〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
देश की वर्तमान में सबसे ज्वलन्त समस्यायों पर केन्द्रित
योगेश कुमार रोहि की यह हृदय स्पर्शी काविता प्रस्तुत है !
देश की सांस्कृतिक विकृतियों के निवारण के लिए प्रयास- रत रहने वाले मनीषीयों को 🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
~आज देश में विकट समस्या !
इसका जिम्मेदार है कौन ?
घर में कन्या नहीं सुरक्षित !
फिर भी ये सरकार है मौन !!
क्यों सुन्दरता का नग्न ताण्डव.
क्या बिल्कुल नंगा होना है ?
फिल्मों जो दिखाया जा रहा
हर दृश्य बड़ा घिनौना है !
आज छात्राऐं सनी लियॉन को
अपना आदर्श मान रहीं !
अब वो सादिग़ी और सरलता .
रहा नहीं ईमान कहीं ?
इनकी भावनऐं उमड़ रहीं हैं
जाने इनके अरमानों को !
अपने हुश़्न की समा दिखा कर
झुलसाती ये परव़ानों को !
आज फॉल्ट करने का इरादा !
रोहि लिए फिरते लड़के !
ऋण धन के आवेश मिले तो .
काम की ये ज्वाला भड़के !!
ये लड़के भी
क्या कम हैं किसी से ?
कंघे घिस गये टूटे शीशे ?
बालों की स्टाइल हनी सींघ !
गाल पिचक गये आँखें धँसगयीं
पिछाई सूख कर बनी हींघ !!
सूखे छुआरे से ऩजर आरहे .
और गाल में पान धरा !
फैशन है या ढ़ीला पन है .
कमर से पेण्ट नीचे उतरा !
ब्रह्म चर्य नालीयों में बहता !
पाप छा रहा है सर्वत्र घना !
हर तरफ आज अय्याशी है !
अब सीरीज का दौर बना !!
जिनकी नज़रों में हरकत है !
रोहि उनकी नीयत खोटी है !
यह व्यवहार
विचार की व्याख्या है !
यही व्यक्तित्व कषौटी है ?
नीति धर्म और मर्यादा!
अब जीवन का उद्देश्य नहीं !
जहाँ एकता सदाचारिता .
ये भारत अब वो देश नहीं !
बलात्कार अब जन रीति है !
संयम से जनता रीति है !
स्वाभाविकता का दमन नहीं है
न मन ने इन्द्रियाँ जीती हैं ?
राज नीति में नीति नहीं है
मानों वैश्या की प्रीति है ।
मित्रों कृपया अपनी प्रतिक्रियाएें अवश्य दें ..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें