शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018

सर्वनाम के भेद ---


A pronoun is a word that replaces a noun in a sentence.
Pronouns are used so that our language is not cumbersome with the same nouns  being repeated over and over in a paragraph. Some examples of pronouns include I, me, mine, myself, she, her, hers, herself, we, us, ours and ourselves.
एक सर्वनाम एक शब्द है ;जो एक वाक्य में एक संज्ञा के बदले स्थान  घेरता है।
सर्वनाम का उपयोग इस लिए किया जाता है ;
ताकि वह हमारी भाषा को एक समान संज्ञाओं के साथ एक अनुच्छेद में बार-बार दोहराये अर्थात् हमारी भाषा  बोझिल (cumbersome) ,दुष्कर, भारी
अथवा कष्टकर न हो ।
सर्वनामों के कुछ उदाहरणों में मैं, मैं, मेरा, खुद, वह, उसकी, खुद, खुद, हम, हम, हमारा और खुद शामिल हैं।
_________________________________________

Pronoun (सर्वनाम):-  Pronoun is the second part of "parts of speech".
It improve the impact of sentence being delivered often the noun delivered is replaced by a word of another part of Speech.
(वाक्य की अधिक प्रभावशालिता में  अधिक सुधार के लिए संज्ञा की जगह पर किसी दूसरे शब्द को -  शब्द-भेद" ये लेकर वाक्य में लाया जाता है ।
प्राय: 'वह  संज्ञा का स्थान पर होता है ।
अर्थात् सर्वनाम शब्द के भेदों का दूसरा भाग है।
वाक्य के अधिक प्रभवशील बनने के लिए संज्ञा के स्थान पर दूसरे शब्द भेद का अपयोग क्या जाता  है।

Definition:  The word that is used in place of nouns is called Pronoun.
( जो शब्द संज्ञा के स्थान पर  आए हुए हो उन शब्दों को सर्वनाम कहते है ।
Lets take an example and see the difference.आओ एक उदाहरण वें और देखें--- दौनों का अन्तर ।
Take a look below to sentences:
(1) Rahul is absent because Rahul is ill. (राहुल अनुपस्थित है ; क्योंकि राहुल बीमार है।

In first sentence that proper noun 'Rahul' has been repeatedly used, whereas the use of he (pronoun) the second sentence looks better in compare to first sentence. (पहले वाक्य मे बार-बार राहुल उपयोग हो रहा है, दूसरे वाक्य मे राहुल की जगह पर "वह" शब्द उपयोग हो रहा है।
Pronoun is divided into 8 parts
(सर्वनाम के 8 भागों में विभाजित हैं ।

(1) Personal Pronoun. (व्यक्तिवाचक सर्वनाम ) (2) Possessive Pronoun:-
(स्वत्वबोधक अथवा अधिकार बोधक सर्वनाम)
(3) Reflexive Pronoun (निजवाचक सर्वनाम ) (4) Relative Pronoun (संबंधवाचक सर्वनाम ) (5) Demonstrative Pronoun (निश्चयवाचक सर्वनाम)
(6) Indefinite Pronoun (अनिश्चयवाचक सर्वनाम )
(7) Interrogative Pronoun (प्रश्नवाचक सर्वनाम )
(8) Distributive Pronoun (वितरणवाचक सर्वनाम )
विशेष:-
________________________________________
(1) Personal Pronoun (व्यक्तिवाचक सर्वनाम) Words like I, me, he, she, it, they e.t.c
that directly represent the person or thing are called as personal pronoun.

जैसे- शब्द, मैं, मुझको वह (पुल्लिङ्ग ) वह (स्त्रीलिङ्ग) यह, वे e.t.c इत्यदि ।
जो सीधे व्यक्ति या चीज़ का प्रतिनिधित्व करता है उसे व्यक्तिगत सर्वनाम कहा जाता है।
(शब्द जैसे I, me, he, she, it, they आदि सीघे व्यक्ति या वस्तु को दर्शाता है ।
उसे व्यक्तिवाचक सर्वनाम कहते है।
Personal Pronoun Can be classified into three groups: (व्यक्तिवाचक सर्वनाम को तीन समूहो मे बॉटा जा सकता है)
(a) First Person (प्रथम पुस्र्ष) !
(b) Second Person (मध्यम पुस्र्ष)
(c) Third Person (अन्य पुस्र्ष )

(a) First Person (प्रथम पुस्र्ष): -
In this group, the pronoun refer to self like 'I' and 'We' are the pronouns of this group. (इस समूह मे स्वयं बात करने वाले अर्थात् वक्ता को प्रथम पुस्र्ष कहते है )
For Example: I am a boy. मैं एक लड़का हूँ। We are Friends (हम दोस्त हैं )
(b) Second Person (मध्यम पुस्र्ष): In this group, 'you' is the pronoun, that refers to the person who is being talked in this sentence.
(इस समूह मे स्वयं  वक्ता जिससे  बातें करता है अर्थात् --जो श्रोता है वही मध्यम पुस्र्ष होता है ।
For Example: You are beautiful.

( c) Third Person (अन्य पुस्र्ष ): In this group, 'are' is used to refer the third person such as "he, she, it, they, we" are used. (इस समूह मे स्वयं जिसके बारे मे चर्चा की जा रही है उसे अन्य पुस्र्ष कहते है।
For Example: They are children. (वे बच्चे हैं।)
It is a book. (यह एक किताब है )
( 2) Possessive Pronoun (स्वत्व (अघिकार) बोधक सर्वनाम) :-
The pronoun which shows the possession or ownership is called possessive pronoun.
(वैसा सर्वनाम जिसमे स्वयं के भाव का बोध हो उसे कहते है ) like my, mine, hers, yours e.t.c
-💭 This is my house. (यह मेरा घर है। )
This is my book. (यह मेरी किताब है।
(3) Reflexive  Pronoun.
(निजवाचक सर्वनाम) प्रतिबिम्ब अथवा परावर्तक  के रूप में यह सर्वनाम नाम स्वयं कर्ता पर आरोपित होकर उसी का बोध कराता है।
(Reflexive  Pronoun.)A reflexive pronoun is the action performed by the subject is on the subject itself.
वैसा सर्वनाम जिसमे निजत्व का बोध हो और अाधिपत्य का अनुभव या एहसास कराता हो उसे निजवाचक सर्वनाम कहते है।
For Example: Yourself,  Myself. I will do it myself. (यह मैं खुद करूंगा )

You have hurt yourself. (तुमने अपने आप को चोट पहुँचाई है । )
वस्तुतः उपर्युक्त रूप में वर्णित दौनों वाक्यों में 
दूसरे वाक्य में  जोरदार सर्वनाम है ।
(6):-(Emphetic pronoun) क्या है ?

ये शब्द या तो जबरदस्त सर्वनाम या निजवाचक सर्वनाम हो सकते हैं ।

यह पृष्ठ उनके उपयोग के बारे में भावनात्मक सर्वनाम के रूप में है।
एम्फाटिक Pronouns का उपयोग
एक जबरदस्त सर्वनाम वाक्य पर जोर देने के लिए वाक्य में एक और संज्ञा (या सर्वनाम) को संदर्भित करता है।
उदाहरण के लिए:
रानी ने पार्टी में भाग लिया।
( रानी इस पर जोर दिया जा रहा है। इसे जबरदस्त सर्वनाम का पूर्ववर्ती कहा जाता है )

जब जोर देने के लिए प्रयोग किया जाता है, तो अपने जैसे शब्द को एक ( Emphatic pronoun) जोरदार सर्वनाम कहा जाता है।
  उदाहरण के लिए
इम्फाटिक सर्वनामों के कुछ और उदाहरण यहां दिए गए हैं:
1-वह खुद ही करेगी।
(जोरदार सर्वनाम खुद पर बल देता है कि वह ऐसा करेगी।
स्काउट्स ने यह भोजन खुद ही पकाया।
(जोरदार सर्वनाम स्वयं जोर देता है कि स्काउट्स ने भोजन पकाया, यानी, उनकी मां ने नहीं।)
मैंने खुद झूठ सुनाई।

(जोरदार सर्वनाम स्वयं जोर देता है कि मैंने झूठ सुनाई।)
नोट: यह हमेशा लोगों के बारे में नहीं है:
बिल्ली ने दरवाजा खोला।
आप यह जांच सकते हैं कि यह इसे हटाकर एक जबरदस्त सर्वनाम है और यह देखकर कि क्या आप उस चीज़ पर जोर देकर एक ही प्रभाव डालते हैं जिसे आप अपनी आवाज़ पर जोर देने की कोशिश कर रहे हैं !

(5) Relative Pronoun (संबंधवाचक सर्वनाम ) Relative pronoun are used to relate two clauses which share a common word. (कुछ ऐसे सर्वनाम जो सबंध का बोध कराता हो उसे संबंधवाचक सर्वनाम कहते है )
For Example: that, who, which etc ।

The man is standing there. That man is my brother (जो आदमी खड़ा है। वो आदमी मेरा भाई है। )
.(5) Demonstrative Pronoun (निश्चयवाचक सर्वनाम) In this type of pronoun, we often use the words such as 'this', 'that'. It indicates the object that we try to describe.
(कुछ ऐसे सर्वनाम जो निश्चितता की भावना का बोध कराता हो उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहते है )
For Example: This (यह) That (वह)
This is my book. (यह मेरी किताब है )
That is your pen. (वह तुम्हारा कलम है।)

(6) Indefinite Pronoun (अनिश्चयवाचक सर्वनाम) :-
The pronouns used in the sentence which do not refer any particular person or object. Pronouns that are used in a general way are called as indefinite pronoun.
>|<
वाक्य में इस्तेमाल किए गए सर्वनाम जो किसी विशेष व्यक्ति या वस्तु को सन्दर्भित नहीं करते हैं। सर्वनाम जो सामान्य तरीके से उपयोग किए जाते हैं उन्हें अनिश्चित वाचक  कहा जाता है।

(वे सर्वनाम जो अनिश्चय की स्थिति का बोध कराता है उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते है ) (Any (कोई) Something (कुछ )
For Example: I need some money
(मुझे कुछ पैसे चाहिए। )
Someone at the door (दरवाजे पर कोई है )
नोट :- जब चाहिए क्रिया से स्वार्थ परक और व्यक्ति गत आवश्यकता की अभिव्यक्ति हो तो वहाँ चाहिए के लिए Should/ Out To आदि सहायक क्रियाओं का प्रयोग नहीं होता है ; इन सहायक क्रियाओं का प्रयोग तो केवल नैतिक कर्तव्यों के बोध के लिए है ।

(7) Interrogative Pronoun (प्रश्नवाचक सर्वनाम) The pronouns that are used for asking questions is known as interrogative pronoun.
(वे  सर्वनाम जिनको प्रश्न पूछने मे उपयोग करते है उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते है )
💐💐💐rogāre rogātur rogāmur rogāminī rogantur
imperfect
rogāre लैटिन क्रिया का अर्थ :- पूछना to ask है ।

मध्यकालीन लैटिन रोगाटोरियस ("पूछताछ"), रोगो Rogo से सम्बद्ध ("मैं पूछता हूं, पूछताछ करता हूं।
अर्थात् जब श्रोता बीच में ही कुछ पूछे तो वहाँ Introgare होता है ।

For Example: Who (कौन) Which (कौन सा ) Where (कहॉ ) What (क्या) etc. Who are you? (आप कौन हैं?)Aap kaun hai? Where are you? (आप कहां हैं? ) Aap kahan hai? What are you doing? (आप क्या कर रहे हैं?) Aap kya kar rhe hai? 8) Distributive Pronoun (वितरणवाचक सर्वनाम) The pronoun which refers to the person or things taken one at a time is called as distributive pronoun. (वैसे सर्वनाम जो एक समय मे एक व्यक्ति या वस्तु का बोध कराता है उसे वितरणवाचक सर्वनाम कहते है ) For Example: Either (या तो) Neither (न तो ) Each (प्रत्येक) Each of these boys deserved a reward (इन लड़को में से प्रत्येक इनाम के हकदार है। ) In larko me se partyek inam ke hakdar hai. We may go either today or tomorrow. (हम आज या तो कल जा सकते है। ) Hum aaj ya to kal ja skte hai. Next Chapter: Exclamatory Sentence

संयुक्त सर्वनाम---

रूस के हिन्दी वैयाकरण डॉ० दीमशित्स ने एक और प्रकार के सर्वनाम का उल्लेख किया है और उसे 'संयुक्त सर्वनाम' कहा है। उन्हीं के शब्दों में, 'संयुक्त सर्वनाम' पृथक श्रेणी के सर्वनाम हैं। सर्वनाम के सब भेदों से इनकी भित्रता इसलिए है, क्योंकि उनमें एक शब्द नहीं, बल्कि एक से अधिक शब्द होते हैं। संयुक्त सर्वनाम स्वतन्त्र रूप से या संज्ञा-शब्दों के साथ भी प्रयुक्त होता है।

इसका उदाहरण कुछ इस प्रकार है- जो कोई, सब कोई, हर कोई, और कोई, कोई और, जो कुछ, सब कुछ, और कुछ, कुछ और, कोई एक, एक कोई, कोई भी, कुछ एक, कुछ भी, कोई-न-कोई, कुछ-न-कुछ, कुछ-कुछ, कोई-कोई इत्यादि।

सर्वनाम के रूपान्तर (लिंग, वचन और कारक)
सर्वनाम का रूपान्तर पुरुष, वचन और कारक की दृष्टि से होता है। इनमें लिंगभेद के कारण रूपान्तर नहीं होता। जैसे-
वह खाता है।
वह खाती है।

संज्ञाओं के समान सर्वनाम के भी दो वचन होते हैं- एकवचन और बहुवचन।
पुरुषवाचक और निश्र्चयवाचक सर्वनाम को छोड़ शेष सर्वनाम विभक्तिरहित बहुवचन में एकवचन के समान रहते हैं।

सर्वनाम में केवल सात कारक होते है। सम्बोधन कारक नहीं होता।
कारकों की विभक्तियाँ लगने से सर्वनामों के रूप में विकृति आ जाती है। जैसे-

मैं- मुझको, मुझे, मुझसे, मेरा; तुम- तुम्हें, तुम्हारा; हम- हमें, हमारा; वह- उसने, उसको उसे, उससे, उसमें, उन्होंने, उनको; यह- इसने, इसे, इससे, इन्होंने, इनको, इन्हें, इनसे; कौन- किसने, किसको, किसे।

सर्वनाम की कारक-रचना (रूप-रचना)
संज्ञा शब्दों की भाँति ही सर्वनाम शब्दों की भी रूप-रचना होती। सर्वनाम शब्दों के प्रयोग के समय जब इनमें कारक चिह्नों का प्रयोग करते हैं, तो इनके रूप में परिवर्तन आ जाता है।
('मैं' उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम)

कारकएकवचनबहुवचन
कर्तामैं, मैंनेहम, हमने
कर्ममुझे, मुझकोहमें, हमको
करणमुझसेहमसे
सम्प्रदानमुझे, मेरे लिएहमें, हमारे लिए
अपादानमुझसेहमसे
सम्बन्धमेरा, मेरे, मेरीहमारा, हमारे, हमारी
अधिकरणमुझमें, मुझपरहममें, हमपर
('तू', 'तुम' मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम)

कारकएकवचनबहुवचन
कर्तातू, तूनेतुम, तुमने, तुमलोगों ने
कर्मतुझको, तुझेतुम्हें, तुमलोगों को
करणतुझसे, तेरे द्वारातुमसे, तुम्हारे से, तुमलोगों से
सम्प्रदानतुझको, तेरे लिए, तुझेतुम्हें, तुम्हारे लिए, तुमलोगों के लिए
अपादानतुझसेतुमसे, तुमलोगों से
सम्बन्धतेरा, तेरी, तेरेतुम्हारा-री, तुमलोगों का-की
अधिकरणतुझमें, तुझपरतुममें, तुमलोगों में-पर

('वह' अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम)

कारकएकवचनबहुवचन
कर्तावह, उसनेवे, उन्होंने
कर्मउसे, उसकोउन्हें, उनको
करणउससे, उसके द्वाराउनसे, उनके द्वारा
सम्प्रदानउसको, उसे, उसके लिएउनको, उन्हें, उनके लिए
अपादानउससेउनसे
सम्बन्धउसका, उसकी, उसकेउनका, उनकी, उनके
अधिकरणउसमें, उसपरउनमें, उनपर
('यह' निश्चयवाचक सर्वनाम)

कारकएकवचनबहुवचन
कर्तायह, इसनेये, इन्होंने
कर्मइसको, इसेये, इनको, इन्हें
करणइससेइनसे
सम्प्रदानइसे, इसकोइन्हें, इनको
अपादानइससेइनसे
सम्बन्धइसका, की, केइनका, की, के
अधिकरणइसमें, इसपरइनमें, इनपर
('आप' आदरसूचक)

कारकएकवचनबहुवचन
कर्ताआपनेआपलोगों ने
कर्मआपकोआपलोगों को
करणआपसेआपलोगों से
सम्प्रदानआपको, के लिएआपलोगों को, के लिए
अपादानआपसेआपलोगों से
सम्बन्धआपका, की, केआपलोगों का, की, के
अधिकरणआप में, परआपलोगों में, पर
('कोई' अनिश्चयवाचक सर्वनाम)

कारकएकवचनबहुवचन
कर्ताकोई, किसनेकिन्हीं ने
कर्मकिसी कोकिन्हीं को
करणकिसी सेकिन्हीं से
सम्प्रदानकिसी को, किसी के लिएकिन्हीं को, किन्हीं के लिए
अपादानकिसी सेकिन्हीं से
सम्बन्धकिसी का, किसी की, किसी केकिन्हीं का, किन्हीं की, किन्हीं के
अधिकरणकिसी में, किसी परकिन्हीं में, किन्हीं पर

('जो' संबंधवाचक सर्वनाम)

कारकएकवचनबहुवचन
कर्ताजो, जिसनेजो, जिन्होंने
कर्मजिसे, जिसकोजिन्हें, जिनको
करणजिससे, जिसके द्वाराजिनसे, जिनके द्वारा
सम्प्रदानजिसको, जिसके लिएजिनको, जिनके लिए
अपादानजिससे (अलग होने)जिनसे (अलग होने)
संबंधजिसका, जिसकी, जिसकेजिनका, जिनकी, जिनके
अधिकरणजिसपर, जिसमेंजिनपर, जिनमें
('कौन' प्रश्नवाचक सर्वनाम)

कारकएकवचनबहुवचन
कर्ताकौन, किसनेकौन, किन्होंने
कर्मकिसे, किसको, किसकेकिन्हें, किनको, किनके
करणकिससे, किसके द्वाराकिनसे, किनके द्वारा
सम्प्रदानकिसके लिए, किसकोकिनके लिए, किनको
अपादानकिससे (अलग होने)किनसे (अलग होने)
संबंधकिसका, किसकी, किसकेकिनका, किनकी, किनके
अधिकरणकिसपर, किसमेंकिनपर, किनमें
सर्वनाम का पद-परिचय
सर्वनाम का पद-परिचय करते समय सर्वनाम, सर्वनाम का भेद, पुरुष, लिंग, वचन, कारक और अन्य पदों से उसका सम्बन्ध बताना पड़ता है।
उदाहरण- वह अपना काम करता है।

इस वाक्य में, 'वह' और 'अपना' सर्वनाम है। इनका पद-परिचय होगा-
वह- पुरुषवाचक सर्वनाम, अन्य पुरुष, पुलिंग, एकवचन, कर्ताकारक, 'करता है' क्रिया का कर्ता।
अपना- निजवाचक सर्वनाम, अन्यपुरुष, पुंलिंग, एकवचन, सम्बन्धकारक, 'काम' संज्ञा का विशेषण।

1 टिप्पणी: