(5) परिणामदर्शक समानाधिकरण समुच्चयबोधक
(6) वियोजक समानाधिकरण समुच्चयबोधक (1)संयोजक समानाधिकरण समुच्चयबोधक :- इनसे दो या अधिक वाक्यों को आपस में जोड़ा जाता है। जिन शब्दों से शब्द, वाक्य और वाक्यांश परस्पर जुड़ते हैं उसे संयोजक समानाधिकरण समुच्चयबोधक कहते हैं।

जो समुच्चयबोधक अव्यय दो शब्दों , वाक्यों या वाक्यांशों को इकट्ठा करते हैं उन्हें संयोजक समुच्चयबोधक अव्यय कहते हैं।
जहाँ पर भी , व ,और , तथा , एवं आते हैं वहाँ पर संयोजक समुच्चयबोधक अव्यय होते हैं।

जो अव्यय शब्द , वाक्यों , वाक्यांशों में जोड़ने के अर्थ में आते हैं। जैसे :-
(i) राम और सीता पाठशाला जा रहे हैं।
(ii) रवि , गोविन्द और दास एक ही कक्षा में पढ़ते हैं। (iii) राम और मोहन दोनों मित्र हैं।
(iv) सेब तथा नारंगी फल है।
(v) राम , लक्ष्मण और सीता वन में गये।
(vi) महापुरुष एवं गुरुजन सभी पूजनीय है।
(vii) बिल्ली के पंजे होते हैं और उनमें नख होते हैं।

(2) विभाजक समानाधिकरण समुच्चयबोधक
      Separator coordinate conjunction:- जिन शब्दों से शब्दों , वाक्यों , वाक्यांशों और उपवाक्यों में परस्पर विभाजन प्रकट करते हैं उन्हें विभाजक समानाधिकरण समुच्चयबोधक कहते हैं।
जो अव्यय शब्द शब्द -भेद बताते हुए भी वाक्यों को जोड़ते हैं उसे विभाजक समानाधिकरण समुच्चयबोधक कहते हैं।

जहाँ पर ताकि , या-या , चाहे-चाहे , क्या-क्या , न-न , न कि , नहीं तो , परन्तु , तो , या , चाहे , अथवा , अन्यथा , वा , मगर आते हैं वहाँ पर विभाजक समानाधिकरण समुच्चयबोधक होता है।

जैसे :-
(i) मेहनत से पढाई करो ताकि परीक्षा में सफल हो सको।

(ii) राम तो आया , परन्तु श्याम नहीं आया।

(iii) तुम चलोगे तो मैं चलूँगा।

(iv) क्या स्त्री क्या पुरुष सभी के मन में आनन्द छा रहा था।
(3) विकल्पसूचक समानाधिकरण समुच्चयबोधक :- जिन अव्यय शब्दों से विकल्प का पता चलता है उसे विकल्पसूचक समानाधिकरण समुच्चयबोधक कहते हैं। जहाँ पर या , अथवा , अन्यथा , कि आते हैं वहाँ पर विकल्पसूचक समानाधिकरण समुच्चयबोधक होता है। जैसे :-
(i) तुम काम कर सकते हो या पढाई।
(ii) तुम मेहनत करो अन्यथा असफल हो जाओगे। (iii) मैं जाउँगा अथवा कैलाश जाएगा।

(4) विरोधसूचक समानाधिकरण समुच्चयबोधक :- जिन शब्दों से दो वाक्यों में से पहले की सीमा को सूचित किया जाता है उसे विरोधसूचक समानाधिकरण समुच्चयबोधक कहते हैं। अथार्त जो शब्द परस्पर दो विरोध करने वाले कथनों और उपवाक्यों को जोड़ते है उन्हें विरोधसूचक समानाधिकरण समुच्चयबोधक कहते हैं। जिन अव्यय शब्दों से विरोध का पता चले उसे विरोधवाचक समुच्चयबोधक समानाधिकरण कहते हैं। जहाँ पर वरन , पर , परन्तु , किन्तु , मगर , बल्कि , लेकिन आते हैं वहाँ पर विरोधवाचक समानाधिकरण समुच्चयबोधक होता है।
जैसे :-
(i) श्याम ने उसे रोका था पर वह नहीं रुका।
(ii) सोहन पाठशाला गया था लेकिन पहुँचा नहीं था। (iii) झूठ सच को भगवान जाने पर मेरे मन में एक बात आई है।

(5) परिणामसूचक समानाधिकरण समुच्चयबोधक :-
जो शब्द परस्पर दो उपवाक्यों को जोडकर परिणाम देशाते हैं उन्हें परिणामसूचक समानाधिकरण समुच्चयबोधक कहते हैं।
अथार्त जिन अव्यय शब्दों से परिणाम का पता चले उसे परिणामसूचक समानाधिकरण समुच्चयबोधक कहते हैं। जहाँ पर इसी लिए ,सो , इस कारण , अत: , अतएव , फलत: , परिणाम स्वरूप , इसलिए , फलस्वरूप , अन्यथा , आते हैं ।
वहाँ पर परिणामसूचक समानाधिकरण समुच्चयबोधक कहते हैं। जैसे :-
(i) तुम मेरी सहायता करोगे , इसी लिए मैं आपके पास आया हूँ।
(ii) मैं अंग्रेजी में दुर्बल हूँ , अत: आप मेरी सहायता करें।
(iii) अब रात होने लगी है इसलिए दोनों अपनी -अपनी जगह से उठे।

(6) वियोजक समानाधिकरण समुच्चयबोधक :– जिन अव्यय शब्दों से अपने द्वारा जुड़ने वाले और एक को त्यागने का पता चले उसे वियोजक समानाधिकरण समुच्चयबोधक कहते हैं।

जहाँ पर अथवा , या ,न आते हैं वहाँ पर वियोजक समानाधिकरण समुच्चयबोधक होता है।
जैसे :- (i)मोहन अथवा सोहन ने  उसे मारा  है।
(ii) न तुमने , न तुम्हारे भाई ने मेरी सहायता की।

2. व्यधिकरण समुच्चयबोधक :- जिन शब्दों से किसी वाक्य के प्रधान से आश्रित उपवाक्यों को परस्पर जोड़ते हैं उन्हें व्यधिकरण समुच्चयबोधक कहते हैं। व्यधिकरण समुच्चयबोधक के भेद :-
(1) कारणसूचक व्यधिकरण समुच्चयबोधक
(2) संकेतसूचक व्यधिकरण समुच्चयबोधक
(3) उद्देश्यसूचक व्यधिकरण समुच्चयबोधक
(4) स्वरूपसूचक व्यधिकरण समुच्चयबोधक

(1) कारणसूचक व्यधिकरण समुच्चयबोधक :- जिन शब्दों से प्रारम्भ होने वाले वाक्य पहले वाक्य का समर्थन करते हैं उसे करणवाचक व्यधिकरण समुच्चयबोधक कहते हैं।
अथार्त जिन शब्दों से परस्पर जुड़े दो उपवाक्यों के कार्य का कारण स्पष्ट होता है उसे कारणसूचक व्यधिकरण समुच्चयबोधक कहते हैं।
जिन अव्यय शब्दों से कारण का बोध होता है उसे कारणसूचक व्यधिकरण समुच्चयबोधक कहते हैं।
जहाँ पर क्योंकि , जोकि , इसलिए कि , इस कारण , इस लिए , चूँकि , ताकि , कि आते हैं वहाँ पर कारणसूचक व्यधिकरण समुच्चयबोधक होता है।
जैसे :-
(i) तुम पर कोई भरोसा नहीं करता क्योंकि तुम झूठ बोलते हो।
(ii) वह मुझे पसंद है इस लिए कि वह सुंदर है।
(iii) इस नाटक का अनुवाद मेरा काम नहीं था क्योंकि मैं संस्कृत नहीं जानता।

(2) संकेतसूचक व्यधिकरण समुच्चयबोधक :- जिन शब्दों से पूर्ण वाक्य की घटना से उत्तर वाक्य की घटना का संकेत मिले उसे संकेतसूचक व्यधिकरण समुच्चयबोधक कहते हैं।

अथार्त जिन शब्दों से दो योजक दो उपवाक्यों को जोड़ते हैं उन्हें संकेतसूचक व्यधिकरण समुच्चयबोधक कहते हैं।
जिन अव्यय शब्दों से संकेत के भाव का पता चले उसे संकेतसूचक व्यधिकरण समुच्चयबोधक कहते हैं।
जहाँ पर यदि , तो , तथापि , जा , यद्पि , परन्तु आते हैं वहाँ पर संकेतसूचक व्यधिकरण समुच्चयबोधक होता है। जैसे :-
(i) कुछ बनना है तो स्कूल जाओ।
(ii) अगर उसे काम नहीं होगा तथापि वह आ जाएगा। (iii) जो मैंने तुमको भ्रष्ट न किया तो मेरा नाम मोहनी नहीं।

(3) उद्देश्यवाचक व्यधिकरण समुच्चयबोधक :- जिन शब्दों से दो उपवाक्यों को जोडकर उनका उद्देश्य स्पष्ट किया जाता है उसे उद्देश्यवाचक व्यधिकरण समुच्चयबोधक कहते हैं।
जिन अव्यय शब्दों से उद्देश्य का पता चले उसे उद्देश्यवाचक व्यधिकरण समुच्चयबोधक कहते हैं।

जहाँ पर ताकि , कि , जो , इसलिए कि , जिससे आते हैं वहाँ पर उद्देश्यवाचक व्यधिकरण समुच्चयबोधक होता है। जैसे :-

(i) वह मेरे पास आया था ताकि सहायता मांग सके।

(ii) श्रेष्ठ कार्य करो जिससे माँ-बाप गर्व कर सकें।

(iii) मछुआरा मछली पकड़ने के लिए बहुत मेहनत करता है ताकि उसकी मछली का आच्छा दाम मिले।

(4) स्वरूपवाचक व्यधिकरण समुच्चयबोधक :– जिन शब्दों से मुख्य उपवाक्य का अर्थ स्पष्ट होता है उसे स्वरूपवाचक व्यधिकरण समुच्चयबोधक कहते हैं। जिन अव्यय शब्दों से स्पष्टीकरण आये उसे स्वरूपवाचक व्यधिकरण समुच्चयबोधक कहते हैं।

जहाँ पर जैसे , यानी , कि , अथार्त , मानो आते हैं वहाँ पर स्वरूपवाचक व्यधिकरण समुच्चयबोधक होता है। जैसे :-
(i) वह इस तरह डर रहा है जैसे उसने ही चोरी की हो। (ii) श्री परीक्षित महाराज बोले की भगवन् अब आगे की कथा सुनाऐं !

अब नीचे अंग्रेजी भाषा में समुच्चय शब्द-भेद देखें---👇

समुच्य बोधक -Conjuction:

Conjunction या जिसे हम हिन्दी में सम्मुच्य बोधक अवयव कहते हैं ।
वो अंग्रेज़ी ग्रामर के पार्ट्स ऑफ़ स्पीच
(Parts of Speech) का एक अति महत्वपूर्ण भाग है. इसका काम किसी भी दो या दो से अधिक Words, Clause or Phrase या उनके समूह को जोड़ना होता है.

Example:👇

The book is on the table.
Ramesh and Suresh are two best  friends.
He was a kid yet he was really intelligent.
इसके अलावा कभी-कभी कुछ Conjunction हमेशा समूह में या जोड़ी के साथ उपयोग किये जाते हैं.
इन्हे हम Co-Relatives Conjunction समानाधिकरण समुच्चय बोधक- के नाम से भी जानते हैं.

Example:

Either……or
Neither……nor etc.
कुछ Conjunctions ऐसे भी प्रयोग किये जाते हैं जो Compound हो:

Example:

As well as
As soon as
So as
ये सारे उदहारण Conjunction के प्रकार तो नहीं कहे जा सकते. ऐसा इसलिए क्यूंकि Conjunction को उसके रूप और उपयोग के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है.

कंजंक्शन.  Conjunctions, वह शब्द है जो दो या दो से अधिक शब्दों (Words), शब्द समूहों (Phases), वाक्यांशों (Clauses) या वाक्यों(sentences) को जोड़ता है। जैसे–

Veena and Sweeta went to market.

यहाँ And का प्रयोग Conjunctions के रूप में हुआ है।

Give me tea or coffee.

यहाँ Or का प्रयोग Conjunctions के रूप में हुआ है।

कंजंक्शनConjunctionsके प्रकार:
(i)co-ordinating conjunction
(ii)subordinating conjunction

Co-ordinating conjunction:
Co-ordinating conjunction का शाब्दिक अर्थ है “समान कोटि का ” होता है।
इनका प्रयोग दो समान कोटि शब्दों(Words), शब्द समूहों(Phases), वाक्यांशों(clauses) या वाक्यों(sentences) को जुड़ने के लिए किया जाता है। जैसे–

Anshu is good but her uncle is bad.

The frog lives in water and on land.

यहाँ दो sentences) का प्रयोग
Co-Conjunctions के रूप में हुआ है।

Subordinating conjunction : Subordinating conjunctionका शाब्दिक अर्थ है,” एक दूसरे पर निर्भर रहने वाला” होता है। इनका प्रयोग Subordinate Clause को principal clause से जुड़ने के लिए किया जाता है। जैसे–

Bhavna was found as she came late.

if he comes, I shall go.

I do not know where shw lives.

कुछ समुच्चय बोधक- नीचे दिए गए है,
जिनका प्रयोग शब्दों(Words), शब्द समूहों(Phases), वाक्यांशों(clauses) या वाक्यों (sentences) जुड़ने में किया जाता है:-

As well as

otherwise

or, else

therefore

both….and

so….that

too…..to

because

but

while

since/ for

such….tha

yet

not yet

as far as।

नीचे  हिन्दी अनुवाद 👇

साथ ही साथ

अन्यथा

वरना

इसलिये

दोनों और

ताकि

भी को

इसलिये

परंतु

जबकि

तब से

इस तरह के ... .tha

अभी तक

अभी नहीं

जहाँ तक।

Either……or
Neither……nor etc.
कुछ Conjunctions ऐसे भी प्रयोग किये जाते हैं जो Compound हो:👇

कुछ अव्यय निम्नांकित रूप से हैं ।
या तो यह या वह
न तो …… और न ही आदि।
कुछ अनुमान ऐसे भी प्रयोग किए जाते हैं

संबंधबोधक

मनीषा के पीछे सुधा खड़ी है।
विद्यालय के चारों ओर पेड़ हैं।

– ऐसे अव्यय शब्द जो संज्ञा और सर्वनाम शब्दों के साथ आकर उनका संबंध वाक्य के अन्य शब्दों के साथ प्रकट करते हैं, उन्हें संबंधबोधक कहते हैं।

संबंध-बोधक- अव्यय के भेद

अर्थ के आधार पर
प्रयोग के आधार पर
अर्थ के अनुसार संबंधबोधक के भेद-

स्थानवाचक– के ऊपर, के सामने, के आगे।
कालवाचक – के पहले, के बाद, के पूर्व, के उपरांत, के पश्चात।
दिशावाचक– की ओर, की तरफ।
साधनवाचक– के द्वारा, के सहारे, के बल पर।
विरोधसूचक– के प्रतिकूल, के विरुद्ध, के उल्टा।
समतासूचक– के अनुसार, के सामने, के तुल्य, की तरह, के सदृश।
हेतुवाचक– के अतिरिक्त, के सिवा, के सहित ।
सहचसूचक– के समेत, के साथ, के संग।
विषयवाचक– के विषय में, की बाबत।
संग्रहवाचक– के समेत, तक, भर।

प्रयोग के आधार पर संबंधबोधक अव्यय के भेद-

विभक्ति युक्त संबंधबोधक
विभक्ति रहित संबंधबोधक
विभक्ति युक्त संबंधबोधक–
जैसे- मैं इतनी दूर से अपने भाई के लिए आया हूं।

विभक्ति रहित संबंध-बोधक-

जैसे- महाराणा प्रताप अपनी अंतिम सांस तक देश के लिए संघर्ष करते रहे।

संबंध-बोधक-  अव्यय और  क्रिया विशेषण में अंतर-

क्रियाविशेषण  शब्द क्रिया की विशेषता प्रकट करते हैं।
क्रियाविशेषण शब्द क्रिया से पहले आते हैं।
संबंध-बोधक- शब्द संज्ञा या सर्वनाम के बाद  आते हैं।
संबंध-बोधक- शब्द संज्ञा या सर्वनाम का संबंध वाक्य के अन्य शब्दों से प्रकट करते हैं।
नीरा बाहर बैठी हुई है (क्रिया विशेषण)
विद्यालय के बाहर वृक्ष लगाए जा रहे हैं। (संबंध-बोधक-)

समुच्चयबोधक अव्यय

जो शब्द दो शब्दों, वाक्य के अंशों अथवा उपवाक्य को जोड़ते हैं, उन्हें समुच्चयबोधक कहते हैं। इन्हें योजक भी कहा जाता है।

जैसे- वेदराम और आयुष सहपाठी है।
– तुम्हें सफेद फूल चाहिए या लाल ?
– रचना पड़ रही है किंतु राधा खेल रही।

1. समानाधिकरण समुच्चयबोधक

जिन समुच्चयबोधक शब्दों द्वारा दो समान शब्दों, वाक्य के अंशों और वाक्यों को जोड़ा जाता है, उन्हें समानाधिकरण समुच्चयबोधक कहते हैं।

जैसे- राधा और रेखा सगी बहनें हैं।
आप कविता या कहानी सुनाइए।

2. व्यधिकरण समुच्चय-बोधक

किसी वाक्य के प्रधान और आश्रित उपवाक्यों को जोड़ने वाले शब्दों को ‘व्यधिकरण समुच्चयबोधक’ कहते हैं।

जैसे- समय पर खाना खाया करो, ताकि स्वास्थ्य खराब ना हो।
रचना विद्यालय नहीं गई क्योंकि वह बीमार है।

समानाधिकरण समुच्चय-बोधक के भेद-

संयोजक
विभाजक
विरोध सूचक
परिणाम सूचक

1. संयोजक – और एवं, तथा आदि।
उदाहरण- राम और सीता घर घर पूजे जाते हैं।

2. विभाजक – या, अथवा, अन्यथा आदि।
उदाहरण- श्रीमती अनुराधा अथवा श्री विवेक गणित पढ़ाएंगे।

3. विरोध सूचक – बल्कि, किंतु, परंतु, लेकिन, मगर आदि।
उदाहरण- राम ने बहुत कोशिश की परंतु सफल ना हो सका।

4. परिणाम सूचक – अतः, इसलिए, फलत: अतएव, परिणाम स्वरुप आदि।
उदाहरण- सीला आ गई थी इसलिए मैं आपके पास न आ सकी।

व्यधिकरण समुच्चयबोधक के भेद-

कारण सूचक
संकेत सूचक
उद्देश्य सूचक
स्वरूप सूचक
1. कारण सूचक – ताकि, क्योंकि, कि, चूँकि,. इसलिए आदि।
जैसे- राखी एक अच्छी लड़की है, इसीलिए वह मेरी अच्छी मित्र है।

2. संकेत सूचक – यद्यपि, तथापि, जो- तो, यदि- तो।
जैसे- यद्यपि रूबी एक अच्छी लड़की है तथापि वह मेरी दोस्त नहीं है।

3. उद्देश्य सूचक – ताकि, जिससे, कि,. इसलिए,कि आदि।
जैसे- खूब मन लगाकर पढ़ाई करो ताकि कक्षा में प्रथम आ सको।

4. स्वरूप सूचक – अर्थात, मानो,कि, यानी आदि।
जैसे- लंबोदर अर्थात लंबा है उदर- जिसका

विस्मयादिबोधक अव्यय(Exclamation point)

इन शब्दों के द्वारा विस्मय, भय, हर्ष, क्रोध आदि भाव प्रकट होते हैं, उन्हें विस्मयादिबोधक कहते हैं।

जैसे- दीर्घायु हो! जय हो!
शाबाश ! तुम्हें बधाई हो।
बाप रे बाप! इतना बड़ा सांप!

विस्मयादिबोधक के भेद

विस्मयादि बोधक शब्द निम्नलिखित होते हैं :-
शोक बोधक – हाय, हाय-हाय, हाय राम, हे राम, आह, ओह, उफ़, तौबा-तौबा आदि।
विस्मय बोधक – अरे, ओह, ऐं, हैं, क्या, सच आदि।
भयबोधक – बाप रे, बाप रे बाप आदि।
घृणा बोधक – धत्, धिक्, ओफ़,  छी:, छी:-छी:, थू, आदि।

हर्ष बोधक – वाह, शाबाश, अहा, धन्य आदि।
संबंधबोधक – अरे, हे, हो, अरी, अजी, ए जी, ओजी, ओ, आदि।
स्वीकार बोधक – ठीक, अच्छा, हाँ, आदि।
आशीर्वाद बोधक – जियो, जुग- जुग जियो, जीते रहो, यशस्वी भव, सुखी रहो, दीर्घायु भव, जय हो आदि।

वाक्य में प्रयोग
जैसे- हाय! बेचारे का हाथ टूट गया।
छि: ! चारों ओर कूड़ा बिखरा पड़ा है। ( घृणाबोधक)

निपात Dump /collapse

किसी पद पर बल देने वाले अव्यय निपात कहलाते हैं ।

जैसे- ही, भी, तो,तक केवल, मात्र, भर आदि निपात है।

जैसे- केवल= आप मुझे केवल दस रुपये दे दों।
तक- रोहित को बीस तक गिनना आ गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें