मझधार में हैं नैया- कन्हैया तू ही उबारे !
___________________________
छूट गये सब हमसे किनारे भँवरों के धारे !
ओ सामरे हम तेरे सहारे  हम तेरे सहारे !
यहाँ स्वार्थों की वेदीपर आहूति विश्वास हैं 
_________________________________
"छूटे अपने सारे सहारे 'झूँठे सब नाते हैं । ओ साँवरे ! हम तुझको बुलाते हैं।
____________
छूटे अपने सारे सहारे' झूँठे सब नाते हैं । छूटे अपने सारे सहारे' झूँठे सब नाते हैं ।
ओ साँवरे ! हम तुझको बुलाते हैं। ओ~ साँवरे! हम तेरे गुण गाते हैं।
छूटे अपने सारे सहारे 'झूँठे सब नाते हैं । छूटे अपने सारे सहारे 'झूँठे सब नाते हैं । ओ साँवरे ! हम तुझको बुलाते हैं। ओ साँवरे ! हम तेरी गुण गाते~ हैं।
_______________________________
दुनियाँ में रिश्ते तोले जाते'  दौलत की तोल में !
ख़ुदगर्ज़ी और मर्जी में घुल जाते हैं कुछ घोल में ।
किस पर हम विश्वास करें इन सन्देहों के झोल में 
चहरों पर चहरे यहाँ चढ़े है ! झूँठेपन हैं बोल में 
झूँठी आशों के पाशों में यहाँ सब फँस जाते हैं।
झूँठी आशों के पाशो में यहाँ सब फँस जाते हैं।
वो वावरे ! कभी निकल नहीं पाते हैं !
ओ~ साँवरे हम तुझको बुलाते हैं ।
____________________________________
दौलत से रिश्तों की बोली ' दुनियाँ के बाजार में 
बिक जाते हैं यहाँ चरित्र भी' चित्रों के हिसार में।
ईमान धर्म के देखे लबादे'  झूँठों और मक्कार में ।
आज शराफत की चादर में 'आफत बेशुमार में।
 पर उपकार भलाई करने से'  हम घबराते हैं।
 पर उपकार भलाई करने से' हम घबराते हैं।
 ओ साँवरे ! हम तेरे गुण गाते हैं।
 ओ~साँवरे ! हम तुझको बुलाते हैं।
छूटे अपने सारे सहारे 'झूँठे सब नाते हैं ।
 छूटे अपने सारे सहारे 'झूँठे सब नाते हैं । 
  ओ साँवरे ! हम तुझको बुलाते हैं।
ओ~ साँवरे! हम तेरे गुण गाते हैं।
ओ~ साँवरे! हम तेरे गुण गाते हैं।
___________________   
तुझको  क्या हाल सुनाऐं 
तू तो सबकुछ जानता ।
धूमिल होगयी अपनी राहें 
और मंजिल है लापता ।।
____
खो गये हम तुझको खोजते                          आकर अब तू ही बता ।
मेरा रहवर तो तू ही है ।
मंजिल का देदे  पता ।।
अपमानों के अश्कों को पीकर 
हम  ग़म खाते हैं।
अपमानों के अश्कों को पीकर 
हम  ग़म खाते है।
ओ साँवरे ! हम तुझको बुलाते हैं।
ओ~ साँवरे! हम तेरे गुण गाते हैं।
ओ~ साँवरे! हम तेरे गुण गाते हैं।
छूटे अपने सारे सहारे 'झूँठे सब नाते हैं ।
ओ साँवरे ! हम तुझको बुलाते हैं।
____________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें