गुरुवार, 13 अगस्त 2020

अनुभव के बोल ..

परिस्थितियाँ नहीं मिटती
     केवल रूप बदलती हैं
 जरूरतें बासूरतें भी उन्हीं राहों पे चलती हैं 

युगों की अथाह  धारा में रोहि 
स्वार्थों के भँवर में शोषण के गोते हैं 

इन्तजार की कतारों में लोग हजारों में होते 
 उम्र ढल जाती हैं और हम बस वहीं खड़े रोते हैं

  भले ही मजबूत रखो अपने इरादे 
मुकम्मिल नहीं फिर भी यहाँ  आधे 

शोषण -शोषक की  रीति ये सदीयों पुरानी है 
  हुक्मरानों का खू़ून तो ख़ून है 
गरीबों का खू़न तो नाली का पानी हैं 

अपनी हालातों के लिए
 गैरों को क्यों दोष दूँ ! 
भगदड़ का मंजर है 
गिरकर भी मैं क्यों न खुद सदूँ

  हवाऐं रूख बदलती हैं 
रसूखों में वही रवानी है 

 इन अन्धे युगों का दौर है
रूढ़ियों की राहें अनजानी है 

 हम चले उन राहों पर 
जिनकी मंजिल न कोई ठिकाना है ?
इस देश की तकदीर को
 फिर कौन बदलने वाला है

तुम ने अपना सब कुछ गँवा कर 
उन्हें आशियाने में पनाह दी 
उन्होंने कब समझा तुमको 
तुम्हें कैसा लगा ? 
जब मजलिसों में बुलाकर उन्होंने 
तुम्हारे सर पे जब पनाह दी ...

परिवर्तन  वक्त का जीवन प्रमाण-पत्र
और यह प्रकृति का विधान है 

कर्म  इस सृष्टि का परिधान है 
और परिवर्तन से समय का ज्ञान है
------------------------------------------------
आस्तिकता और नास्तिकता व्यक्ति की अनुभूतियों की अवस्थाऐं हैं ! 
और यह अनुभूतियाँ ज्ञान का प्रतिबिम्ब है और ज्ञान व्यक्ति की  परिस्थितियाँ  वातावरण और जीवन के अनुभवों पर निर्भर होता है।
प्रारब्ध इन सब का निर्धारक है |

समय , परिस्थिति और  व्यक्ति के मन: स्तर के अनुरूप हिंसा और अहिंसात्मक क्रियाओं का औचित्य है ...

मत भूलिए की युद्ध में क्रोध, साहस को शक्ति के साथ आह्वान करता है !

युद्ध अधिकारों को प्रयत्न पूर्वक प्राप्त करने की प्रक्रिया मात्र भी  है !

शठे शाठ्यम् समाचरेत् की नीति आज की आवश्यकता है !

युद्ध में दया, क्षमा का कोई सैद्धान्तिक औचित्य नहीं ! क्यों बेईमान के साथ बेईमानी और ईमानार के साथ ईमानदारी ही न्याय संगत वा प्राकृतिक  है
 जैसे गणित में सजातीय चिन्ह धनात्मक और विजातीय ऋणात्मक होते हैं
श्रृद्धेय गुरुदेव
 सुमन्त कुमार यादव के श्री चरणों अर्पित 
 ये समसामयिक उद्गार ...
______________________
 यादव योगेश कुमार रोहि


बुधवार, 12 अगस्त 2020

राम राम के अभिवादन का प्रारम्भ

व्रजक्षेत्र के मूर्ख रामभक्त यादवों के लिये

राधा राधा रटत है आक ,ठाक, व कैर |
तुलसिया ये ब्रजभूमि में क्यों राम से बैर ||

अथार्त : व्रज भूमि के पेड़ पौधा भी श्री कृष्ण नाम से गूंज रहा है कृष्ण जाप जप रहें है है तुलसीदास इस भूमि पर राम से क्यों बैर रखा जा रहा है ! फ़िर तो अकबर ने आदेश जारी कर शिष्टाचार में जय श्री कृष्ण की जगह राम राम बोलने का आदेश फरमान जारी कर दिया और जो न बोलें उनसे कठोर दंड का प्रावधान रखा गया तभी से सजा से बचने के लिये यह परंपरा बन गई 

तुलसीदास आमेर राज्य का राजकवि था 

जब अकबर 1556 में दिल्ही का बादशाह बना तो मुग़ल विदेशी होने के उसे देश की जनता गले उतार नही पा रहीं थी जगह जगह विद्रोह हो रहा था इसी वर्ष वर्षा न होने के कारण सुखा पड़ा था पूरा उत्तरभारत अकाल की लपेट में था 
उधर ढूढार के ठिकानेदार कछुआ राजपूत भारमल जो शेरशाह सूरी के समय से #अहीर राजघराना #रेवाड़ी के सीमावर्ती खालसा भूमि को हथियाँकर पृथक राज्य बनाने की ज्वाला में जल रहा था लेकिन कामयाब नही हो रहा था क्योंकि 1561 में वहीं का ही सूजा सरदार ढूंढार अपनी दावेदारी कर रहा था जिसका समर्थन रेवाड़ी राज्य सनसनीवाल के जाट ओर मेवात के मेव कर रहें थे इस पारिवारिक ओर बाहरी समस्याओं से छुटकारा पाने भारमल ने अकबर की नजदीक जाने का घनिष्ठ सबंध बनाने का मन बनाया और उधर अकबर भी जगह जगह विद्रोह ओर अकाल से जूझता परेशान होकर 20 जनवरी 1562 को ढूंढार रास्ते #अजमेर ख्वाजा चिश्ती की दरगाह पर अपने राज्य की सलामती की मन्नत मांगने निकला तो भारमल #चंगताई_खाँ की मदद से #सांगानेर में अकबर से भेंट कर मुग़ल अधीनता स्वीकार ली और अपनी ज्येष्ठ पुत्री से विवाह करने की अभ्यर्थना पेश की | भारमल के इस व्यवहार से #अकबर बहोत खुश हुवा ओर अजमेर से लौटते 6 जनवरी 1562 के दिन भारमल की पुत्री हरखाभाई उर्फ जोधा से #सांभर में विवाह कर लिया | भारमल को इस विवाह सबंध से कई फ़ायदे हुवे एक तो वो मुगलों का समधी बन मुगल परिवार का अंग बन गया ओर अकबर ने उसे आमेर का शाषक राजा बना दिया

आमेर वाले ख़ुद को श्री राम का वंशज समझते थे मानते आए है #आमेर के राजा बने #भारमल ने राजकवि तुलसीदास को कहा हम श्री राम के वंशज है श्री राम पर हमारा इतिहास लिखो तब जाकर #तुलसीदास ने #रामचरितमानस लिखा 

एकबार फिर अकबर पुत्ररत्न की प्राप्ति के लिये अजमेर जा रहा था साथ मे तुलसीदास भी थे रास्ते मे ब्रज मंडल में ठाकोरजी के मंदिरों ओर चारों तरफ श्री कृष्ण के ही जयकारों सुनाई दिये वहा के लोगों को शिष्टाचार में भी जय श्री कृष्ण बोलते सुनाई दिये तब कटाक्ष में तुलसीदास ने ☝️ उपरोक्त दुहा गाया ओर अकबर की मदद से फरमान से शिष्टाचार में जय श्री कृष्ण की जगह राम राम बुलवाना स्थापित किया

बोलो जय श्री कृष्ण 

साभार : रेवाड़ी अहीर राजघराने के
हाल के महाराज Rao Bijender Singh जी

सोमवार, 3 अगस्त 2020

लक्ष्मण ने काटे अयो मुखी के स्तन -----


सवाल यह है कि क्या किसी से विवाह कि याचना करना अपराध है?


किसी स्त्री या पुरुष को किसी दूसरी स्त्री या पुरुष से प्रणय निवेदन करने का अधिकार तो है ही। 

अयोमुखी ने भी प्रणय निवेदन किया, यदि लक्ष्मण को पसन्द नही आया तो वे मना कर देते।


 पर न तो लक्ष्मण ने मना किया और न ही अयोमुखी ने बार-बार जिद की।

 बस जैसे ही अयोमुखी ने लक्ष्मणों को गले लगाना चाहा तो लक्ष्मण ने उसके स्तन तक काट डाले...

.

सूर्पणखा का पति कालकेय जाति का "विधुजिह्वा" था, जिसे एक युद्ध मे रावण ने ही मार दिया था! विधुजिह्वा और सूर्पणखा का एक पुत्र था "श्याम"

श्याम उसी जंगल मे तप कर रहा था, जहाँ राम अपनी कुटिया बनाकर रहते थे।

 एक दिन जब लक्ष्मण वन मे लकड़ी काटने गये तो उन्होने श्याम को वहाँ तप करते देखा! 

लक्ष्मण ने सोचा कि यदि यह राक्षस तप करके शक्ति-प्राप्त कर लेगा तो हमें ही संकट मे डाल देगा!

 यही सोचकर उन्होने वही श्याम का वध कर दिया....
जब सूर्पणखा को यह बात पता चली कि किसी ने उसके बेटे को मार डाला है, और वे लोग पास में ही कुटिया बनाकर रहते हैं।


फिर क्या था... पुत्र का बदला लेने के लिये गुस्से मे पागल होकर सूर्पणखा राम की कुटिया के पास आ गयी
फिर निश्चित ही वहाँ बहस भी हुई होगी, 

और अपने पुत्र की हत्या के बदले मे सूर्पणखा ने राम/लक्ष्मण के सामने खुद से विवाह करने का प्रस्ताव रखा होगा। 



 सूपर्णनखा का नाम सूपर्णनखा नहीं अपितु  दीक्षा था इस  रावण की बहन का नाम  और. स्वरूप (चेहरा ) दोनों को इतिहास के विजेताओं ने बिगाड़ दिया !

क्या आपको किसी लड़की ने प्रेम का निवेदन किया है. लड़की प्रेम का निवेदन नही करती ना कभी इतिहास में किया है.
 दुनिया में भारत ही एक मात्र देश है ।

जहां मिथ्या पूर्व दुराग्रहों से प्रेरित होकर इतिहास लिखा गया है।
 स्त्री पुरुष से प्रेम का निवेदन करती है और पुरुष के इंकार करने पर स्त्री पुरुष पर हमला कर देती है.
एेसा होना विरल व्यवहार की शैली है ।

प्रकृति में भी प्राय: यही देखा जाता है कि नर किसी माद का अनुगमन काम भाव से प्रेरित होकर करता है ।
 जवाब में पुरुष स्त्री की नाक काट देता है !

बलात्कार भी पुरुषों द्वारा देखा और सुना जाता है 
स्त्रीयों द्वारा नहीं परन्तु अपवाद तो सर्वत्र ही होते हैं ।
रामायण की यह तथा विश्वसनीया नहीं हो सकती है ।
कि सूपर्णनखा ने राम से विवाह करना चाहा ।
अथवा प्रेम करना चाहा ।

 असल में पुरुष ने स्त्री से प्रेम का निवेदन किया.
 स्त्री के इंकार करने पर पुरुष ने बदले की भावना में स्त्री की नाक काट कर चेहरा बिगाड़ दिया, ताकि वह किसी और की ना हो सके !

महिलाओं के प्रति -जो यौन हिंसा और अत्याचार है 'वह इनी धार्मिक ग्रन्थों में वर्णित आख्यानकों का ध्वन्सावशेष है ।