मंगलवार, 15 जनवरी 2019
प्रतिशत -
प्रतिशत (Percentage) शार्ट ट्रिक्स ,प्रमुख सूत्र और परीक्षा उपयोगी प्रश्न (हिंदी में)
7 Comments
Advertisements
प्रतिशत (Percentage), प्रतिशत के निकालने का तरीका[How to find Percentage]:
आजकल प्रतिशत से सम्बन्थित प्रश्न लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूंछे जाते हैं चाहे वह एसएससी, IBPS , RRB , UPSC , CAT , MAT , SSC CGL की परीक्षा हो या कोई भी इंडियन कॉम्पटेटिव परीक्षा हो । अगर आपको प्रतिशत से सम्बन्थित प्रश्न हल करने की ट्रिक्स पता हो तो ये प्रश्न कुछ ही सेकंडों में हल किये जासकते हैं और इस चैप्टर से प्रतिशत से सम्बन्थित प्रश्न लगभग 4 से 5 जरूर आते हैं । नीचे कुछ महत्वपूर्ण सूत्र और प्रश्न दे रहे जिनकी तैयारी परीक्षा से पुर्व करलें ताकि काम समय में ही ज्यादा से ज्यादा प्रश्न हल कर सकें
प्रतिशत: प्रतिशत किसी भिन्न या किसी संख्या के भाग को व्यक्त करने का एक रूप है ।
प्रतिशत को % से निरूपित करते हैं ।
प्रतिशत वह भिन्न है जिसका हर 100 होता है
जैसे : 7/100 को 7 प्रतिशत अथवा 7% कहते हैं
इसी प्रकार 13 % का मतलब 13/100 अर्थात 100 में से 13
प्रतिशत का अर्थ है प्रति सौ या प्रति सैकड़ा ।
(%=1/100) का अर्थ है एक सौ में एक ।
(X% = X/100) का अर्थ है 100 का x वां भाग ।
प्रतिशत को भिन्न में बदलना : किसी प्रतिशत को भिन्न में बदलने के लिए उसे 100 से भाग दिया जाता है
उदाहरण : 25% = 25\100 = 1\4
40% = 40\100= 2\5
भिन्न को प्रतिशत में बदलना : किसी भिन्न को प्रतिशत में बदलने के लिए उसे 100 से गुणा किया जाता है
उदाहरण : (3\5)x100 = 60%
(1\2)x100=50%
1. 17 , 85 का कितना प्रतिशत है ?
2. A की आय B की आय से 120 % अधिक है तो B की आय A से कितने % काम है ?
3. यदि आयातित चीनी पर लगा हुआ शुल्क 20% घाट जाता है तो एक व्यक्ति को इसकी खपत कितने प्रतिशत बढ़ा देनी चाहिए जिससे उसका खर्च पुर्ववत रहे ?
4. यदि चावल के दाम में 25% की वृद्धि हो जाए तो उपभोक्ता का चावल के प्रयोग में कितने कमी कर देनी चाहिए ताकि खर्च पूर्वत रहे ?
5. यदि किसी व्यक्ति के आय में 20% पहले की बढ़ोतरी होती है उसके बाद 10% की कमी आजाती है उसकी आय में कितना अंतर आए गा ?
6. किसी वर्ग की एक भुजा 35 सेमी है इसमें 14% की वृद्धि करने पर क्षेत्रफल में कितने की वृद्धि होगी ?
7. यदि किसी शहर की जनसंख्या 8000 है पहले वर्ष में यह 10% वढती है और दूसरे वर्ष में यह 20% घटती है 2 वर्ष के अंत में इस शहर की जनसंख्या कितनी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें