गुरुवार, 13 अगस्त 2020
अनुभव के बोल ..
बुधवार, 12 अगस्त 2020
राम राम के अभिवादन का प्रारम्भ
सोमवार, 3 अगस्त 2020
लक्ष्मण ने काटे अयो मुखी के स्तन -----
सवाल यह है कि क्या किसी से विवाह कि याचना करना अपराध है?
किसी स्त्री या पुरुष को किसी दूसरी स्त्री या पुरुष से प्रणय निवेदन करने का अधिकार तो है ही।
अयोमुखी ने भी प्रणय निवेदन किया, यदि लक्ष्मण को पसन्द नही आया तो वे मना कर देते।
पर न तो लक्ष्मण ने मना किया और न ही अयोमुखी ने बार-बार जिद की।
बस जैसे ही अयोमुखी ने लक्ष्मणों को गले लगाना चाहा तो लक्ष्मण ने उसके स्तन तक काट डाले...
.
सूर्पणखा का पति कालकेय जाति का "विधुजिह्वा" था, जिसे एक युद्ध मे रावण ने ही मार दिया था! विधुजिह्वा और सूर्पणखा का एक पुत्र था "श्याम"
श्याम उसी जंगल मे तप कर रहा था, जहाँ राम अपनी कुटिया बनाकर रहते थे।
एक दिन जब लक्ष्मण वन मे लकड़ी काटने गये तो उन्होने श्याम को वहाँ तप करते देखा!
लक्ष्मण ने सोचा कि यदि यह राक्षस तप करके शक्ति-प्राप्त कर लेगा तो हमें ही संकट मे डाल देगा!
यही सोचकर उन्होने वही श्याम का वध कर दिया....
जब सूर्पणखा को यह बात पता चली कि किसी ने उसके बेटे को मार डाला है, और वे लोग पास में ही कुटिया बनाकर रहते हैं।
फिर क्या था... पुत्र का बदला लेने के लिये गुस्से मे पागल होकर सूर्पणखा राम की कुटिया के पास आ गयी
फिर निश्चित ही वहाँ बहस भी हुई होगी,
और अपने पुत्र की हत्या के बदले मे सूर्पणखा ने राम/लक्ष्मण के सामने खुद से विवाह करने का प्रस्ताव रखा होगा।